फाजिल्का में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत:खेत में मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- आरोपियों ने ही करवाया संस्कार

फाजिल्का में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत:खेत में मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- आरोपियों ने ही करवाया संस्कार

फाजिल्का के जलालाबाद के ढाणी मोहरी राम में किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हालांकि, परिजन किसान पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार करने में अगुवाई की थी। इस बात का पता तब चला, जब उक्त लोगों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया। मृतक किसान सुभाष कुमार के बेटे पंकुश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता रात को खेत में सिंचाई करने गए थे। सुबह उनका शव खेत में मिला। हालांकि, उनका आरोप है कि उनके पिता की हत्या की गई है। जल्दबाजी में संस्कार करवाया पंकुष कुमार का कहना है कि परिवार को उन लोगों ने सूचित किया जिन्होंने उनके पिता की हत्या की और वही लोग आगे होकर परिवार में पहुंचे जिन्होंने जल्दबाजी में उसके पिता का अंतिम संस्कार भी करवा दिया l मामला उस वक्त उलझ गया जब परिवार ने खेत में जाकर देखा तो खेत से पानी वाली प्लास्टिक पाइप और एक लकड़ी खून से लथपथ मिलीl इसके बाद खेत के सामने सरपंच के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो आधी रात के समय गांव के वही लोग उनके खेत के आसपास गुजरते हुए नजर आए l इसके बाद सुबह के समय दोनों में से एक व्यक्ति खेत में मृतक व्यक्ति का शव देख फरार होता नजर आ रहा है l आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है कि जैसे ही गांव में लोगों को यह पता लगा है तो उक्त लोग अपने घर से फरार हो गए हैं l जिस पर उनके द्वारा अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है और इस मामले में जांच की मांग की जा रही है lउधर जलालाबाद के डीएसपी ए आर शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है l जिसमें जांच पड़ताल की जा रही है l जांच में जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l फाजिल्का के जलालाबाद के ढाणी मोहरी राम में किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हालांकि, परिजन किसान पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार करने में अगुवाई की थी। इस बात का पता तब चला, जब उक्त लोगों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया। मृतक किसान सुभाष कुमार के बेटे पंकुश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता रात को खेत में सिंचाई करने गए थे। सुबह उनका शव खेत में मिला। हालांकि, उनका आरोप है कि उनके पिता की हत्या की गई है। जल्दबाजी में संस्कार करवाया पंकुष कुमार का कहना है कि परिवार को उन लोगों ने सूचित किया जिन्होंने उनके पिता की हत्या की और वही लोग आगे होकर परिवार में पहुंचे जिन्होंने जल्दबाजी में उसके पिता का अंतिम संस्कार भी करवा दिया l मामला उस वक्त उलझ गया जब परिवार ने खेत में जाकर देखा तो खेत से पानी वाली प्लास्टिक पाइप और एक लकड़ी खून से लथपथ मिलीl इसके बाद खेत के सामने सरपंच के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो आधी रात के समय गांव के वही लोग उनके खेत के आसपास गुजरते हुए नजर आए l इसके बाद सुबह के समय दोनों में से एक व्यक्ति खेत में मृतक व्यक्ति का शव देख फरार होता नजर आ रहा है l आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है कि जैसे ही गांव में लोगों को यह पता लगा है तो उक्त लोग अपने घर से फरार हो गए हैं l जिस पर उनके द्वारा अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है और इस मामले में जांच की मांग की जा रही है lउधर जलालाबाद के डीएसपी ए आर शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है l जिसमें जांच पड़ताल की जा रही है l जांच में जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर