फाजिल्का में मिली खंडित धार्मिक मूर्तियां:हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, जल में की जाएगी विसर्जित, शराब की बोतलें भी मिली

फाजिल्का में मिली खंडित धार्मिक मूर्तियां:हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, जल में की जाएगी विसर्जित, शराब की बोतलें भी मिली

फाजिल्का अबोहर हाईवे पर एक झोपड़ी से खंडित हुई धार्मिक मूर्तियां मिलने पर हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया l जिसके बाद शिवसेना के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार, पंकज नारंग सहित हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे l जिन्होंने पुलिस की मौजूदगी में इन सभी मूर्तियों को झोपड़ी से बाहर निकालकर खुईखेड़ा ले गए l जहां पर इन्हें जल विसर्जित किया जाएगा l शिवसेना जिलाध्यक्ष उमेश कुमार और पंकज नारंग ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान बाहर के लोग फाजिल्का में गणेश जी की मूर्तियां बनाकर बेचने का काम करते है l महोत्सव बीत जाने के बाद उक्त लोग अपने घरों को लौट गए l लेकिन उनके झोपड़ियों में गणेश जी कई मूर्तियां खंडित पाई गई, जिसको लेकर हिन्दू संगठन में रोष पाया जा रहा है l इसका पता चलते ही वह लोग मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा गणेश जी की सभी मूर्तियां इकट्ठे की गई और एक वाहन के जरिए खुईखेड़ा लेजाकर इन्हें जल विसर्जित किया जाएगा l हालांकि उन्होंने कहा कि जहां मूर्तियां बनाई जा रही थी, वहां पर शराब की बोतलें और चिकन की हड्डियां भी पाई गई है l जिसके चलते रोष में आए हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की l उधर फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ शिमला रानी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल दौरान बनती कार्रवाई की जाएगी l फाजिल्का अबोहर हाईवे पर एक झोपड़ी से खंडित हुई धार्मिक मूर्तियां मिलने पर हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया l जिसके बाद शिवसेना के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार, पंकज नारंग सहित हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे l जिन्होंने पुलिस की मौजूदगी में इन सभी मूर्तियों को झोपड़ी से बाहर निकालकर खुईखेड़ा ले गए l जहां पर इन्हें जल विसर्जित किया जाएगा l शिवसेना जिलाध्यक्ष उमेश कुमार और पंकज नारंग ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान बाहर के लोग फाजिल्का में गणेश जी की मूर्तियां बनाकर बेचने का काम करते है l महोत्सव बीत जाने के बाद उक्त लोग अपने घरों को लौट गए l लेकिन उनके झोपड़ियों में गणेश जी कई मूर्तियां खंडित पाई गई, जिसको लेकर हिन्दू संगठन में रोष पाया जा रहा है l इसका पता चलते ही वह लोग मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा गणेश जी की सभी मूर्तियां इकट्ठे की गई और एक वाहन के जरिए खुईखेड़ा लेजाकर इन्हें जल विसर्जित किया जाएगा l हालांकि उन्होंने कहा कि जहां मूर्तियां बनाई जा रही थी, वहां पर शराब की बोतलें और चिकन की हड्डियां भी पाई गई है l जिसके चलते रोष में आए हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की l उधर फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ शिमला रानी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल दौरान बनती कार्रवाई की जाएगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर