फाजिल्का में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घायल बाइक सवार को सरकारी अस्पताल लगाया गया l जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। हादसा खूईखेड़ा के नजदीक हुआ। मृतक व्यक्ति के भतीजे राजपाल ने बताया कि उसके चाचा ताराचंद फाजिल्का में खूईखेड़ा के नजदीक सहकारी शुगर मिल में काम करते थे l जो बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे l रास्ते में किसी ट्रक ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी l स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल पहुंचाया l घायल हालत में अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया l फिलहाल उनका पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल में करवाया जा रहा है l परिजनों का कहना है कि आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए l फाजिल्का में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घायल बाइक सवार को सरकारी अस्पताल लगाया गया l जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। हादसा खूईखेड़ा के नजदीक हुआ। मृतक व्यक्ति के भतीजे राजपाल ने बताया कि उसके चाचा ताराचंद फाजिल्का में खूईखेड़ा के नजदीक सहकारी शुगर मिल में काम करते थे l जो बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे l रास्ते में किसी ट्रक ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी l स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल पहुंचाया l घायल हालत में अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया l फिलहाल उनका पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल में करवाया जा रहा है l परिजनों का कहना है कि आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए l पंजाब | दैनिक भास्कर
![फाजिल्का में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:बाइक से घर जाते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर फरार](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/09/7c832c4b-813b-41ed-a3e2-0f63683b39311736423765982_1736424997.jpg)