फाजिल्का में गाय के दूध दुहने को लेकर विवाद:बचाव में आए परिवार के तीन सदस्य घायल, पड़ोसियों ने बचाई जान

फाजिल्का में गाय के दूध दुहने को लेकर विवाद:बचाव में आए परिवार के तीन सदस्य घायल, पड़ोसियों ने बचाई जान

पंजाब के फाजिल्का जिले के नई आबादी इलाके में गाय का दूध दुहने को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि विवाद के बीच बचाव में आए परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं l जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया और उनके द्वारा मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है l दूध बेचने का करते है काम जानकारी देते हुए घायल युवक सलमान ने बताया कि वह नई आबादी इलाके के रहने वाले है और उन्होंने व उनके रिश्तेदारी में परिवारों ने गाय रखी हुई है, जो दूध बेचने का काम करते है l इसी बीच उसके ताया के लड़के व उसके मामा के बीच गाय का दूध दुहने को लेकर विवाद हो गया l वह आपस में झगड़ पड़े l झगड़ा होते देख वह उन्हें छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंचे l तेजधार हथियारों से किया हमला इस दौरान उसके ताया के लड़के के दूसरे पक्ष में और लोग आ गए l जिन्होंने तेजधार हथियारों से धावा बोल दिया l घटना में तीन लोग घायल हुए हैं l जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है l उन्होंने बताया कि झगड़े में उसकी मां व भाई भी घायल हो गए l फिलहाल मामले में उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है l हालांकि डॉक्टर द्वारा सूचना एमएलआर के जरिए पुलिस को दी जा रही है l पंजाब के फाजिल्का जिले के नई आबादी इलाके में गाय का दूध दुहने को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि विवाद के बीच बचाव में आए परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं l जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया और उनके द्वारा मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है l दूध बेचने का करते है काम जानकारी देते हुए घायल युवक सलमान ने बताया कि वह नई आबादी इलाके के रहने वाले है और उन्होंने व उनके रिश्तेदारी में परिवारों ने गाय रखी हुई है, जो दूध बेचने का काम करते है l इसी बीच उसके ताया के लड़के व उसके मामा के बीच गाय का दूध दुहने को लेकर विवाद हो गया l वह आपस में झगड़ पड़े l झगड़ा होते देख वह उन्हें छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंचे l तेजधार हथियारों से किया हमला इस दौरान उसके ताया के लड़के के दूसरे पक्ष में और लोग आ गए l जिन्होंने तेजधार हथियारों से धावा बोल दिया l घटना में तीन लोग घायल हुए हैं l जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है l उन्होंने बताया कि झगड़े में उसकी मां व भाई भी घायल हो गए l फिलहाल मामले में उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है l हालांकि डॉक्टर द्वारा सूचना एमएलआर के जरिए पुलिस को दी जा रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर