फाजिल्का जिले में काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने कार्रवाई करते हुए एक युवा तस्कर को गिरफ्तार किया है l जिसके कब्जे से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाए गए 7 पैकेट में बंद करीब साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद हुई है l जिसके खिलाफ स्टेट स्पेशल सेल थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है l पुलिस को देख भागने की कोशिश जानकारी के अनुसार काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की टीम गश्त पर थी कि जब वह गश्त करते हुए लक्खो के बहराम के नजदीक पहुंचे। सामने से बिना नंबर के बाइक पर एक युवक सवार होकर आता दिखाई दिया, जो पुलिस की गाड़ियों को देखकर चौरस्ते पर पीछे ही मुड़ गया है l पुलिस ने शक की बिनाह पर जब उक्त युवक को रोक कर चेक किया, तो उसके बाइक पर रखे हुए बैग में से 7 पैकेट में बंद करीब साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद हुई l पहले से चोरी और तस्करी के चार केस पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा गांव मोहन के उताड़ के रूप में हुई है l जिसके खिलाफ पहले भी हेरोइन और चोरी के करीब चार मुकदमे दर्ज हैं l फिलहाल मामले में आरोपी के खिलाफ स्टेट स्पेशल सेल थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए यह खेप मंगवाई है l इससे पहले भी उसके द्वारा खेप मंगवाई जा चुकी है। मामले की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। फाजिल्का जिले में काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने कार्रवाई करते हुए एक युवा तस्कर को गिरफ्तार किया है l जिसके कब्जे से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाए गए 7 पैकेट में बंद करीब साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद हुई है l जिसके खिलाफ स्टेट स्पेशल सेल थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है l पुलिस को देख भागने की कोशिश जानकारी के अनुसार काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की टीम गश्त पर थी कि जब वह गश्त करते हुए लक्खो के बहराम के नजदीक पहुंचे। सामने से बिना नंबर के बाइक पर एक युवक सवार होकर आता दिखाई दिया, जो पुलिस की गाड़ियों को देखकर चौरस्ते पर पीछे ही मुड़ गया है l पुलिस ने शक की बिनाह पर जब उक्त युवक को रोक कर चेक किया, तो उसके बाइक पर रखे हुए बैग में से 7 पैकेट में बंद करीब साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद हुई l पहले से चोरी और तस्करी के चार केस पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा गांव मोहन के उताड़ के रूप में हुई है l जिसके खिलाफ पहले भी हेरोइन और चोरी के करीब चार मुकदमे दर्ज हैं l फिलहाल मामले में आरोपी के खिलाफ स्टेट स्पेशल सेल थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए यह खेप मंगवाई है l इससे पहले भी उसके द्वारा खेप मंगवाई जा चुकी है। मामले की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
