अबोहर में नहर में मिला व्यक्ति का शव:मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, बांए हाथ पर लिखा है हैप्पी

अबोहर में नहर में मिला व्यक्ति का शव:मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, बांए हाथ पर लिखा है हैप्पी

फाजिल्का जिले के अबोहर क्षेत्र के शेरगढ गांव में लंबी माइनर की टेलों पर आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव खाले में पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची चौकी पदीक सदीक पुलिस ने समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों की मदद से शव को बाहर निकाला और पुलिस ने उसे पहचान के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। नहर में मिला अज्ञात शव जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे यहां के किसानों ने खाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा देख इस बात की सूचना अन्य किसानों के माध्यम से पुलिस को दी। जिस पर एएसआई इकबाल सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों बिटटू नरूला व सोनू ग्रोवर के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया समिति सदस्यों ने बताया कि मृतक की आयु करीब 40 साल है और उसने कोकाकोला कलर की लोअर व लाइनदार टी-शर्ट पहन रखी है। इसके अलावा उसके बाएं बाजू पर हैप्पी लिखा हुआ है। मृतक का शव करीब 2-3 दिन पुराना है, जिसे पुलिस ने पहचान व पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है। फाजिल्का जिले के अबोहर क्षेत्र के शेरगढ गांव में लंबी माइनर की टेलों पर आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव खाले में पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची चौकी पदीक सदीक पुलिस ने समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों की मदद से शव को बाहर निकाला और पुलिस ने उसे पहचान के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। नहर में मिला अज्ञात शव जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे यहां के किसानों ने खाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा देख इस बात की सूचना अन्य किसानों के माध्यम से पुलिस को दी। जिस पर एएसआई इकबाल सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों बिटटू नरूला व सोनू ग्रोवर के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया समिति सदस्यों ने बताया कि मृतक की आयु करीब 40 साल है और उसने कोकाकोला कलर की लोअर व लाइनदार टी-शर्ट पहन रखी है। इसके अलावा उसके बाएं बाजू पर हैप्पी लिखा हुआ है। मृतक का शव करीब 2-3 दिन पुराना है, जिसे पुलिस ने पहचान व पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर