बठिंडा के सब डिवीजन तलवंडी साबो के गांव मलकाना में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोर लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया जानकारी के मुताबिक, चोरों ने सबसे पहले गांव मलकाना निवासी जसविंदर सिंह के मकान काे निशाना बनाया और करीब 9 तोला सोने के जेवर तथा 20,000 की नकदी चोरी की। इसके बाद चोर तरसेम सिंह के घर में घुस गए और यहां से 7 तोला सोना और 50 हजार की नकदी चोरी कर ली। जबकि, गांव के ही रहने वाले बहादर सिंह के घर से 15-20 हजार की नकदी और चांदी के कुछ जेवर चोरी कर लिए गए। ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना तीनों घरों में हुई चोरी का पता आज सुबह उस समय चला, जब तीनों परिवार सोकर उठे। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें चोरी की घटना का सुबह पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे पहले भी गांव में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। चोरों द्वारा बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। तीन घरों में चोरी की घटना होने के बाद बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए ग्रामीण पुलिस प्रशासन से चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, दूसरी तरफ थाना राम की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बठिंडा के सब डिवीजन तलवंडी साबो के गांव मलकाना में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोर लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया जानकारी के मुताबिक, चोरों ने सबसे पहले गांव मलकाना निवासी जसविंदर सिंह के मकान काे निशाना बनाया और करीब 9 तोला सोने के जेवर तथा 20,000 की नकदी चोरी की। इसके बाद चोर तरसेम सिंह के घर में घुस गए और यहां से 7 तोला सोना और 50 हजार की नकदी चोरी कर ली। जबकि, गांव के ही रहने वाले बहादर सिंह के घर से 15-20 हजार की नकदी और चांदी के कुछ जेवर चोरी कर लिए गए। ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना तीनों घरों में हुई चोरी का पता आज सुबह उस समय चला, जब तीनों परिवार सोकर उठे। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें चोरी की घटना का सुबह पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे पहले भी गांव में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। चोरों द्वारा बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। तीन घरों में चोरी की घटना होने के बाद बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए ग्रामीण पुलिस प्रशासन से चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, दूसरी तरफ थाना राम की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, VIDEO:लिंक रोड पर 3 कारों ने घायलों को रौंदा, दोनों मृतक दोस्त थे
लुधियाना में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, VIDEO:लिंक रोड पर 3 कारों ने घायलों को रौंदा, दोनों मृतक दोस्त थे पंजाब के लुधियाना से एक भीषण हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो 22 अगस्त की रात 1 बजे का है। चीमा चौक फ्लाईओवर पर एक ब्रेजा कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया। बाइक समेत दोनों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर तड़पते रहे। फ्लाईओवर के कारण पीछे से आ रही थार ने पहले घायल युवकों की बाइक को टक्कर मारी, फिर साइड वाला थार लेकर भाग गया। कुछ सेकंड बाद ही एक और कार फ्लाईओवर से गुजरी जिसने दोनों युवकों और बाइक को टक्कर मार दी। कार बाइक को काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके एक साथी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुखराम (29) और 27 वर्षीय बनवारी कश्यप के रूप में हुई है। पिता को घर पर छोड़कर दोनों दोस्त चीमा चौक गए थे मृतक सुखराम के भाई संदीप ने बताया कि मृतक उसका बड़ा भाई है। वे विश्वकर्मा कॉलोनी में रहते हैं। मृतक सुखराम की पत्नी गर्भवती है। वह तीन भाइयों में से एक है। उसके छोटे भाई का हाथ खराब है। पिता राजवीर सिंह का पैर खराब है। सुखराम अपने दोस्त बनवारी कश्यप के साथ उसके घाव पर पट्टी बंधवाने गया था। पिता को घर पर छोड़कर दोनों युवक बाइक पर सवार होकर चीमा चौक की ओर गए थे। एंबुलेंस चालक ने फोन पर दी सूचना कुछ देर बाद एंबुलेंस चालक का फोन आया, जिसने बताया कि सुखराम और बनवारी का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह मौके पर पहुंचा तो बनवारी की मौत हो चुकी थी। सुखराम की हालत गंभीर थी और अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। मृतक सुखराम मूल रूप से यूपी के इटावा का रहने वाला है। वह काफी समय से लुधियाना में फोटोग्राफर का काम कर रहा था। मृतक बनवारी कश्यप मूल रूप से यूपी के गोंडा जिले के बलंकर गांव का रहने वाला था। उसके अलावा उसके परिवार में 2 भाई हैं। वह एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था। दोनों युवकों का आज सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही जांच पुलिस चौकी जनकपुरी के इंचार्ज कपिल शर्मा ने बताया कि हादसे में दो दोस्तों की मौत हुई है। पुलिस को हादसे की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। जिसके आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी।
यूनाइटेड क्वीन क्लब ने की बैठक
यूनाइटेड क्वीन क्लब ने की बैठक भास्कर न्यूज | जालंधर यूनाइटेड क्वीन क्लब की ओर से नामदेव चौक स्थित विरसा विहार ग्रीन स्पैरो के कार्य स्थल में मीटिंग की गई। इसकी अध्यक्षता प्रधान रमनप्रीत ने की। उन्होंने कहा कि यहां पर पुराने और नए कपड़ों से बेरोजगार औरतों द्वारा थैले, बैग, गिफ्ट बैग, मैट आदि तैयार किए जाते हैं। एडमिन आस्था ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य औरतों को आत्मनिर्भर बनाना, बच्चों की शिक्षा में सहायता करना, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में योगदान देना, लोगों को उनके अधिकारों व कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है। समाज सेविका प्रवीण अबरोल ने बताया कि राखी पर्व बुजुर्गों के साथ पिंगला घर मखदूमपुरा में मनाया जाएगा।
एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला जालंधर के प्रधान बने परमजीत जौड़ा
एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला जालंधर के प्रधान बने परमजीत जौड़ा जालंधर| गजेटेड एंड नॉन-गजेटेड एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला जालंधर की बुधवार को बैठक चेयरमैन सलविंदर सिंह जस्सी, मक्खन रत्तू और प्रदेश के सीनियर नेता हरमेश राही की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिला जालंधर इकाई के 3 वर्ष पूरे होने के बाद प्रधान मक्खन रत्तू ने पुरानी को भंग करने के बाद नई कमेटी का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ जिला जालंधर इकाई के प्रधान परमजीत जौड़ा को चुन लिया। उनके साथ जनरल सेक्रेटरी हरमेश लाल, सीनियर उप प्रधान नरेंद्र कुमार और वित्त सचिव सतीश कुमार जस्सी को चुना। चंगे इन पदाधिकारी को जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारी बनाने के अधिकार दिए गए। यहां उपस्थित सदस्यों ने जिले के सीनियर नेताओं सलविंदर सिंह जस्सी को जिला चेयरमैन, मक्खन रत्तू को उप चेयरमैन और हरमेश राही को चीफ पैटर्न बनाया गया। नव नियुक्त प्रधान ने सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना का भरोसा दिया। इस बैठक में हरपाल सिंह मलकाना, हरबंस लाल विर्क, चेत्र राम, प्रिंसिपल सीताराम, हरजिंदर पाल, सुरेश कुमार, कश्मीरी लाल, सुखवंत राय, हुसन लाल, कुलवंत सिंह, जसबीर सिंह, अश्विनी कुमार, प्रेमपाल बाग सिंह और अन्य मौजूद रहे। एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन के नए चुने पदाधिकारी व अन्य ।