<p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad Robbery News:</strong> फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज पुलिस को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर तीन बदमाशों ने खुलेआम चुनौती दी है. तीन बदमाश तमंचे के बल पर गल्ला व्यापारी से दिन दहाड़े 7 लाख रूपए की लूट करके फरार हो गए. गल्ला व्यापारी अपने घर से मंडी के लिए जा रहा था, तभी घर से कुछ दूरी पर उसके साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राकेश जैन उर्फ गुड्डू जिनकी एमजी फार्म के नाम से नवीन गल्ला मंडी समिति सिरसागंज में गल्ला बारदाने की आड़त है, जोकि रोज की तरह आज भी अपने घर से अपनी स्कूटी से जा रहे थे, तभी घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में ही उन्हें बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और उनके ऊपर तमंचे तान दिए और स्कूटी में रखा 7 लाख रुपए से भरा बैग बदमाश लेकर फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेकी</strong> <strong>कर</strong> <strong>बदमाशों</strong> <strong>ने</strong> <strong>दिया</strong> <strong>घटना</strong> <strong>को</strong> <strong>अंजाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिस तरह से तीनों बदमाशों ने गल्ला व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है और गल्ला व्यापारी बता रहे हैं कि उस से यह साफ लग रहा है कि तीनों बदमाशों को पहले से ही पता था कि गल्ला व्यापारी अपनी स्कूटी में बैग के अंदर रुपए रखकर ले जाते हैं, इसलिए बदमाश पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे और तभी रास्ते में व्यापारी को बदमासों ने घेर लिया और उनके ऊपर तमंचे तान दिए. डर की वजह से व्यापारी ने एक्टिवा की चाबी दे दी और बदमाश स्कूटी की डिग्गी में रखे बैग को निकाल कर फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीसीटीवी</strong> <strong>कैमरे</strong> <strong>के</strong> <strong>आधार</strong> <strong>पर</strong> <strong>साक्ष्य</strong> <strong>जुटा</strong> <strong>रही</strong> <strong>है</strong> <strong>पुलिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लूट की घटना से गल्ला मंडी के व्यापारी में काफी आक्रोश भी है. वहीं घटना के तुरंत बाद थाना सिरसागंज पुलिस के साथ-साथ एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बात की. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस के मुताबिक उन्होंने कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं. पुलिस का मानना है कि जल्द इस घटना का खुलासा कर देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा’, अयोध्या गैंगरेप पर बोले कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-bhadarsa-minor-girl-gangrape-case-bjp-leader-narendra-kashyap-fire-on-samajwadi-party-ann-2753487″ target=”_self”>’अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा’, अयोध्या गैंगरेप पर बोले कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad Robbery News:</strong> फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज पुलिस को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर तीन बदमाशों ने खुलेआम चुनौती दी है. तीन बदमाश तमंचे के बल पर गल्ला व्यापारी से दिन दहाड़े 7 लाख रूपए की लूट करके फरार हो गए. गल्ला व्यापारी अपने घर से मंडी के लिए जा रहा था, तभी घर से कुछ दूरी पर उसके साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राकेश जैन उर्फ गुड्डू जिनकी एमजी फार्म के नाम से नवीन गल्ला मंडी समिति सिरसागंज में गल्ला बारदाने की आड़त है, जोकि रोज की तरह आज भी अपने घर से अपनी स्कूटी से जा रहे थे, तभी घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में ही उन्हें बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और उनके ऊपर तमंचे तान दिए और स्कूटी में रखा 7 लाख रुपए से भरा बैग बदमाश लेकर फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेकी</strong> <strong>कर</strong> <strong>बदमाशों</strong> <strong>ने</strong> <strong>दिया</strong> <strong>घटना</strong> <strong>को</strong> <strong>अंजाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिस तरह से तीनों बदमाशों ने गल्ला व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है और गल्ला व्यापारी बता रहे हैं कि उस से यह साफ लग रहा है कि तीनों बदमाशों को पहले से ही पता था कि गल्ला व्यापारी अपनी स्कूटी में बैग के अंदर रुपए रखकर ले जाते हैं, इसलिए बदमाश पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे और तभी रास्ते में व्यापारी को बदमासों ने घेर लिया और उनके ऊपर तमंचे तान दिए. डर की वजह से व्यापारी ने एक्टिवा की चाबी दे दी और बदमाश स्कूटी की डिग्गी में रखे बैग को निकाल कर फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीसीटीवी</strong> <strong>कैमरे</strong> <strong>के</strong> <strong>आधार</strong> <strong>पर</strong> <strong>साक्ष्य</strong> <strong>जुटा</strong> <strong>रही</strong> <strong>है</strong> <strong>पुलिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लूट की घटना से गल्ला मंडी के व्यापारी में काफी आक्रोश भी है. वहीं घटना के तुरंत बाद थाना सिरसागंज पुलिस के साथ-साथ एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बात की. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस के मुताबिक उन्होंने कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं. पुलिस का मानना है कि जल्द इस घटना का खुलासा कर देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा’, अयोध्या गैंगरेप पर बोले कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-bhadarsa-minor-girl-gangrape-case-bjp-leader-narendra-kashyap-fire-on-samajwadi-party-ann-2753487″ target=”_self”>’अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा’, अयोध्या गैंगरेप पर बोले कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड गुजरात सरकार ने मछली पकड़ने पर क्यों लिया फैसला? हैरान करने वाला है कारण