फाजिल्का में मौजम माइनर में हुआ कटाव:कई एकड़ खेत में पानी भरने से फसल खराब, घरों तक पहुंचने का खतरा

फाजिल्का में मौजम माइनर में हुआ कटाव:कई एकड़ खेत में पानी भरने से फसल खराब, घरों तक पहुंचने का खतरा

फाजिल्का जिले की ढाणी इशरदास के नजदीक मौजम माइनर में करीब 100 फुट का कटाव आ गया है l जिसके कारण तेज बहाव से निकला पानी कई एकड़ फसलों में फैल गया है l हालांकि किसानों के आरोप है कि चलती नहर में जेसीबी से सफाई करने के चलते यह हादसा हुआ है l जिसको लेकर उनके द्वारा सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की जा रही है l किसानों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप पीड़ित किसान संदीप कुमार और पवन कुमार ने बताया कि वह ढाणी ईशरदास के रहने वाले है l उनके गांव के पास से गुजरती मौजम माइनर में अचानक कटाव आ गया और तेज बहाव से निकला पानी ने उनकी कई एकड़ फसलों को अपनी चपेट में ले लियाl कई एकड़ फसलें तो ऐसी है, जिनमें बहुत ज्यादा पानी भर गया हैl किसानों ने आरोप लगाया कि चलती नहर में मशीन के जरिए सफाई की जा रही है l जिस वजह से मोघे बंद हो गए और डाफ लगने से नहर टूट गई l उन्होंने बताया कि अब नहर का पानी बंद कर दिया गया है l विभाग के अधिकारियों को समय पर सूचित किया गया था। जिस पर कटाव को बांधने का प्रयास किया जा रहा है l वहीं किसानों ने मांग की है कि जो किसानों का नुकसान हुआ है l उसकी भरपाई की जाए और इन दिनों में की जाने वाली नहर की सफाई बंद की जाए l फाजिल्का जिले की ढाणी इशरदास के नजदीक मौजम माइनर में करीब 100 फुट का कटाव आ गया है l जिसके कारण तेज बहाव से निकला पानी कई एकड़ फसलों में फैल गया है l हालांकि किसानों के आरोप है कि चलती नहर में जेसीबी से सफाई करने के चलते यह हादसा हुआ है l जिसको लेकर उनके द्वारा सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की जा रही है l किसानों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप पीड़ित किसान संदीप कुमार और पवन कुमार ने बताया कि वह ढाणी ईशरदास के रहने वाले है l उनके गांव के पास से गुजरती मौजम माइनर में अचानक कटाव आ गया और तेज बहाव से निकला पानी ने उनकी कई एकड़ फसलों को अपनी चपेट में ले लियाl कई एकड़ फसलें तो ऐसी है, जिनमें बहुत ज्यादा पानी भर गया हैl किसानों ने आरोप लगाया कि चलती नहर में मशीन के जरिए सफाई की जा रही है l जिस वजह से मोघे बंद हो गए और डाफ लगने से नहर टूट गई l उन्होंने बताया कि अब नहर का पानी बंद कर दिया गया है l विभाग के अधिकारियों को समय पर सूचित किया गया था। जिस पर कटाव को बांधने का प्रयास किया जा रहा है l वहीं किसानों ने मांग की है कि जो किसानों का नुकसान हुआ है l उसकी भरपाई की जाए और इन दिनों में की जाने वाली नहर की सफाई बंद की जाए l   पंजाब | दैनिक भास्कर