<p style=”text-align: justify;”><strong>ASI Death Case:</strong> अररिया जिला के फुलकाहा थाना में 12 मार्च की रात एएसआई राजीव रंजन मल्ल के सिर में चोट लगने के कारण हुई मौत मामले में पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्णिया डीआईजी ने फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह और छापेमारी के लिए गए पुलिस वाहन के चालक होमगार्ड के जवान अजय कुमार पासवान को निलंबित कर दिया है. इस बात की जानकारी अररिया जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थानाध्यक्ष का गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व एवं लापरवाही</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एएसआई राजीव रंजन मल्ल की छापेमारी के क्रम में मौत मामले में फुलकाहा थाना कांड सं0-40/25, दिनांक-13.03.2025 दर्ज किया गया था, जिसका पर्यवेक्षण एवं छापामारी में हुई प्रशासनिक त्रुटि की जांच पूर्णिया पुलिस उप-महानिरीक्षक के जरिए की गई. जांच में फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह की गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व एवं लापरवाही पाई गई. थानाध्यक्ष के गैर जिम्मेदार, अपरिपक्व छापामारी रणनीति, लापरवाही एंव अनुशासनहिनता को पाते हुए डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने 18 मार्च से उन्हें निलंबित कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं वाहन चालक गृह रक्षक अजय कुमार पासवान को पुलिस केंद्र वापस किया गया है. मामले को लेकर पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि थानाध्यक्ष के जरिए लापरवाही बरती गई. उन्होंने गली में गाड़ी को उल्टा कर घुसा दिया था. अपराधी के पकड़ कर लाने के बाद गाड़ी बैक नहीं हो पाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीआईजी ने मामले को लेकर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीआईजी ने बताया कि छापेमारी वाले स्थान पर शादी समारोह में डेढ़ हजार लोग जमा थे. स्टेशन डायरी को पेंडिंग रखा गया था. छापेमारी को लेकर वरीय अधिकारियों को सही ढंग से न तो थानाध्यक्ष ने सूचित किया और न जिम्मेदार तरीके से हैंडल और वस्तुस्थिति का पता किया गया, जिसके कारण माहौल बिगड़ा और इस तरह के हादसे हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/vehicles-are-going-to-be-auctioned-in-gopalganj-bihar-buy-bike-for-rs-3000-truck-for-4-lakh-ann-2906496″>बिहार के इस जिले में नीलाम होने जा रहीं गाड़ियां, 3000 में बाइक, 4 लाख में ट्रक ले जाएं</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>ASI Death Case:</strong> अररिया जिला के फुलकाहा थाना में 12 मार्च की रात एएसआई राजीव रंजन मल्ल के सिर में चोट लगने के कारण हुई मौत मामले में पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्णिया डीआईजी ने फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह और छापेमारी के लिए गए पुलिस वाहन के चालक होमगार्ड के जवान अजय कुमार पासवान को निलंबित कर दिया है. इस बात की जानकारी अररिया जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थानाध्यक्ष का गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व एवं लापरवाही</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एएसआई राजीव रंजन मल्ल की छापेमारी के क्रम में मौत मामले में फुलकाहा थाना कांड सं0-40/25, दिनांक-13.03.2025 दर्ज किया गया था, जिसका पर्यवेक्षण एवं छापामारी में हुई प्रशासनिक त्रुटि की जांच पूर्णिया पुलिस उप-महानिरीक्षक के जरिए की गई. जांच में फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह की गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व एवं लापरवाही पाई गई. थानाध्यक्ष के गैर जिम्मेदार, अपरिपक्व छापामारी रणनीति, लापरवाही एंव अनुशासनहिनता को पाते हुए डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने 18 मार्च से उन्हें निलंबित कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं वाहन चालक गृह रक्षक अजय कुमार पासवान को पुलिस केंद्र वापस किया गया है. मामले को लेकर पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि थानाध्यक्ष के जरिए लापरवाही बरती गई. उन्होंने गली में गाड़ी को उल्टा कर घुसा दिया था. अपराधी के पकड़ कर लाने के बाद गाड़ी बैक नहीं हो पाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीआईजी ने मामले को लेकर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीआईजी ने बताया कि छापेमारी वाले स्थान पर शादी समारोह में डेढ़ हजार लोग जमा थे. स्टेशन डायरी को पेंडिंग रखा गया था. छापेमारी को लेकर वरीय अधिकारियों को सही ढंग से न तो थानाध्यक्ष ने सूचित किया और न जिम्मेदार तरीके से हैंडल और वस्तुस्थिति का पता किया गया, जिसके कारण माहौल बिगड़ा और इस तरह के हादसे हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/vehicles-are-going-to-be-auctioned-in-gopalganj-bihar-buy-bike-for-rs-3000-truck-for-4-lakh-ann-2906496″>बिहार के इस जिले में नीलाम होने जा रहीं गाड़ियां, 3000 में बाइक, 4 लाख में ट्रक ले जाएं</a></strong></p> बिहार PM मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- ‘ये हमारे लिए…’
फुलकाहा ASI मौत मामला: थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह और होमगार्ड जवान निलंबित
