पंजाब में बठिंडा के एक अस्पताल में एक स्टाफ नर्स के नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे़ गए आरोपी को जेल भेज दिया है। अस्पताल की स्टाफ नर्स ने थाना सदर पुलिस को बताया था कि, उसके पड़ोसी जसकरण सिंह ने महिला नर्स के बाथरूम में मोबाइल फोन छिपाकर रख दिया और महिला के नहाते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जब महिला को इसका पता चला तो महिला ने इसकी शिकायत बठिंडा के सदर पुलिस थाना में की। जिस पर थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने आरोपी जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया, जिससे उसने नर्स का वीडियो बनाया था। आरोप है कि वह पिछले काफी समय से महिला पर बुरी नजर रखता था। काफी दिनों से कर रहा था परेशान पुलिस के मुताबिक, महिला स्टाफ नर्स किराये के मकान पर रहती है। जहां जसकरण सिंह नामक युवक महिला को काफी दिनों से परेशान करता था। मौका देखकर उसने महिला के बाथरूम में मोबाइल फोन रख दिया और वीडियो बना ली। थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी ने महिला की वीडियो को वायरल तो नहीं किया और वीडियो बनाने के पीछे उसका क्या मकसद था। पंजाब में बठिंडा के एक अस्पताल में एक स्टाफ नर्स के नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे़ गए आरोपी को जेल भेज दिया है। अस्पताल की स्टाफ नर्स ने थाना सदर पुलिस को बताया था कि, उसके पड़ोसी जसकरण सिंह ने महिला नर्स के बाथरूम में मोबाइल फोन छिपाकर रख दिया और महिला के नहाते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जब महिला को इसका पता चला तो महिला ने इसकी शिकायत बठिंडा के सदर पुलिस थाना में की। जिस पर थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने आरोपी जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया, जिससे उसने नर्स का वीडियो बनाया था। आरोप है कि वह पिछले काफी समय से महिला पर बुरी नजर रखता था। काफी दिनों से कर रहा था परेशान पुलिस के मुताबिक, महिला स्टाफ नर्स किराये के मकान पर रहती है। जहां जसकरण सिंह नामक युवक महिला को काफी दिनों से परेशान करता था। मौका देखकर उसने महिला के बाथरूम में मोबाइल फोन रख दिया और वीडियो बना ली। थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी ने महिला की वीडियो को वायरल तो नहीं किया और वीडियो बनाने के पीछे उसका क्या मकसद था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में एक्टिवा सवार महिला CA की चैन झपटी:बेटे को स्कूल से लेकर जा रही थी घर,बाइक सवार लुटेरों ने की वारदात
लुधियाना में एक्टिवा सवार महिला CA की चैन झपटी:बेटे को स्कूल से लेकर जा रही थी घर,बाइक सवार लुटेरों ने की वारदात लुधियाना में स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही है। बीते दिन एक्टिवा सवार महिला CA की बाइक सवार दो बदमाशों ने चैन झपट ली। महिला ने शोर भी मचाया और पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन बदमाश मौके से भाग गए। महिला ने पुलिस चौकी कोछड़ मार्केट में शिकायत दर्ज करवाई है। एक्टिवा पर उसके साथ दो बच्चे भी बैठे थे। बेटे को स्कूल से वापस घर एक्टिवा पर लेकर जा रही थी CA जानकारी मुताबिक पीड़ित CA आइना आहूजा ने कहा कि वह बेटे की स्कूल से छुट्टी होने पर सोहन डेंटल क्लिनिक कोछड़ मार्केट नजदीक एक्टिवा पर जा रही थी। कुछ दूरी पर बाइक सवार लड़के उसका पीछा करने लगे। बदमाशों ने उसकी एक्टिवा के बराबर बाइक लगाया और अचानक गले में पहले डेढ़ तोले की सोने की चैन झपट ली। दंपती ने खुद इलाके में ढूंढी सीसीटीवी फूटेज आइना मुताबिक ग़नीमत रही कि स्कूटी का संतुलन बिगड़ने के कारण एक्टिवा स्लिप कर गई। बच्चे के भी चोटें आई। घटना के तुरंत बाद उसने अपने पति CA हरीश आहूजा को फोन किया। दंपती ने खुद इलाके में घुम कर देर रात तक कुछ सीसीटीवी क्लिप इकट्ठे किए। CA हरीश ने कहा कि पुलिस के काम भी खुद पीड़ितों को करने पड़ रहे है। बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज ढूंढ कर पुलिस को दी है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि स्नैचरों को दबोचा जाए।
पंजाब के पूर्व 4 मंत्रियों पर चलेंगे केस:पंजाब विधानसभा स्पीकर ने मंजूरी दी, पहले चालान किए जा चुके हैं पेश
पंजाब के पूर्व 4 मंत्रियों पर चलेंगे केस:पंजाब विधानसभा स्पीकर ने मंजूरी दी, पहले चालान किए जा चुके हैं पेश पंजाब की गत कांग्रेस सरकार के पूर्व चार मंत्रियों पर अदालत में अब केस चलेंगे। विधानसभा के स्पीकर की तरफ से इस संबंधी मंजूरी दे दी गई है। इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी सोनी, भारत भूषण् आशू, साधु सिंह धर्मसोत और सुंदर शाम अरोड़ा का नाम शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ चालान पहले ही पेश किए जा चुके हैं। धर्मसोत वन घोटाले में है आरेापी पूर्व मंत्री साधु सिंह वन विभाग में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी है। ईडी ने अलग केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की है। 1 मार्च 2016 से 21 मार्च 2022 तक पूर्व मंत्री व उन के परिवार की आमदन 23712 594 रुपए थी जबकि खर्चा 87630 888 रुपए थे। जो कि 63918 292 रुपए अधिक थी। यह आमदन सोत्रों से 269 अधिक थी।
फाजिल्का में कैंची से दूसरी पत्नी की हत्या:4 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज, पहली बीवी की हत्या में काटी 10 साल जेल
फाजिल्का में कैंची से दूसरी पत्नी की हत्या:4 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज, पहली बीवी की हत्या में काटी 10 साल जेल फाजिल्का जिले के जलालाबाद के राजपूत मोहल्ले में एक महिला की कैंची मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा है कि करीब 4 महीने पहले उक्त महिला ने पत्नी की हत्या के मामले ने जेल से आए व्यक्ति से कोर्ट मैरिज की थीl जिसके बाद अब किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान उक्त व्यक्ति ने आज उसे भी यानी अपनी दूसरी पत्नी को भी कैंची से वार कर मौत के घाट उतार दिया l 6 महीने पहले ही आया था जेल से जानकारी देते हुए मृतका प्रकाश कौर (50 वर्षीय) के भतीजे शंटी ने बताया कि उसकी ताई जिसके पति की मौत हो चुकी है और उसके द्वारा करीब 4 महीने पहले रमन शर्मा नामक शख्स जो करीब 6 महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में जेल से करीब 10 साल की सजा काट कर वापस लौटा था, उससे कोर्ट मैरिज करवाई थी l जिसका उनके घर आना जाना था l उसने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा महिला को बेटे का घर छोड़ अपने साथ रहने के लिए मजबूर किया जा रहा था l कैंची से किया हमला लेकिन महिला अपने बेटे और बहू के यहां रहती थी जो घर छोड़ कर नहीं जाना चाहती थी l इसी को लेकर दोनों में खड़े हुए विवाद के चलते उक्त व्यक्ति ने उसे चेतावनी दी कि इस बार उसके घर के पास लगने वाले खज्जी पीर का मेला उसे नसीब नहीं होगाl इसी चेतावनी को लेकर उसने आज महिला के घर आकर कैंची से वार कर महिला को मौत के घाट उतार दियाl फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंचा है तो मौके पर पुलिस भी पहुंची हैl जिनके द्वारा मामले में जांच शुरू कर दी गई हैl मामले की जांच में जुटी पुलिस उधर जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची है l उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच पड़ताल कर बनती कार्रवाई की जा रही है l