थाना कुमकलां के डोगरा नीलो रोड के पास एक सड़क हादसे में 5 साल करण पुत्र मुस्ताक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब करण अपने घर के पास स्थित अमेजॉन स्टोर के पास से सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार एक कार ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। थाना कुमकलां के अधिकारी परमिंदर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद घायल बच्चे को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों की तरफ से अभी तक कोई बयान दर्ज नहीं करवाया गया है। इस वजह से अभी कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। थाना कुमकलां के डोगरा नीलो रोड के पास एक सड़क हादसे में 5 साल करण पुत्र मुस्ताक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब करण अपने घर के पास स्थित अमेजॉन स्टोर के पास से सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार एक कार ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। थाना कुमकलां के अधिकारी परमिंदर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद घायल बच्चे को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों की तरफ से अभी तक कोई बयान दर्ज नहीं करवाया गया है। इस वजह से अभी कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अमृतसर में जीएनडीयू के गार्ड ने स्टूडेंट की पगड़ी उतारी:गलत पार्किंग पर विवाद, धरने पर बैठे, नौकरी से निकालने की मांग
अमृतसर में जीएनडीयू के गार्ड ने स्टूडेंट की पगड़ी उतारी:गलत पार्किंग पर विवाद, धरने पर बैठे, नौकरी से निकालने की मांग अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड और छात्रों के बीच विवाद बढ़ गया है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब फर्स्ट ईयर के दो छात्र नाश्ता करने जा रहे थे। छात्रों की बाइक पार्किंग को लेकर सिक्योरिटी गार्ड से बहस हो गई। छात्र जुझार सिंह के अनुसार, सिक्योरिटी गार्ड ने गलत पार्किंग का आरोप लगाते हुए छात्रों से विवाद किया। इस दौरान गार्ड ने छात्रों के साथ मारपीट की और उनकी पगड़ी भी उतार दी। छात्रावास जाते समय हुई घटना छात्र जसकरण सिंह ने बताया कि रात को छात्रावास जाते समय एक और घटना हुई। एक छात्र की सुरक्षा गार्ड से बहस हो गई। इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने उस छात्र की भी पगड़ी उतार दी। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए। सुरक्षा गार्ड को नौकरी से निकालने की मांग इस घटना के विरोध में छात्र संघ के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्र संबंधित सुरक्षा गार्ड को नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पटियाला में चोरी कर बनाई आलीशान कोठी:पुलिस ने गिरोह समेत पकड़ा, 6 महीने में 100 वारदात, स्विफट कार से लाता था माल
पटियाला में चोरी कर बनाई आलीशान कोठी:पुलिस ने गिरोह समेत पकड़ा, 6 महीने में 100 वारदात, स्विफट कार से लाता था माल राज्य के अलग-अलग जिलों में रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर 100 चोरियां कर आलीशान कोठी तैयार करवा रहा एक आरोपी को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पटियाला में एक महीने से चोरियां करने के बाद यह गिरोह संगरूर निकल गया था, लेकिन वहां पर संगरूर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह का हेड रवि फिरोजपुर के अजीत नगर का रहने वाला है। उसने कालोनी के रहने वाले जगसीर सिंह जग्गा, मनी और कर्मवीर राम उर्फ सोनू को गिरोह में शामिल करने के बाद छह महीने में 100 वारदातें कर डाली। चोरी करने के बाद आरोपी रवि अन्य मेंबरों को छह से सात हजार रुपए कैश देता था और दावा करता था कि इन लोगों को घर बनवाकर देगा। स्विफ्ट कार में करते थे वारदातें रवि कुमार के पास स्विफट कार थी, जिसे चोरी में इस्तेमाल किया जाता था। दुकानों के ताले तोड़ने के बाद यहां से उतना ही सामान चोरी करते थे, जितना स्विफ्ट कार में रख सके। एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल और उनकी टीम ने इस गिरोह से दो स्विफ्ट कार, 70 किलो भारतीय सिक्के, चोरी में यूज होने वाले औजार, नकली नंबर प्लेट्स रिकवर किए हैं। रवि इन चोरी के पैसों से जेल में बंद अपने भाई राजू उर्फ जोनी के नाम पर गोविंद एनक्लेव में आलीशान कोठी तैयार करवा