फाजिल्का में हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख मांगे:लड़की ने कॉल कर बुलाया, घर ले गई, कपड़े उताकर बनाई वीडियो

फाजिल्का में हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख मांगे:लड़की ने कॉल कर बुलाया, घर ले गई, कपड़े उताकर बनाई वीडियो

फाजिल्का में लड़की ने पहले युवक को बुलाया फिर अनजान जगह ले जाकर उसके कपड़े उतार कर वीडियो बना ली। इसके बाद युवक से 10 लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने पुलिस कर्मचारी सहित 4 पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि गांव वरियामखेड़ा के रहने वाले रंजीत कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसे पिछले करीब महीने से लड़की का फोन आ रहा है l जो खुद का नाम काजल बताती है l और प्यार भरी बातें करती है l वह घरेलू काम के लिए फाजिल्का शहर आया था कि उन्हें फोन आया कि मैं काजल बोल रही हूं l आप कहां है l जिसे उन्होंने अपना अनाज मंडी का पता बता दिया और कुछ मिनट में वह अपनी स्कूटी पर मलौट रोड अनाज मंडी के गेट पास आई l जहां वह पहुंचे और उसकी एक्टिवा के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी l उक्त लड़की उन्हें डेरा सच्चा सौदा कॉलोनी ले गई l जहां पर उन्होंने अपने नौकर को गाड़ी में बैठा दिया l वह उनके घर चले गए जहां एक कमरे में जहां बेड लगा हुआ था l 10 हजार रुपए और मोबाइल छीना
वह प्यार भरी बातें करने लगी l इतने समय में दो और महिलाएं और नौजवान आ गए l जिन्होंने उनके साथ जबरदस्ती की और उनके कपड़े उतार दिए l वही उक्त लड़की ने भी अपने कपड़े उतार दिए और दोनों की वीडियो बनानी शुरू कर दी l रंजीत ने आरोप लगाए कि नौजवानों ने उन्हें थप्पड़ मारे और उनकी जेब से 10 हजार रुपए और मोबाइल निकाल लिया l इसके बाद उन्होंने उसे ब्लैकमेल किया और 10 लाख रुपए की मांग की और सौदा 3 लाख में तय हो गया l रंजीत ने बताया कि मौके पर एक नौजवान आया जिसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी l जिसने उसे कहा कि उक्त लोग जो कह रहे हैं वैसे करो l नहीं तो तुम्हारी वीडियो वायरल होगी और तुम पर 376 का पर्चा दर्ज होगा l पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मनजीत कौर, जसवंत सिंह, काजल, सुमन सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 308(2), 351(1), 351(3), 127(7), 61(2) और 231 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है और तफ्तीश की जा रही है l फाजिल्का में लड़की ने पहले युवक को बुलाया फिर अनजान जगह ले जाकर उसके कपड़े उतार कर वीडियो बना ली। इसके बाद युवक से 10 लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने पुलिस कर्मचारी सहित 4 पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि गांव वरियामखेड़ा के रहने वाले रंजीत कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसे पिछले करीब महीने से लड़की का फोन आ रहा है l जो खुद का नाम काजल बताती है l और प्यार भरी बातें करती है l वह घरेलू काम के लिए फाजिल्का शहर आया था कि उन्हें फोन आया कि मैं काजल बोल रही हूं l आप कहां है l जिसे उन्होंने अपना अनाज मंडी का पता बता दिया और कुछ मिनट में वह अपनी स्कूटी पर मलौट रोड अनाज मंडी के गेट पास आई l जहां वह पहुंचे और उसकी एक्टिवा के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी l उक्त लड़की उन्हें डेरा सच्चा सौदा कॉलोनी ले गई l जहां पर उन्होंने अपने नौकर को गाड़ी में बैठा दिया l वह उनके घर चले गए जहां एक कमरे में जहां बेड लगा हुआ था l 10 हजार रुपए और मोबाइल छीना
वह प्यार भरी बातें करने लगी l इतने समय में दो और महिलाएं और नौजवान आ गए l जिन्होंने उनके साथ जबरदस्ती की और उनके कपड़े उतार दिए l वही उक्त लड़की ने भी अपने कपड़े उतार दिए और दोनों की वीडियो बनानी शुरू कर दी l रंजीत ने आरोप लगाए कि नौजवानों ने उन्हें थप्पड़ मारे और उनकी जेब से 10 हजार रुपए और मोबाइल निकाल लिया l इसके बाद उन्होंने उसे ब्लैकमेल किया और 10 लाख रुपए की मांग की और सौदा 3 लाख में तय हो गया l रंजीत ने बताया कि मौके पर एक नौजवान आया जिसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी l जिसने उसे कहा कि उक्त लोग जो कह रहे हैं वैसे करो l नहीं तो तुम्हारी वीडियो वायरल होगी और तुम पर 376 का पर्चा दर्ज होगा l पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मनजीत कौर, जसवंत सिंह, काजल, सुमन सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 308(2), 351(1), 351(3), 127(7), 61(2) और 231 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है और तफ्तीश की जा रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर