<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भरे मंच पर जहां एक तरफ सरकार की उपलब्धियों के कसीदे पढ़े वहीं विपक्ष पर जोरदार हम भी किया. डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव को घेरते हुए उनकी सरकारों की नाकामियों को उजागर किया. ब्रजेश पाठक ने कहा कि, सपा के लोग देश के महापुरुषों और बलिदानियों का अपमान कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी राहुल गांधी के नेतृत्व में आधारहीन हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, सपा सरकार में कानपुर का बड़ा व्यापारी डरता था कि पैसा भी लूट लेंगे और बहु बेटी की इज्जत भी लुट जाने का खतरा था. अगर चौराहे पर कोई खाली प्लाट पड़ा हो तो सपा एक झंडा लगाकर लोग कब्जा कर लेते थे और नारा देते थे समाजवादी पार्टी का नारा है खाली प्लाट हमारा है. वहीं पाठक ने सपा सरकार को लेकर गुंडई का जिक्र भी किया और कहा कि जब घर की बेटी बहु बाजार जाती थी तो मां बोलती थी शाम 5 बजे तक लौट आना बाजार में बहुत गुंडे घूम रहे हैं. वहीं बीजेपी सरकार में गुंडा माफिया, बहु बेटी को बुरी नजर से देखने वालों की लुप लुप ले रही है, सब डर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब बदमाश सोच रहे कैसे जान बचाएं- ब्रजेश पाठक</strong><br />ब्रजेश पाठक ने योगी राज की तरफ करते हुए कहा कि, पहले बदमाश जनता को डराते थे लेकिन अब बदमाश जनता से इस सरकार में डर रहे हैं. अब बदमाश सोच रहे हैं कि कैसे जान बचाए या यूपी छोड़ जाएं या फिर जेल चले जाएं. पाठक ने कहा कि, कांग्रेस जब भी राहुल गांधी के नेतृत्व में काम कारेगी तो बीजेपी को आसानी होगी, क्योंकि राहुल गांधी के पास कोई विजन ही नहीं है. कभी राहुल दाढ़ी बढ़ाकर घूमते हैं, कभी सर्दियों में टी शर्ट पहनते है. छुट्टियां मनाने नानी के घर इटली चले जाते हैं. कहा कि, जब तक जनता के बीच कंधे से कंधा मिलाकर नहीं चलोगे तब तक ऐसे ही आधारहीन रहोगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पाठक ने मीडिया के समाने सपा को भी घेरते हुए कहा कि सपा के पेट में और मन में दर्द है उन्हें पीड़ा है कि उन्हें सत्ता कब मिलेगी, उनकी पार्टी सिर्फ भाई-भौजाई, चाचा और भतीजा है. बीजेपी सनातन ऊंचाइयों पर ले जा रही है, तो विपक्ष इसे झुठलाने पर तुला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-kashi-vishwanath-dham-ors-water-and-mats-laid-out-for-devotees-ann-2912675″><strong>Varanasi News: बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों को नहीं सताएगी गर्मी, मंदिर प्रबंधन ने किया खास उपाय</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भरे मंच पर जहां एक तरफ सरकार की उपलब्धियों के कसीदे पढ़े वहीं विपक्ष पर जोरदार हम भी किया. डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव को घेरते हुए उनकी सरकारों की नाकामियों को उजागर किया. ब्रजेश पाठक ने कहा कि, सपा के लोग देश के महापुरुषों और बलिदानियों का अपमान कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी राहुल गांधी के नेतृत्व में आधारहीन हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, सपा सरकार में कानपुर का बड़ा व्यापारी डरता था कि पैसा भी लूट लेंगे और बहु बेटी की इज्जत भी लुट जाने का खतरा था. अगर चौराहे पर कोई खाली प्लाट पड़ा हो तो सपा एक झंडा लगाकर लोग कब्जा कर लेते थे और नारा देते थे समाजवादी पार्टी का नारा है खाली प्लाट हमारा है. वहीं पाठक ने सपा सरकार को लेकर गुंडई का जिक्र भी किया और कहा कि जब घर की बेटी बहु बाजार जाती थी तो मां बोलती थी शाम 5 बजे तक लौट आना बाजार में बहुत गुंडे घूम रहे हैं. वहीं बीजेपी सरकार में गुंडा माफिया, बहु बेटी को बुरी नजर से देखने वालों की लुप लुप ले रही है, सब डर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब बदमाश सोच रहे कैसे जान बचाएं- ब्रजेश पाठक</strong><br />ब्रजेश पाठक ने योगी राज की तरफ करते हुए कहा कि, पहले बदमाश जनता को डराते थे लेकिन अब बदमाश जनता से इस सरकार में डर रहे हैं. अब बदमाश सोच रहे हैं कि कैसे जान बचाए या यूपी छोड़ जाएं या फिर जेल चले जाएं. पाठक ने कहा कि, कांग्रेस जब भी राहुल गांधी के नेतृत्व में काम कारेगी तो बीजेपी को आसानी होगी, क्योंकि राहुल गांधी के पास कोई विजन ही नहीं है. कभी राहुल दाढ़ी बढ़ाकर घूमते हैं, कभी सर्दियों में टी शर्ट पहनते है. छुट्टियां मनाने नानी के घर इटली चले जाते हैं. कहा कि, जब तक जनता के बीच कंधे से कंधा मिलाकर नहीं चलोगे तब तक ऐसे ही आधारहीन रहोगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पाठक ने मीडिया के समाने सपा को भी घेरते हुए कहा कि सपा के पेट में और मन में दर्द है उन्हें पीड़ा है कि उन्हें सत्ता कब मिलेगी, उनकी पार्टी सिर्फ भाई-भौजाई, चाचा और भतीजा है. बीजेपी सनातन ऊंचाइयों पर ले जा रही है, तो विपक्ष इसे झुठलाने पर तुला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-kashi-vishwanath-dham-ors-water-and-mats-laid-out-for-devotees-ann-2912675″><strong>Varanasi News: बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों को नहीं सताएगी गर्मी, मंदिर प्रबंधन ने किया खास उपाय</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘बैंकों की कार्यप्रणाली में सुधार कब होगा’, AAP नेता राघव चड्ढा ने संसद में सरकार से पूछे सवाल
‘बदमाश सोच रहे कैसे जान बचाएं’, कानपुर में सपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
