फाजिल्का में पाक नागरिक के शव को दफनाने का विरोध:गांववासियों ने किया हंगामा, तलाश की जा रही वक्फ बोर्ड की जमीन

फाजिल्का में पाक नागरिक के शव को दफनाने का विरोध:गांववासियों ने किया हंगामा, तलाश की जा रही वक्फ बोर्ड की जमीन

पंजाब के फाजिल्का में पाक सीमा पार कर भारत में दाखिल होने पर बीएसएफ जवानों द्वारा की गई फायरिंग में दम तोड़ने वाले पाक घुसपैठिए के शव को दफनाने को लेकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने पाक घुसपैठिए के शव को दफनाने का विरोध किया। गांव पक्के काले वाला में पाक नागरिक को दफनाने नहीं दिया गया l लोगों का कहना है कि यह दूसरे देश का नागरिक है वह उसे अपने गांव में दफनाने नही देंगे l जानकारी देते हुए गांववासियों ने बताया कि पुलिस द्वारा पाक नागरिक को उनके गांव में वक्फ बोर्ड की जगह बताकर वहां दफनाया जा रहा है l पुलिस के मुताबिक सरपंच के हस्ताक्षर करवा उनके द्वारा यहां पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को दफनाया जाना है l लेकिन गांव के लोग यह नहीं करने देंगे l ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान का नागरिक है उसका उनके साथ कोई लेना-देना नहीं है l इसलिए उनके गांव में दूसरे देश के नागरिक को दफनाने नहीं दिया जाएगा l क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को जलालाबाद के गांव पक्के कालेवाला में जब पुलिस दफनाने गई तो लोगों ने विरोध किया है l उसे दफनाने नहीं दिया गया l इसके बाद पाक नागरिक के शव को वापस लाया गया है और अब अबोहर में जगह देखी जा रही है l जहां वक्फ बोर्ड की जगह पर पाक नागरिक के शव को दफनाया जाएगा l पंजाब के फाजिल्का में पाक सीमा पार कर भारत में दाखिल होने पर बीएसएफ जवानों द्वारा की गई फायरिंग में दम तोड़ने वाले पाक घुसपैठिए के शव को दफनाने को लेकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने पाक घुसपैठिए के शव को दफनाने का विरोध किया। गांव पक्के काले वाला में पाक नागरिक को दफनाने नहीं दिया गया l लोगों का कहना है कि यह दूसरे देश का नागरिक है वह उसे अपने गांव में दफनाने नही देंगे l जानकारी देते हुए गांववासियों ने बताया कि पुलिस द्वारा पाक नागरिक को उनके गांव में वक्फ बोर्ड की जगह बताकर वहां दफनाया जा रहा है l पुलिस के मुताबिक सरपंच के हस्ताक्षर करवा उनके द्वारा यहां पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को दफनाया जाना है l लेकिन गांव के लोग यह नहीं करने देंगे l ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान का नागरिक है उसका उनके साथ कोई लेना-देना नहीं है l इसलिए उनके गांव में दूसरे देश के नागरिक को दफनाने नहीं दिया जाएगा l क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को जलालाबाद के गांव पक्के कालेवाला में जब पुलिस दफनाने गई तो लोगों ने विरोध किया है l उसे दफनाने नहीं दिया गया l इसके बाद पाक नागरिक के शव को वापस लाया गया है और अब अबोहर में जगह देखी जा रही है l जहां वक्फ बोर्ड की जगह पर पाक नागरिक के शव को दफनाया जाएगा l   पंजाब | दैनिक भास्कर