रहा था। आरोपी कर्मवीर 37 साल का पांचवी फेल, जगसीर सिंह 42 साल का अनपढ़ और मनी 25 साल का अनपढ़ है। जिन्होंने पैसों के लालच में रवि का साथ देना शुरू कर दिया था। प्रॉपर्टी सीज के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा डीआईजी ने कहा कि फिरोजपुर में आरोपी रवि की पत्नी व रवि के नाम पर दो बैंक खाते में मिले हैं। रवि के खातों में दो लाख रुपए थे और सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं। रवि व उसके भाई के नाम पर बन रही प्रापर्टी को केस के साथ अटैच करने के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा गया है। इन जिलों में वारदातें की हैआरोपियों ने संगरूर, पटियाला, बठिंडा, बरनाला, मलेरकोटला, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवां शहर, होशियारपुर,कपूरथला,जालंधर में 100 दुकानों में चोरी की वारदात की है। आरोपी रवि के खिलाफ 17 केस, करमवीर के खिलाफ 14, जगसीर के खिलाफ 4 केस दर्ज होने का रिकार्ड मिला है जबकि कर्मवीर आठ केसों में भगौड़ा करार है।

जालंधर में SAD के पूर्व पार्षद के बेटे का अपहरण:फिरौती मांगी, कुछ देर बाद छोड़ा, नकोदर कोर्ट में तैनात होमगार्ड जवान सहित 3 नामजद
जालंधर में SAD के पूर्व पार्षद के बेटे का अपहरण:फिरौती मांगी, कुछ देर बाद छोड़ा, नकोदर कोर्ट में तैनात होमगार्ड जवान सहित 3 नामजद पंजाब के जालंधर में नकोदर से अकादी दल के पूर्व पार्षद के बेटे का अपहरण कर उसके फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। केस में पुलिस ने नकोदर कचहरी में तैनात पंजाब होम गार्ड के जवान सहित तीन लोगों के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। आरोपी पाए गए जालंधर के रहने वाले रोहित गिल (होमगार्ड), साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और जैकब्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 342, 506, 511 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। नकोदर के श्री गुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले भगवान सिंह परूथी ने पुलिस को बताया कि वह नगर निगम नकोदर से अकाली दल के पूर्व पार्षद हैं। परूथी सिविल अस्पताल नकोदर के सामने खालसा डेयरी नाम से दुकान चलाते हैं। बीते शनिवार को उनका बेटा नवजोत सिंह परूथी उर्फ मनी सुबह करीब 10:30 बजे बाबा मुरादशाह रोड पर किसी काम से जाने का बोलकर निकला था आरोपी ने तान सिटी-2 कॉलोनी में बुलाया सुबह करीब 11:10 बजे नवजोत उर्फ मणि के मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल पर कोई अनजान व्यक्ति बोल रहा था। आरोपी ने परूथी से कहा- हमने आपके बेटे को नशा करते हुए पकड़ा है, आप आएं और हमसे मिलें। आरोपी ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। आरोपी ने मिलने के लिए नकोदर की तान सिटी-2 कॉलोनी में बुलाया था। पीड़ित डर गया था, इसलिए वह अपने बड़े बेटे जसप्रीत सिंह के साथ पैसे लेकर निकलने लगा था, इतने में आरोपियों का दोबारा कॉल आ गया। आरोपी ने दोबारा कहा कि आप वहीं रुकिए, मैं अपने दोस्तों को पैसे लेने के लिए भेजता हूं। कुछ देर बाद बिना नंबर प्लेट की डिस्कवर मोटरसाइकिल पर दो युवक आए, जो हमारी गाड़ी से करीब 50 मीटर की दूरी पर रुका, तभी उस व्यक्ति ने मेरे बेटे के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल किया। जिसमें उसने कहा- मेरे दोस्त तुम्हारे पास पहुंच गये हैं। पीड़ित ने कहा- उक्त युवक पैसे गाड़ी में आकर ले जाए, मगर नहीं आए और जालंधर रोड की ओर फरार हो गए। बेटे को आलोवाल गेट पर छोड़कर हुए फरार जिसके बाद परूथी ने अपने बेटे नवजोत सिंह की तलाश शुरू की। शाम करीब 7 बजे वे मेरे लड़के को गांव आलोवाल के गेट पर छोड़ गए। मेरे लड़के ने घबराकर मुझे फोन करके सारी बात बताई। जिसके पास मैं गया और उसे घर ले आया और उसने मुझे बताया कि मुझे बाबा मुरादशाह रोड साउथ अड्डा नकोदर से तीन नजवान स्विफ्ट गाड़ी में गांव मुढ़ में स्थित पेट्रोल पंप पर ले गए थे। परूथी ने बताया कि पार्षद होने के नाते उनकी नकोदर में अच्छी पकड़ है। परूथी के बेटे ने बताया कि उसे रोहित गिल ने अपने साथियों के साथ पकड़ा था। रोहित गिल पंजाब होम गार्ड का जवान है और कचहरी नकोदर में ड्यूटी करता था। रोहित के साथ उसका साथी गुरप्रीत गोपी और जैकब शामिल था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया था।