मुरादाबाद में बुधवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका की उम्र करीब 30 साल है। हत्या करने के बाद हत्यारों ने लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने भोजपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर रोड पर जहांगीरपुर गांव के पास महिला की डेड बॉडी देखी। SP ग्रामीण और भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डेड बॉडी की शिनाख्त जारी है। 2 तस्वीरें देखिए उत्तराखंड बॉर्डर पर मिली लाश
जिस इलाके में डेड बॉडी मिली है, वह उत्तराखंड बॉर्डर से सटा हुआ है। ऐसे में इस बात की भी आशंका है कि कहीं और महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाश को यहां फेंका गया है। SP ग्रामीण आकाश सिंह का कहना है कि डेड बॉडी के फोटो मुरादाबाद और आसपास के जिलों में भेज कर लापता महिलाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही यह साफ होगा कि महिला की मौत किस प्रकार हुई है। —————————- ये भी पढ़ें : संभल में 5वें दिन मिली लालरंग की फर्श और झरोखे: बावड़ी का ASI टीम ने 4 घंटे किया सर्वे, सुरंग में घुसकर की कार्बन डेटिंग संभल में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन बावड़ी का ASI ने बुधवार को सर्वे किया। बावड़ी और सुरंग की कार्बन डेटिंग की। इस दौरान टीम को मिट्टी के नीचे लाल रंग के पत्थर की एक फर्श और झरोखों जैसी कलाकृतियां दिखीं। दीवारों कीे दरख्तों दवार के फोटो और वीडियो बनाए। वहीं 5वें दिन भी बावड़ी की खुदाई जारी है। बावड़ी को नुकसान न हो इसलिए अब जेसीबी से खुदाई रुकवा दी गई है। मजदूर ही काम करेंगे। ASI की टीम सुबह 10:15 बजे चंदौसी के लक्ष्मणगंज पहुंची। दोपहर में 1:08 मिनट पर बावड़ी का सर्वे करके लौट गई। टीम ने मोबाइल और कैमरों की फ्लैश लाइट व टॉर्च जलाकर करीब 4 घंटे तक बावड़ी के अंदर बारीकी से जांच-पड़ताल की। इस दौरान बावड़ी के अंदर मिट्टी के नीचे एक पक्की फर्श सामने आई, जो लाल रंग के पत्थर से बनी हुई थी। सर्वे टीम के जाने के बाद फिर खुदाई का काम शुरू हुआ। पढ़िए पूरी खबर… मुरादाबाद में बुधवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका की उम्र करीब 30 साल है। हत्या करने के बाद हत्यारों ने लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने भोजपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर रोड पर जहांगीरपुर गांव के पास महिला की डेड बॉडी देखी। SP ग्रामीण और भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डेड बॉडी की शिनाख्त जारी है। 2 तस्वीरें देखिए उत्तराखंड बॉर्डर पर मिली लाश
जिस इलाके में डेड बॉडी मिली है, वह उत्तराखंड बॉर्डर से सटा हुआ है। ऐसे में इस बात की भी आशंका है कि कहीं और महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाश को यहां फेंका गया है। SP ग्रामीण आकाश सिंह का कहना है कि डेड बॉडी के फोटो मुरादाबाद और आसपास के जिलों में भेज कर लापता महिलाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही यह साफ होगा कि महिला की मौत किस प्रकार हुई है। —————————- ये भी पढ़ें : संभल में 5वें दिन मिली लालरंग की फर्श और झरोखे: बावड़ी का ASI टीम ने 4 घंटे किया सर्वे, सुरंग में घुसकर की कार्बन डेटिंग संभल में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन बावड़ी का ASI ने बुधवार को सर्वे किया। बावड़ी और सुरंग की कार्बन डेटिंग की। इस दौरान टीम को मिट्टी के नीचे लाल रंग के पत्थर की एक फर्श और झरोखों जैसी कलाकृतियां दिखीं। दीवारों कीे दरख्तों दवार के फोटो और वीडियो बनाए। वहीं 5वें दिन भी बावड़ी की खुदाई जारी है। बावड़ी को नुकसान न हो इसलिए अब जेसीबी से खुदाई रुकवा दी गई है। मजदूर ही काम करेंगे। ASI की टीम सुबह 10:15 बजे चंदौसी के लक्ष्मणगंज पहुंची। दोपहर में 1:08 मिनट पर बावड़ी का सर्वे करके लौट गई। टीम ने मोबाइल और कैमरों की फ्लैश लाइट व टॉर्च जलाकर करीब 4 घंटे तक बावड़ी के अंदर बारीकी से जांच-पड़ताल की। इस दौरान बावड़ी के अंदर मिट्टी के नीचे एक पक्की फर्श सामने आई, जो लाल रंग के पत्थर से बनी हुई थी। सर्वे टीम के जाने के बाद फिर खुदाई का काम शुरू हुआ। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर