पंजाब के फाजिल्का जिले के नई आबादी इलाके में गाय का दूध दुहने को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि विवाद के बीच बचाव में आए परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं l जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया और उनके द्वारा मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है l दूध बेचने का करते है काम जानकारी देते हुए घायल युवक सलमान ने बताया कि वह नई आबादी इलाके के रहने वाले है और उन्होंने व उनके रिश्तेदारी में परिवारों ने गाय रखी हुई है, जो दूध बेचने का काम करते है l इसी बीच उसके ताया के लड़के व उसके मामा के बीच गाय का दूध दुहने को लेकर विवाद हो गया l वह आपस में झगड़ पड़े l झगड़ा होते देख वह उन्हें छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंचे l तेजधार हथियारों से किया हमला इस दौरान उसके ताया के लड़के के दूसरे पक्ष में और लोग आ गए l जिन्होंने तेजधार हथियारों से धावा बोल दिया l घटना में तीन लोग घायल हुए हैं l जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है l उन्होंने बताया कि झगड़े में उसकी मां व भाई भी घायल हो गए l फिलहाल मामले में उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है l हालांकि डॉक्टर द्वारा सूचना एमएलआर के जरिए पुलिस को दी जा रही है l पंजाब के फाजिल्का जिले के नई आबादी इलाके में गाय का दूध दुहने को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि विवाद के बीच बचाव में आए परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं l जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया और उनके द्वारा मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है l दूध बेचने का करते है काम जानकारी देते हुए घायल युवक सलमान ने बताया कि वह नई आबादी इलाके के रहने वाले है और उन्होंने व उनके रिश्तेदारी में परिवारों ने गाय रखी हुई है, जो दूध बेचने का काम करते है l इसी बीच उसके ताया के लड़के व उसके मामा के बीच गाय का दूध दुहने को लेकर विवाद हो गया l वह आपस में झगड़ पड़े l झगड़ा होते देख वह उन्हें छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंचे l तेजधार हथियारों से किया हमला इस दौरान उसके ताया के लड़के के दूसरे पक्ष में और लोग आ गए l जिन्होंने तेजधार हथियारों से धावा बोल दिया l घटना में तीन लोग घायल हुए हैं l जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है l उन्होंने बताया कि झगड़े में उसकी मां व भाई भी घायल हो गए l फिलहाल मामले में उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है l हालांकि डॉक्टर द्वारा सूचना एमएलआर के जरिए पुलिस को दी जा रही है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के 2 युवकों पर कनाडा में बरसाईं गोलियां:1 की मौत, दूसरा घायल, दोनों सगे भाई; 6 महीने पहले गए थे विदेश
पंजाब के 2 युवकों पर कनाडा में बरसाईं गोलियां:1 की मौत, दूसरा घायल, दोनों सगे भाई; 6 महीने पहले गए थे विदेश तरनतारन के गांव नंदपुर में रहने वाले किसान सरबजीत सिंह के कनाडा के ब्रैम्पटन में रहने वाले दो जवान बेटों की कार सवारों ने गोली मार दी। जिनमें एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कनाडा के ब्रैम्पटन में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। किसान सरबजीत सिंह ने बताया कि उनका बड़ा बेटा खुशवंत पाल सिंह कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था और 6 महीने पहले उनका छोटा बेटा प्रितपाल सिंह भी अपने बड़े भाई के पास वहां रहने चला गया था। प्रितपाल सिंह की मौके पर ही मौत शुक्रवार सुबह वहीं रहने वाले उनके दोस्त ने उन्हें फोन कर बताया कि दूसरी कार में सवार दो हमलावरों ने घर के बाहर कार से बर्फ हटा रहे दोनों भाइयों पर गोलियां चला दीं। जिसमें प्रितपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खुशवंत पाल सिंह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान मालिक को फोन करके फिरौती मांगी पिता सरबजीत सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे हैं और दोनों विदेश में रहते थे। उन्होंने बताया कि जिस मकान में वे रह रहे थे वह किराए का था। किसी ने उसके मकान मालिक को फोन करके फिरौती मांगी और मकान मालिक मेरे दोनों बेटों को बताए बिना ही अपने परिवार के साथ कहीं और चला गया। अगर उसने पहले ही उन्हें सूचित कर दिया होता तो शायद उसके दोनों बेटे सतर्क हो जाते और ऐसी घटना नहीं घटती। पीड़ित परिवार ने पंजाब सरकार से मांग की है कि उनके बेटे का शव जल्द से जल्द यहां लाने में उनकी मदद की जाए।
लुधियाना में जज के घर चोरी:पीछे का गेट तोड़कर घुसे चोर, सीपी हाउस से 500 मीटर दूर हुई घटना
लुधियाना में जज के घर चोरी:पीछे का गेट तोड़कर घुसे चोर, सीपी हाउस से 500 मीटर दूर हुई घटना पंजाब के लुधियाना में चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। चोरों ने पुलिस कमिश्नर के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक जज के बंगले को निशाना बनाया। जिस जगह पर यह चोरी हुई, वहां कई प्रशासनिक अधिकारियों और जजों के घर हैं। पॉश इलाकों में चोरी होने से लोग भी काफी डरे हुए हैं। बदमाशों ने बंगले से कीमती सामान चुरा लिया। चोरों ने बंगले के पिछले गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। एसएसए नगर निवासी कुमार सौरव ने थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को वह किसी काम से बंगला नंबर 169 के मेन गेट के अंदर गए थे। उन्होंने देखा कि बंगले का पिछला गेट खुला हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़ दिया था। ये सामान हुआ चोरी बदमाश घर से एलसीडी 43 इंच, 12 लेडीज ब्रांडेड घड़ियां, एक आईफोन 6एस, एक आईफोन आई-7, एक मोबाइल ब्रांड ओप्पो, दो सिलेंडर, दो जोड़ी चांदी के बिछुए, एक जोड़ी चांदी की पायल और घर में इस्तेमाल होने वाले बर्तन चोरी कर ले गए। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। मामले की जांच एएसआई विनोद कुमार कर रहे हैं।
पंजाब राज्य फार्मेसी काउंसिल की चुनाव प्रक्रिया शुरू, 6 चयनित सदस्य लेंगे हिस्सा
पंजाब राज्य फार्मेसी काउंसिल की चुनाव प्रक्रिया शुरू, 6 चयनित सदस्य लेंगे हिस्सा जालंधर | पंजाब राज्य फार्मेसी काउंसिल की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चुनाव प्रक्रिया में 6 चयनित सदस्यों का चुनाव होगा। चितकारा यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ठाकुर सुरजीत सिंह, सरदूलगढ़ से संजीव कुमार, पंजाब फार्मेसी काउंसिल के प्रधान सुशील कुमार बंसल, अमृतसर से सुरेंद्र कुमार शर्मा, जालंधर से तजेंद्र पाल सिंह और रवि शंकर नंदा इस चुनाव प्रक्रिया में अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। इस संबंध में तेजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया में पंजाब के 40000 रजिस्टर्ड सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। 12 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से सदस्यों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है । बाद में 28 अक्टूबर शाम तक जो सदस्य ऑनलाइन माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर काउंसिल के प्रधान का चुनाव करेंगे। चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 5 नवंबर को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। इस काउंसिल में कुल 15 सदस्य होते हैं ।