फाजिल्का में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार:मोस्ट वांटेड भी चढ़ा हत्थे, एक किलो हेरोइन बरामद, बाइक और 2 मोबाइल जब्त

फाजिल्का में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार:मोस्ट वांटेड भी चढ़ा हत्थे, एक किलो हेरोइन बरामद, बाइक और 2 मोबाइल जब्त

फाजिल्का के जलालाबाद में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है l जिसमें हेरोइन तस्करी मामले में मोस्ट वांटेड बलजीत सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है l पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक किलो हेरोइन, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं l जिनके खिलाफ जलालाबाद सिटी थाना में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है l जानकारी देते हुए एसटीएफ के अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग नशीले पदार्थो व अन्य संदिग्धों के संबंध में खाई फेमें की, लक्खो के बहराम और गोलू का मोड़ से होते हुए फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर जब सदर जलालाबाद के नजदीक पहुंचे, तो गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी नशा बेचने की आदि है l जो अभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाहमनी वाला से जलालाबाद हैरोइन बेचने के लिए आ रहे हैं l जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है l इन तस्करों को किया गया गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई दौरान बलविंदर सिंह उर्फ बोहड़ा वासी फत्तूवाला, बलजीत सिंह उर्फ काला, अशोक सिंह उर्फ गोशी वासी मुहार जमशेर को गिरफ्तार किया गया है l जिनसे हेरोइन, बाइक व मोबाइल बरामद हुए हैं l फिलहाल, मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है l पुलिस अधिकारी बलकार सिंह का कहना है कि इन तीनों में से बलजीत सिंह पहले भी पुलिस के लिए वांटेड आरोपी था l जिस पर पहले कई मुकदमे दर्ज हैं l इन तस्करों को किया गया गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई दौरान बलविंदर सिंह उर्फ बोहड़ा वासी फत्तूवाला, बलजीत सिंह उर्फ काला, अशोक सिंह उर्फ गोशी वासी मुहार जमशेर को गिरफ्तार किया गया है l जिनसे हेरोइन, बाइक व मोबाइल बरामद हुए हैं l फिलहाल, मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है l पुलिस अधिकारी बलकार सिंह का कहना है कि इन तीनों में से बलजीत सिंह पहले भी पुलिस के लिए वांटेड आरोपी था l जिस पर पहले कई मुकदमे दर्ज हैं l फाजिल्का के जलालाबाद में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है l जिसमें हेरोइन तस्करी मामले में मोस्ट वांटेड बलजीत सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है l पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक किलो हेरोइन, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं l जिनके खिलाफ जलालाबाद सिटी थाना में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है l जानकारी देते हुए एसटीएफ के अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग नशीले पदार्थो व अन्य संदिग्धों के संबंध में खाई फेमें की, लक्खो के बहराम और गोलू का मोड़ से होते हुए फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर जब सदर जलालाबाद के नजदीक पहुंचे, तो गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी नशा बेचने की आदि है l जो अभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाहमनी वाला से जलालाबाद हैरोइन बेचने के लिए आ रहे हैं l जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है l इन तस्करों को किया गया गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई दौरान बलविंदर सिंह उर्फ बोहड़ा वासी फत्तूवाला, बलजीत सिंह उर्फ काला, अशोक सिंह उर्फ गोशी वासी मुहार जमशेर को गिरफ्तार किया गया है l जिनसे हेरोइन, बाइक व मोबाइल बरामद हुए हैं l फिलहाल, मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है l पुलिस अधिकारी बलकार सिंह का कहना है कि इन तीनों में से बलजीत सिंह पहले भी पुलिस के लिए वांटेड आरोपी था l जिस पर पहले कई मुकदमे दर्ज हैं l इन तस्करों को किया गया गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई दौरान बलविंदर सिंह उर्फ बोहड़ा वासी फत्तूवाला, बलजीत सिंह उर्फ काला, अशोक सिंह उर्फ गोशी वासी मुहार जमशेर को गिरफ्तार किया गया है l जिनसे हेरोइन, बाइक व मोबाइल बरामद हुए हैं l फिलहाल, मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है l पुलिस अधिकारी बलकार सिंह का कहना है कि इन तीनों में से बलजीत सिंह पहले भी पुलिस के लिए वांटेड आरोपी था l जिस पर पहले कई मुकदमे दर्ज हैं l   पंजाब | दैनिक भास्कर