फाजिल्का में विधायक ने पकड़वाया रिश्वत लेता जेई:ट्रांसफार्मर बदलने पर ले रहा था 7 हजार, अधिकारियों को दी चेतावनी

फाजिल्का में विधायक ने पकड़वाया रिश्वत लेता जेई:ट्रांसफार्मर बदलने पर ले रहा था 7 हजार, अधिकारियों को दी चेतावनी

पंजाब के फाजिल्का में विधायक नरिंदरपाल सवना ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए पीएसपीसीएल के जेई को उन्होंने पकड़वाया है l शिकायतकर्ता उनके पास शिकायत लेकर आया थाl जिसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता को विजिलेंस के पास भेजा था l जेई ने की थी 10 हजार की मांग फाजिल्का के कनाल रेस्ट हाउस में हल्का विधायक नरिंदरपाल सवना ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फाजिल्का के गांव मंडी हजूर सिंह में खराब हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के जेई कुलबीर सिंह द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी l जिसकी शिकायत उन्हें गांव के सज्जन सिंह ने की। विधायक ने उन्हें विजिलेंस के पास भेजाl गांव वाले इकट्ठे करके दे रहे थे पैसे जिस पर गांव के लोगों ने कुछ घरों से पैसे इकट्ठे कर 7000 में सौदा तय कर उसे ₹7000 रिश्वत दी जा रही थीl तभी विजिलेंस ने रेड कर उक्त जेई को रंगे हाथ पकड़ लिया l विधायक का कहना है कि सभी अधिकारी अलर्ट हो जाए l अगर किसी भी अधिकारी के खिलाफ ऐसी शिकायत आएगी तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी l किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा l पंजाब के फाजिल्का में विधायक नरिंदरपाल सवना ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए पीएसपीसीएल के जेई को उन्होंने पकड़वाया है l शिकायतकर्ता उनके पास शिकायत लेकर आया थाl जिसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता को विजिलेंस के पास भेजा था l जेई ने की थी 10 हजार की मांग फाजिल्का के कनाल रेस्ट हाउस में हल्का विधायक नरिंदरपाल सवना ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फाजिल्का के गांव मंडी हजूर सिंह में खराब हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के जेई कुलबीर सिंह द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी l जिसकी शिकायत उन्हें गांव के सज्जन सिंह ने की। विधायक ने उन्हें विजिलेंस के पास भेजाl गांव वाले इकट्ठे करके दे रहे थे पैसे जिस पर गांव के लोगों ने कुछ घरों से पैसे इकट्ठे कर 7000 में सौदा तय कर उसे ₹7000 रिश्वत दी जा रही थीl तभी विजिलेंस ने रेड कर उक्त जेई को रंगे हाथ पकड़ लिया l विधायक का कहना है कि सभी अधिकारी अलर्ट हो जाए l अगर किसी भी अधिकारी के खिलाफ ऐसी शिकायत आएगी तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी l किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा l   पंजाब | दैनिक भास्कर