फिल्मी स्टाइल में फरार, रिसेप्शन से पहले दूल्हे को चकमा देकर प्रेमी संग भाग निकली दुल्हन

फिल्मी स्टाइल में फरार, रिसेप्शन से पहले दूल्हे को चकमा देकर प्रेमी संग भाग निकली दुल्हन

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News: </strong>मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिल्मी कहानी जैसा मामला सामने आया है. ब्यूटी पार्लर से सज धज कर शादी के रिसेप्शन पहुंची दुल्हन अचानक फरार हो गई. दुल्हन के भागने की खबर जगल में आग की तरह फैल गई. घटना टीटी नगर क्षेत्र की है. दूल्हे की रिपोर्ट पर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. थाना प्रभारी सुधीर अर्जरिया ने बताया कि आशीष रजक की शादी गंजबासौदा में 18 फरवरी को हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रिसेप्शन कल 19 फरवरी को अंकुर स्कूल के पास था. ब्यूटी पार्लर से दुल्हा दूल्हन सीधे शादी के रिसेप्शन में पहुंचे. कार के एक तरफ से दूल्हा आशीष उतरा. दूसरे गेट से आशीष की नई नवेली दुल्हन रोशनी सोलंकी उतरी. इसी दौरान दुल्हन प्रेमी संग दूसरी कार में बैठकर फरार हो गई. पुलिस ने बताया कि मामला अपहरण का नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दुल्हन ने शादी के रिसेप्शन में दिया चकमा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शुरुआती तौर पर अपहरण के एंगल से जांच की जा रही थी. देर रात नाकेबंदी भी कराई गई. दुल्हन का पता नहीं चल सका. पुलिस ने बताया कि रोशनी सोलंकी का पड़ोस में रहने वाले किसी युवक से प्रेम संबंध था. घर वालों ने इच्छा के विरुद्ध बेटी की शादी कर दी थी. माना जा रहा है कि दुल्हन के फरार होने का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जोर जबरदस्ती के सबूत नहीं पाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फिल्मी अंदाज में प्रेमी के साथ हुई रफूचक्कर&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर टीम को रवाना कर दिया गया है. दुल्हन का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. प्रेमी और प्रेमिका घर भी नहीं पहुंचे हैं. पुलिस दोनों की तलाश में दबिश दे रही है. दूल्हे ने बताया कि शादी के बाद विदाई वाली कार को भी पंचर कर कर दिया गया था. कार के जरिए दूल्हा-दुल्हन गंजबासौदा से आने वाले थे. टायर पंचर होने के बाद दूल्हा दुल्हन को शादी की बस से लौटना पड़ा.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/njB8pxUNT6Y?si=25NQrc49tYRitxXZ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-<a title=”MP News: बागेश्वर धाम में इस दिन होगा रेसलिंग का आयोजन, द ग्रेट खली समेत देशभर के रेसलर लेंगे हिस्सा” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-bageshwar-dham-will-be-organized-wrestling-event-cwc-on-24-february-the-great-khali-and-other-wrestlers-will-participate-ann-2888512″ target=”_self”>MP News: बागेश्वर धाम में इस दिन होगा रेसलिंग का आयोजन, द ग्रेट खली समेत देशभर के रेसलर लेंगे हिस्सा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News: </strong>मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिल्मी कहानी जैसा मामला सामने आया है. ब्यूटी पार्लर से सज धज कर शादी के रिसेप्शन पहुंची दुल्हन अचानक फरार हो गई. दुल्हन के भागने की खबर जगल में आग की तरह फैल गई. घटना टीटी नगर क्षेत्र की है. दूल्हे की रिपोर्ट पर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. थाना प्रभारी सुधीर अर्जरिया ने बताया कि आशीष रजक की शादी गंजबासौदा में 18 फरवरी को हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रिसेप्शन कल 19 फरवरी को अंकुर स्कूल के पास था. ब्यूटी पार्लर से दुल्हा दूल्हन सीधे शादी के रिसेप्शन में पहुंचे. कार के एक तरफ से दूल्हा आशीष उतरा. दूसरे गेट से आशीष की नई नवेली दुल्हन रोशनी सोलंकी उतरी. इसी दौरान दुल्हन प्रेमी संग दूसरी कार में बैठकर फरार हो गई. पुलिस ने बताया कि मामला अपहरण का नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दुल्हन ने शादी के रिसेप्शन में दिया चकमा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शुरुआती तौर पर अपहरण के एंगल से जांच की जा रही थी. देर रात नाकेबंदी भी कराई गई. दुल्हन का पता नहीं चल सका. पुलिस ने बताया कि रोशनी सोलंकी का पड़ोस में रहने वाले किसी युवक से प्रेम संबंध था. घर वालों ने इच्छा के विरुद्ध बेटी की शादी कर दी थी. माना जा रहा है कि दुल्हन के फरार होने का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जोर जबरदस्ती के सबूत नहीं पाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फिल्मी अंदाज में प्रेमी के साथ हुई रफूचक्कर&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर टीम को रवाना कर दिया गया है. दुल्हन का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. प्रेमी और प्रेमिका घर भी नहीं पहुंचे हैं. पुलिस दोनों की तलाश में दबिश दे रही है. दूल्हे ने बताया कि शादी के बाद विदाई वाली कार को भी पंचर कर कर दिया गया था. कार के जरिए दूल्हा-दुल्हन गंजबासौदा से आने वाले थे. टायर पंचर होने के बाद दूल्हा दुल्हन को शादी की बस से लौटना पड़ा.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/njB8pxUNT6Y?si=25NQrc49tYRitxXZ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-<a title=”MP News: बागेश्वर धाम में इस दिन होगा रेसलिंग का आयोजन, द ग्रेट खली समेत देशभर के रेसलर लेंगे हिस्सा” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-bageshwar-dham-will-be-organized-wrestling-event-cwc-on-24-february-the-great-khali-and-other-wrestlers-will-participate-ann-2888512″ target=”_self”>MP News: बागेश्वर धाम में इस दिन होगा रेसलिंग का आयोजन, द ग्रेट खली समेत देशभर के रेसलर लेंगे हिस्सा</a></strong></p>  मध्य प्रदेश पहली कैबिनेट में पास हो सकती है CAG रिपोर्ट, सीएम रेखा गुप्ता 7 बजे लेंगी बैठक