बठिंडा प्लेन क्रैश में हरियाणा के युवक की मौत:ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गिरा प्लेन, देखने पहुंचा तो ब्लास्ट हुआ; कल घर लौटना था

बठिंडा प्लेन क्रैश में हरियाणा के युवक की मौत:ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गिरा प्लेन, देखने पहुंचा तो ब्लास्ट हुआ; कल घर लौटना था

भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के दौरान पंजाब के बठिंडा में जो प्लेन क्रैश हुआ, उसमें मरने वाला गोविंद हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला निकला। 32 साल का गोविंद गोनियाना मंडी में अनाज लोडिंग का काम करने गया था। कल (8 मई) को उसे वापस आना था, लेकिन मंगलवार-बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। गोविंद का परिवार चरखी दादरी शहर के वार्ड 12 स्थित कबीर नगर में रहता है। परिजनों के मुताबिक, रात में उन्हें गोविंद के साथ गए विकास ने हादसे की जानकारी दी। उसने बताया कि हादसे के वक्त वह सभी सो रहे थे, तभी कुछ ही दूरी पर प्लेन गिरने की आवाज सुन उनकी नींद खुल गई। जिसके बाद गोविंद प्लेन को देखने के लिए खेत की तरफ चला गया। जब गोविंद प्लेन के समीप गया तो उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गोविंद का भाई और अन्य परिजन बठिंडा रवाना हो गए है। गुरुवार को गोविंद का शव दादरी पहुंचेगा। 4 पॉइंट्स में जानिए गोविंद के परिवार ने क्या कहा… 1. 10 साल पहले शादी, दो बच्चे
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद शादीशुदा था। उसकी शादी करीब 10 साल पहले भिवानी निवासी ममता के साथ हुई थी। उसकी 11 साल की बेटी परी और 8 साल का बेटा प्रशांत है। उसकी पत्नी फिलहाल बच्चों के साथ मायके गई हुई है, उसे गोविंद की मौत की सूचना दे दी गई है, हालांकि वह अभी तक मायके में ही है। 2. 13 अप्रैल को गया था पंजाब
गोविंद 13 अप्रैल को पंजाब के बठिंडा के समीप गोनियाना मंडी में अनाज लोडिंग का काम करने के लिए गया था। उसके साथ परिवार के 4 युवक विकास, संदीप, गोलू और अमित भी थे। ये चारों रिश्ते में उसके भतीजे लगते हैं। पांचों मिलकर वहां अनाज मंडी में लोडिंग का काम करते थे। 3. 4 साल पहले भी गया था पंजाब
परिजनों ने बताया कि 4 साल पहले भी सीजन में काम करने के लिए गोविंद पंजाब गया था। बीच के तीन सालों में उसने हरियाणा में ही मजदूरी की। मगर, इस बार वह भतीजों के कहने पर उनके साथ चला गया। 4. 8 मई को ही आने वाला था वापस
मृतक की चाची बिमला देवी ने बताया कि तीन दिन पहले गोविंद से उसकी बात हुई थी। उसने फोन पर बताया था कि सीजन पूरा हो गया है और 8 मई को वापस आने की बात कही थी। मगर, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में गम का माहौल है। रिश्तेदार उसके घर पहुंच कर सांत्वना दे रहे हैं। हादसे में 9 लोग घायल हुए
पंजाब के बठिंडा में गेहूं के खेत में हुए प्लेन क्रैश हादसे में गोविंद की मौत हुई, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वह आबादी से 500 मीटर दूर है। जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 2 बजे बठिंडा में गोनियाना मंडी के अकालियां कलां गांव में हुई। इस दौरान खेत में प्लेन गिरा। जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरा एरिया सील कर दिया। मीडिया को भी 2 किमी पहले ही रोक दिया गया है। ****************** ये खबर भी पढ़ें… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बठिंडा के खेत में प्लेन क्रैश:हरियाणा के व्यक्ति की मौत, 9 लोग घायल पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक के दौरान पंजाब के बठिंडा में गेहूं के खेत में प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें 2 व्यक्तियों की मौत की सूचना सामने आई है और 9 लोग घायल हुए हैं (पूरी खबर पढ़ें) भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के दौरान पंजाब के बठिंडा में जो प्लेन क्रैश हुआ, उसमें मरने वाला गोविंद हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला निकला। 32 साल का गोविंद गोनियाना मंडी में अनाज लोडिंग का काम करने गया था। कल (8 मई) को उसे वापस आना था, लेकिन मंगलवार-बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। गोविंद का परिवार चरखी दादरी शहर के वार्ड 12 स्थित कबीर नगर में रहता है। परिजनों के मुताबिक, रात में उन्हें गोविंद के साथ गए विकास ने हादसे की जानकारी दी। उसने बताया कि हादसे के वक्त वह सभी सो रहे थे, तभी कुछ ही दूरी पर प्लेन गिरने की आवाज सुन उनकी नींद खुल गई। जिसके बाद गोविंद प्लेन को देखने के लिए खेत की तरफ चला गया। जब गोविंद प्लेन के समीप गया तो उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गोविंद का भाई और अन्य परिजन बठिंडा रवाना हो गए है। गुरुवार को गोविंद का शव दादरी पहुंचेगा। 4 पॉइंट्स में जानिए गोविंद के परिवार ने क्या कहा… 1. 10 साल पहले शादी, दो बच्चे
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद शादीशुदा था। उसकी शादी करीब 10 साल पहले भिवानी निवासी ममता के साथ हुई थी। उसकी 11 साल की बेटी परी और 8 साल का बेटा प्रशांत है। उसकी पत्नी फिलहाल बच्चों के साथ मायके गई हुई है, उसे गोविंद की मौत की सूचना दे दी गई है, हालांकि वह अभी तक मायके में ही है। 2. 13 अप्रैल को गया था पंजाब
गोविंद 13 अप्रैल को पंजाब के बठिंडा के समीप गोनियाना मंडी में अनाज लोडिंग का काम करने के लिए गया था। उसके साथ परिवार के 4 युवक विकास, संदीप, गोलू और अमित भी थे। ये चारों रिश्ते में उसके भतीजे लगते हैं। पांचों मिलकर वहां अनाज मंडी में लोडिंग का काम करते थे। 3. 4 साल पहले भी गया था पंजाब
परिजनों ने बताया कि 4 साल पहले भी सीजन में काम करने के लिए गोविंद पंजाब गया था। बीच के तीन सालों में उसने हरियाणा में ही मजदूरी की। मगर, इस बार वह भतीजों के कहने पर उनके साथ चला गया। 4. 8 मई को ही आने वाला था वापस
मृतक की चाची बिमला देवी ने बताया कि तीन दिन पहले गोविंद से उसकी बात हुई थी। उसने फोन पर बताया था कि सीजन पूरा हो गया है और 8 मई को वापस आने की बात कही थी। मगर, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में गम का माहौल है। रिश्तेदार उसके घर पहुंच कर सांत्वना दे रहे हैं। हादसे में 9 लोग घायल हुए
पंजाब के बठिंडा में गेहूं के खेत में हुए प्लेन क्रैश हादसे में गोविंद की मौत हुई, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वह आबादी से 500 मीटर दूर है। जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 2 बजे बठिंडा में गोनियाना मंडी के अकालियां कलां गांव में हुई। इस दौरान खेत में प्लेन गिरा। जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरा एरिया सील कर दिया। मीडिया को भी 2 किमी पहले ही रोक दिया गया है। ****************** ये खबर भी पढ़ें… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बठिंडा के खेत में प्लेन क्रैश:हरियाणा के व्यक्ति की मौत, 9 लोग घायल पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक के दौरान पंजाब के बठिंडा में गेहूं के खेत में प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें 2 व्यक्तियों की मौत की सूचना सामने आई है और 9 लोग घायल हुए हैं (पूरी खबर पढ़ें)   पंजाब | दैनिक भास्कर