फाजिल्का में युवक की पिटाई:स्कूटी चोरी कर भाग रहा था, घर में घुसने नहीं देते परिवार वाले, नशे की पूर्ति के लिए चुराई

फाजिल्का में युवक की पिटाई:स्कूटी चोरी कर भाग रहा था, घर में घुसने नहीं देते परिवार वाले, नशे की पूर्ति के लिए चुराई

फाजिल्का के जलालाबाद में स्थानीय लोगों ने स्कूटी चोरी करके भाग रहे युवक को पीछा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। लोगों का कहना है कि एक लाख की स्कूटी है जो उक्त नौजवान द्वारा चोरी कर महज 5 या 10 हजार में बेच दी जाएगी l जिस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए l जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सतराज ने बताया कि जलालाबाद के बाजार में पेस्टीसाइड की दुकान के बाहर एक एक्टिवा खड़ी थी। जिसे आरोपी युवक ने चोरी कर ले गया l जैसे ही मालिक को इसकी भनक लगी तो सभी ने उसका पीछा किया और नए बन रहे मिड्डा अस्पताल के नजदीक लोगों की सहायता से आरोपी को काबू कर लिया गया l जिसे पकड़ वापस पेस्टिसाइड की दुकान लाया गया है और उसकी जमकर पिटाई की गई है l नशे की पूर्ति के लिए चोरी फिलहाल पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर, पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसका नाम बलदेव है जो गांव मूसा का रहने वाला है l उसके पारिवारिक लोग उसे घर में दाखिल नहीं होने दे रहे l जिस वजह से वह परेशान है और नशे का आदी है l नशे की पूर्ति के लिए उसके पास पैसे नहीं थे l जिसके चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया l फाजिल्का के जलालाबाद में स्थानीय लोगों ने स्कूटी चोरी करके भाग रहे युवक को पीछा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। लोगों का कहना है कि एक लाख की स्कूटी है जो उक्त नौजवान द्वारा चोरी कर महज 5 या 10 हजार में बेच दी जाएगी l जिस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए l जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सतराज ने बताया कि जलालाबाद के बाजार में पेस्टीसाइड की दुकान के बाहर एक एक्टिवा खड़ी थी। जिसे आरोपी युवक ने चोरी कर ले गया l जैसे ही मालिक को इसकी भनक लगी तो सभी ने उसका पीछा किया और नए बन रहे मिड्डा अस्पताल के नजदीक लोगों की सहायता से आरोपी को काबू कर लिया गया l जिसे पकड़ वापस पेस्टिसाइड की दुकान लाया गया है और उसकी जमकर पिटाई की गई है l नशे की पूर्ति के लिए चोरी फिलहाल पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर, पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसका नाम बलदेव है जो गांव मूसा का रहने वाला है l उसके पारिवारिक लोग उसे घर में दाखिल नहीं होने दे रहे l जिस वजह से वह परेशान है और नशे का आदी है l नशे की पूर्ति के लिए उसके पास पैसे नहीं थे l जिसके चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया l   पंजाब | दैनिक भास्कर