फाजिल्का में ग्राहक बनकर आए लुटेरे:कैश से भरा बैग लेकर हुए फरार, किरयाना दुकान से खरीदी कापी, मांगी थम्सअप

फाजिल्का में ग्राहक बनकर आए लुटेरे:कैश से भरा बैग लेकर हुए फरार, किरयाना दुकान से खरीदी कापी, मांगी थम्सअप

फाजिल्का में एक किरयाना की दुकान पर ग्राहक बनकर आए लुटेरे हजारों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए l बताया जा रहा है कि स्कूल की कॉपी खरीदने के बहाने आए लुटेरों ने पहले दो कॉपियां खरीदी l फिर थम्सअप मांग दुकानदार का ध्यान भटकाकर पीछे से कैश वाला बैग उठाकर ले गए l मामल की सूचना पुलिस को दी गई है l जानकारी देते हुए निशांत अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता श्यामलाल अग्रवाल गली शरणदास में किरयाना की दुकान चलाते हैं l आज दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए l जिन्होंने आते ही स्कूल की कॉपी मांगी l दो कॉपियां खरीदने के बाद उन्होंने पैसे दिए। जिसके बाद श्याम लाल अग्रवाल ने अपना कैश वाला बैग निकाल उन्हें बकाया वापस पैसे वापस कर दिए। कैश का बैग देखकर मांगी थम्सअप कैश देख उन्होंने पीने के लिए थम्सअप मांगी l जैसे ही दुकानदार थम्सअप लेने के लिए अंदर की तरफ गए तो पीछे से बाइक सवार कैश वाला बैग उठा फरार हो गए l निशांत अग्रवाल का कहना है कि बैग में करीब 15 से 20 हजार की नकदी और 8 से 10 लाख की एफडी के कागजात थे l फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फाजिल्का में एक किरयाना की दुकान पर ग्राहक बनकर आए लुटेरे हजारों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए l बताया जा रहा है कि स्कूल की कॉपी खरीदने के बहाने आए लुटेरों ने पहले दो कॉपियां खरीदी l फिर थम्सअप मांग दुकानदार का ध्यान भटकाकर पीछे से कैश वाला बैग उठाकर ले गए l मामल की सूचना पुलिस को दी गई है l जानकारी देते हुए निशांत अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता श्यामलाल अग्रवाल गली शरणदास में किरयाना की दुकान चलाते हैं l आज दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए l जिन्होंने आते ही स्कूल की कॉपी मांगी l दो कॉपियां खरीदने के बाद उन्होंने पैसे दिए। जिसके बाद श्याम लाल अग्रवाल ने अपना कैश वाला बैग निकाल उन्हें बकाया वापस पैसे वापस कर दिए। कैश का बैग देखकर मांगी थम्सअप कैश देख उन्होंने पीने के लिए थम्सअप मांगी l जैसे ही दुकानदार थम्सअप लेने के लिए अंदर की तरफ गए तो पीछे से बाइक सवार कैश वाला बैग उठा फरार हो गए l निशांत अग्रवाल का कहना है कि बैग में करीब 15 से 20 हजार की नकदी और 8 से 10 लाख की एफडी के कागजात थे l फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर