फाजिल्का में गांव हौज खास में खेत में काम कर रही पत्नी की पति ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति शराब पीने का आदी था। आरोपी पति अपनी बीवी के चरित्र पर शक करने के चलते पहले भी कई बार उससे मारपीट कर चुका है l आज खेत में काम कर रही अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। पहले भी कर चुका है मारपीट मृतक महिला पालोबाई के बेटे गुरमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दो भाई एक बहन हैं l उसका पिता सुखदेव सिंह शराब पीने का आदी है l और अक्सर घर पर झगड़ा करता रहता है l उसकी मां पालोबाई से मारपीट करता रहता था l कई बार घर पर विवाद हुआ l आज सुबह उसकी मां खेत में धान की पनीरी की पटाई कर रही थी l इतने में शराब के नशे में धुत्त उसका पिता सुखदेव सिंह आया और उसने कुल्हाड़ी से पालोबाई की हत्या कर दी l मृतका के बेटे ने अपने अपने पिता के खिलाफ सख्त करने की मांग की है। डीएसपी ने परिजनों से ली जानकारी जानकारी मिलने पर डीएसपी एआर शर्मा भी जलालाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणें से मर्डर की बाबत जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था l जिस वजह उसने इस घटना को अंजाम दिया l फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है l पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है l जिसको पकड़ने लिए टीमों का गठन किया जा रहा है l फाजिल्का में गांव हौज खास में खेत में काम कर रही पत्नी की पति ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति शराब पीने का आदी था। आरोपी पति अपनी बीवी के चरित्र पर शक करने के चलते पहले भी कई बार उससे मारपीट कर चुका है l आज खेत में काम कर रही अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। पहले भी कर चुका है मारपीट मृतक महिला पालोबाई के बेटे गुरमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दो भाई एक बहन हैं l उसका पिता सुखदेव सिंह शराब पीने का आदी है l और अक्सर घर पर झगड़ा करता रहता है l उसकी मां पालोबाई से मारपीट करता रहता था l कई बार घर पर विवाद हुआ l आज सुबह उसकी मां खेत में धान की पनीरी की पटाई कर रही थी l इतने में शराब के नशे में धुत्त उसका पिता सुखदेव सिंह आया और उसने कुल्हाड़ी से पालोबाई की हत्या कर दी l मृतका के बेटे ने अपने अपने पिता के खिलाफ सख्त करने की मांग की है। डीएसपी ने परिजनों से ली जानकारी जानकारी मिलने पर डीएसपी एआर शर्मा भी जलालाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणें से मर्डर की बाबत जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था l जिस वजह उसने इस घटना को अंजाम दिया l फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है l पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है l जिसको पकड़ने लिए टीमों का गठन किया जा रहा है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में बाइकसवारों ने की फायरिंग,VIDEO:गैंगस्टर न्यूटन ने लिखा-ज्यादा हवा में उड़ रहा नवी,मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवाया
लुधियाना में बाइकसवारों ने की फायरिंग,VIDEO:गैंगस्टर न्यूटन ने लिखा-ज्यादा हवा में उड़ रहा नवी,मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवाया पंजाब के लुधियाना से 7 जुलाई रात 11.49 मिनट की वीडियो सामने आई है। वीडियो में बाइक पर सवार तीन युवक एक घर के बाहर गोलियां चलाते दिखे। करीब 27 सेकेंड में बदमाशों ने तीन फायर घर के बाहर किए। बिना किसी डर के बदमाश एक-एक गोली पिस्टल में लोड कर गोलीबारी करते दिखे। इस मामले में बीते देर रात तक पुलिस ने चुप्पी साधी रखी लेकिन गोलियां चलवाने की जिम्मेवारी गैंगस्टर सागर न्यूटन ने ली। अधिकारियों ने साधी चुप्पी सूत्रों मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो थाना दुगरी के इलाके करनेल सिंह नगर, फेस-3 की है लेकिन अभी इस वीडियो की आधिकारिक रूप से किसी अधिकारी ने पुष्टी नहीं की। थाना दुगरी के SHO गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। वीडियो में दिख रही जगह को वह वेरीफाई करवा रहे है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गैंगस्टर सागर न्यूटन की करनेल सिंह के रहने वाले नवी से पुरानी रंजिश है। इस कारण उसने अपने साथियों को भेज कर फायरिंग करवाई है। फिलहाल इस मामले में देर रात तक अधिकारियों ने चुप्पी साधी रखी। वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस बाइक का नंबर ट्रेस करने में जुटी है। इस वारदात के बाद इलाका पुलिस अब एक्टिव मोड पर है। पुलिस गोलियां चलाने वालों की पहचान में जुट गई है। रात करीब साढ़े 9 बजे तक इस मामले संबंधी SHO गुरप्रीत सिंह से जानकारी लेनी चाही लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ। पढ़े गैंगस्टर ने ली फायरिंग की जिम्मेवारी… यह जो कल नवी के घर के बाहर गोलियां चलाई है वह मैने चलवाई है। यह हमारे विरोधियों के साथ मिलकर हवा में उड़ रहा है। अभी गोलियां सिर्फ घर के बाहर चली है यदि ये ना सुधरा तो अगली बार ये ना सुधरा को इसे जान से मारना पड़ेगा। इसने मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवा दिया है। मेरी मेरे परिवार के साथ अब कोई लिंक नहीं है। फेमली को तंग करना बंद करदे अब गेम बदल गई है। जो बात करने है सीधी मेरे से करो। नाजायज लोगों को परेशान करना बंद करो। 13 दिन पहले पुलिस को दे चुका चेतावनी सागर ने 13 दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो में कहा कि पुलिस प्रत्येक का फेक एनकाउंटर बना देती है और कहती है कि पकड़ने गए थे तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। कौन ऐसा पागल है कि 40-40 मुलाजिमों पर 32 बोर की पिस्टल से गोली चलाएगा। मेरी बारी पर भी पुलिस इसी तरह फेक एनकाउंटर तैयार करेगी। फिर भी घबराने की जरूरत नहीं है। हम बहादुर हैं, मरने से नहीं डरते। ये आएं और मुझे मारें। मैं अपनी तरफ से गोली नहीं चलाउंगा। न्यूटन ने कहा था कि पुलिस ने मेरी एंटी पार्टी से 50-50 लाख रुपए खाए हैं। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं केसों पर पैसे खर्च कर सकूं। सरेआम विधायक के रैली में भगोड़े लोग घूमते हैं। ये लोग पैसे और पावर के दम पर घूमते हैं। पुलिस करेगी मेरा एनकाउंटर गैंगस्टर ने कहा था ‘मुझे पता है कि पुलिस मेरा एनकाउंटर करेगी। 307 के केस में मैं खुद मानता हूं कि मुझसे गलती हुई थी। मैंने मारपीट की और महिला पर भी हाथ उठाया। उस केस में इंटेलिजेंस, AGTF की टीम एनकाउंटर करने के लिए 50-60 कर्मचारी बुलेट प्रूफ गन से लैस होकर मेरे फ्लैट पर रेड करने आए। मेरी किस्मत अच्छी थी कि वहां मैं पुलिस को मिला नहीं। नहीं तो पुलिस मुझे मार देती। फ्लैट पर मेरी छोटी बेटी और पत्नी मौजूद थी, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। पत्नी के साथ पुलिस ने क्या व्यवहार किया, इस बारे में पता नहीं।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस का वीडियो वायरल:जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं; शायरी भी सुनाई; जांच में 4 साल पुरानी निकली बात
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस का वीडियो वायरल:जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं; शायरी भी सुनाई; जांच में 4 साल पुरानी निकली बात मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। इस समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जेल के अंदर से तीन मिनट लंबी शायरी सुनाते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दे रहा है। उक्त वीडियो करीब तीन मिनट 23 सेकंड का है। जब दैनिक भास्कर ने उक्त वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि उक्त वीडियो करीब चार साल पुराना है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उक्त वीडियो पंजाब की किसी जेल से बनाया गया है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है। जिसे जेल से बनाया गया था। वीडियो में वह शहीदों को श्रद्धांजलि देते और जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहा है। वीडियो में लॉरेंस बोल रहा है शायरी वीडियो में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा- जय शहीदों की, दीवाली की मेरी तरफ से सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं। जिसके बाद लॉरेंस उक्त वीडियो में कान में हैडफोन्स लगाकर शायरी बोलने लगा। शायरी थी कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजूए कातिल में है। लॉरेंस द्वारा करीब तीन मिनट लंबी शायरी बोली गई। उसने बताया कि ये लाइनें अमर शहीद श्री राम प्रसाद बिसमिल द्वारा लिखी गई थी। तब वह जेल में बंद थे। तब उन्हें फांसी की सजा हो गई थी। उन्होंने अपने खून से ये शायरी लिखी थी। आगे लॉरेंस ने कहा- सभी शहीदों को मेरी तरफ से कोटी कोटी प्रणाम। पूरे हिंदुस्तान के फौजियों को भी प्रणाम और दीवाली की बधाई। पाकिस्तान गैंगस्टर के साथ वायरल हुआ था वीडियो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी के साथ वायरल हुआ ता। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई देते नजर आ रहा था। माफिया शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन मामलों में नामजद है। जेल से 2 इंटरव्यू भी दे चुका लॉरेंस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस जेल के अंदर से भी दो इंटरव्यू दे चुका है। तब पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की थी। जिसमें डीजीपी यादव ने कहा था कि वह इंटरव्यू हमारी जेल में नहीं हुआ। इसके तीन दिन बाद लॉरेंस ने दोबारा एक इंटरव्यू दे दिया। जिससे पंजाब पुलिस द्वारा किए गए दावों पर पानी फेर दिया था। गैंगस्टर लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च की शाम को ब्रॉडकास्ट किया गया था। तब DGP पंजाब ने पहले इंटरव्यू के बाद साफ तौर पर लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब से बाहर होने की बात कही थी। इसके तीन दिन बाद 17 मार्च को फिर दूसरा पार्ट ब्रॉडकास्ट किया गया। जिसमें लॉरेंस ने जेल के अंदर से इंटरव्यू करने का सबूत भी दे दिया। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है। 2 मॉड्यूल भेजकर कराई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या लॉरेंस पर आरोप है कि उसने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई। 29 मई 2022 को मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पता चला कि यह कत्ल लॉरेंस के कहने पर उसके करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कराया। इसके लिए उसने हरियाणा और पंजाब के 6 शूटरों के 2 मॉड्यूल भेजे थे। इनमें से 4 शूटर पकड़े जा चुके हैं जबकि पंजाब के 2 शूटरों का पुलिस ने अटारी में एनकाउंटर कर दिया था। इसको लेकर गोल्डी बराड़ ने टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिए और कहा था कि मूसेवाला ने लॉरेंस के कॉलेज फ्रेंड विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में मदद की थी, इसके बदले में मूसेवाला की हत्या की गई। एक्टर सलमान खान को मरवाने की कर चुका कई कोशिशें लॉरेंस इस वक्त सलमान खान के पीछे पड़ा है। बीते दिनों एनसीपी नेता सिद्दीकी की हत्या भी करवाई गई, जिसमें भी लॉरेंस का हाथ बताया गया है। बाबा सिद्दीकी की सलमान खान के काफी करीबी थे। दरअसल, सलमान पर आरोप है कि 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था। सलमान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी पर भी आरोप लगे थे। बिश्नोई समाज ने तब सलमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। इसी के चलते गैंगस्टर लॉरेंस सलमान खान को मारना चाहता है। वह कोर्ट में पेशी के दौरान इसकी धमकी तक दे चुका है। सलमान खान पर हमले की प्लानिंग में लॉरेंस के कई गुर्गों को दिल्ली और मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मगर फिर भी लॉरेंस अपने गैंगस्टर के गुर्गों को सलमान खान के पीछे लगाए हुए हैं। कुछ दिन पहले ही मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग की जा चुकी है।
जगराओं में 3 बेटियों के पिता की मौत:पैर फिसलने से नीचे गिरा, पसलियों पर गिरा भारी भरकम शीशा, चलाता था टैंपू
जगराओं में 3 बेटियों के पिता की मौत:पैर फिसलने से नीचे गिरा, पसलियों पर गिरा भारी भरकम शीशा, चलाता था टैंपू जगराओं शहर के कोठे खजूरा में पेट्रोल पंप के साथ बनी कालोनी में किराए के घर में रह रहे शेरपुर कलां के 44 वर्षीय व्यकित की हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान बलवीर सिंह के तौर पर हुई है। जो पिछले 15 वर्षो ंसे अपनी ससुराल में रहा रहा था। हादसा देर रात उस समय हुआ जब बलवीर सिंह अपने टैंपू पर एक बड़ा शीशा छोड़ने के लिए आत्म नगर की एक कोठी में गया था। बस स्टैंड चौकी के पुलिस अधिकारी बलराज सिंह के मुताबिक, मृतक बलवीर सिंह खुद ही शीशा कोठी की दूसरी मंजिल पर चढ़ा रहा था। अचानक सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया, जिस कारण वह नीचे आ गिरा। भारी भरकम शीशा उसकी छाती पर आ गिरा, जिससे उसकी पसलियां दब गई। घर का इकलौता सहारा था हादसे के तुरंत बाद परिजन बलबीर सिंह को इलाज के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर देर रात दो बजे उसकी मौत हो गई। रविवार शाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। एएसआई बलराज सिंह नें बताया कि मृतक की पत्नी जसवीर कौर के बयान पर पुलिस नें धारा 174 के तहत कार्रवाई क है। मृतक बलवीर सिंह खुद तीन बेटियों का पिता था। वह परिवार का इकलौता सहारा था। मृतक बलवीर सिंह की मां जैलो बीमारी के कारण बिस्तर पर है।