फाजिल्का में मिला पाकिस्तान से आया ड्रोन:बीएसएफ और पुलिस ने की हेरोइन की बरामद, अंधेरे में पहचान के लिए लगी रेडियम टेप

फाजिल्का में मिला पाकिस्तान से आया ड्रोन:बीएसएफ और पुलिस ने की हेरोइन की बरामद, अंधेरे में पहचान के लिए लगी रेडियम टेप

फाजिल्का जिले के भारत पाकिस्तान सरहदी इलाके में पंजाब पुलिस और बीएसएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजी गई न सिर्फ हेरोइन की खेप को बरामद की है। बल्कि ड्रोन भी बरामद कर लिया है l बरामद हुआ ड्रोन चाइना मेड बताया जा रहा है l फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में तफ्तीश की जा रही है l पुलिस और बीएसएफ ने चलाया अभियान बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरहदी इलाके में लगातार हो रही ड्रोन की मूवमेंट पर बीएसएफ के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है l ऐसे में भारत-पाकिस्तान सरहदी गांव गहलेवाला इलाके में ड्रोन की मूवमेंट का शक हुआ। जिसके बाद बीएसएफ ने पंजाब पुलिस को सूचित कर सांझे तौर पर सर्च ऑपरेशन चलाया l सर्च के दौरान पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन लेकर आया एक ड्रोन बरामद हुआl अंधेरे में पहचान के लिए लगी थी रेडियम टेप हेरोइन के पैकेट पर रेडियम टेप लगाया गया था ताकि भारत की तरफ खेप को लेने आने वाले शख्स को अंधेरे में टेप की रोशनी से खेप को पहचान हो सके l ऐसे में ड्रोन के साथ बांधा गया हेरोइन का पैकेट भी मिला है l जिसे वजन करने पर 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है l फिलहाल मामला पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस द्वारा मामले में तफ्तीश की जा रही है l फाजिल्का जिले के भारत पाकिस्तान सरहदी इलाके में पंजाब पुलिस और बीएसएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजी गई न सिर्फ हेरोइन की खेप को बरामद की है। बल्कि ड्रोन भी बरामद कर लिया है l बरामद हुआ ड्रोन चाइना मेड बताया जा रहा है l फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में तफ्तीश की जा रही है l पुलिस और बीएसएफ ने चलाया अभियान बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरहदी इलाके में लगातार हो रही ड्रोन की मूवमेंट पर बीएसएफ के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है l ऐसे में भारत-पाकिस्तान सरहदी गांव गहलेवाला इलाके में ड्रोन की मूवमेंट का शक हुआ। जिसके बाद बीएसएफ ने पंजाब पुलिस को सूचित कर सांझे तौर पर सर्च ऑपरेशन चलाया l सर्च के दौरान पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन लेकर आया एक ड्रोन बरामद हुआl अंधेरे में पहचान के लिए लगी थी रेडियम टेप हेरोइन के पैकेट पर रेडियम टेप लगाया गया था ताकि भारत की तरफ खेप को लेने आने वाले शख्स को अंधेरे में टेप की रोशनी से खेप को पहचान हो सके l ऐसे में ड्रोन के साथ बांधा गया हेरोइन का पैकेट भी मिला है l जिसे वजन करने पर 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है l फिलहाल मामला पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस द्वारा मामले में तफ्तीश की जा रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर