मानसा में कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा गया:जाल बिछाकर विजिलेंस ब्यूरो ने पकड़ा, 2 सरकारी गवाह रहे मौजूद

मानसा में कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा गया:जाल बिछाकर विजिलेंस ब्यूरो ने पकड़ा, 2 सरकारी गवाह रहे मौजूद

मानसा में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने वन विभाग में तैनात एक गार्ड को 2500 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ​​​​​​ विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि कर्मचारी को गुरप्रीत सिंह, निवासी खोखर रोड की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से कहा था कि वह एक मशीनरी ठेला चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है। उसने सड़क किनारे एक लकड़ी का टुकड़ा देखा और उसे अपने ठेले में लाद लिया। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि रास्ते में वन गार्ड ने उसे लकड़ी चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया और कार्रवाई न करने के बदले 5000 रुपए रिश्वत मांगी। शिकायत के अनुसार, 4000 रुपए में सौदा तय हुआ और कर्मचारी ने पहले ही 1400 रुपए की पहली किस्त ले ली थी। अब शेष रकम की मांग कर रहा था। इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। आरोपी वन गार्ड को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की बाकी 1100 रुपए की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है। मानसा में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने वन विभाग में तैनात एक गार्ड को 2500 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ​​​​​​ विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि कर्मचारी को गुरप्रीत सिंह, निवासी खोखर रोड की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से कहा था कि वह एक मशीनरी ठेला चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है। उसने सड़क किनारे एक लकड़ी का टुकड़ा देखा और उसे अपने ठेले में लाद लिया। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि रास्ते में वन गार्ड ने उसे लकड़ी चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया और कार्रवाई न करने के बदले 5000 रुपए रिश्वत मांगी। शिकायत के अनुसार, 4000 रुपए में सौदा तय हुआ और कर्मचारी ने पहले ही 1400 रुपए की पहली किस्त ले ली थी। अब शेष रकम की मांग कर रहा था। इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। आरोपी वन गार्ड को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की बाकी 1100 रुपए की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर