बरनाला में बेटे ने किया पिता का मर्डर:भाई को किया गंभीर घायल, सिर में डंडों से किया प्रहार, मानसिक रुप से है बीमार

बरनाला में बेटे ने किया पिता का मर्डर:भाई को किया गंभीर घायल, सिर में डंडों से किया प्रहार, मानसिक रुप से है बीमार

पंजाब में बरनाला के गांव चौहानके कलां में एक नौजवान ने हमला कर अपने पिता का कत्ल कर दिया और भाई को गंभीर रूप में घायल कर दिया। वारदात को बीती रात उस समय अंजाम दिया गया, जब पूरा परिवार सो रहा था। आरोपी युवक मानसिक रुप से बीमार बताया जा रहा है। आरोपी ने अपने पिता और भाई के सिर पर डंडों से प्रहार किए। मृतक के पारिवारिक सदस्य करनैल सिंह ने बताया कि उनके परिवार का एक बेटा मानसिक तौर पर बीमार रहता है। उसने रात करीब 3:00 बजे अपने पिता मग्घर सिंह और सगे भाई कुलवंत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके साथ वह दोनों गंभीर रूप में जख्मी हो गए। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया गया, जहां से दोनों को फरीदकोट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मग्घर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप में जख्मी है। लंबे समय से चल रही दवाई उन्होंने कहा कि आरोपी नौजवान की पिछले लंबे समय से दिमाग की दवा चल रही है। जब तक उसकी दवा चलती है, वह ठीक रहता है। कभी-कभी वह मानसिक तौर पर अपसेट हो जाता है। इसी के चलते यह घटना घटी है। थाना महल कलां के एसएचओ कमलजीत सिंह ने कहा कि आरोपी मेंटली तौर पर अपसेट रहता है, जिसकी लंबे समय से दवा भी चल रही है। इस मामले में मृतक के बेटे के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है। पंजाब में बरनाला के गांव चौहानके कलां में एक नौजवान ने हमला कर अपने पिता का कत्ल कर दिया और भाई को गंभीर रूप में घायल कर दिया। वारदात को बीती रात उस समय अंजाम दिया गया, जब पूरा परिवार सो रहा था। आरोपी युवक मानसिक रुप से बीमार बताया जा रहा है। आरोपी ने अपने पिता और भाई के सिर पर डंडों से प्रहार किए। मृतक के पारिवारिक सदस्य करनैल सिंह ने बताया कि उनके परिवार का एक बेटा मानसिक तौर पर बीमार रहता है। उसने रात करीब 3:00 बजे अपने पिता मग्घर सिंह और सगे भाई कुलवंत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके साथ वह दोनों गंभीर रूप में जख्मी हो गए। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया गया, जहां से दोनों को फरीदकोट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मग्घर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप में जख्मी है। लंबे समय से चल रही दवाई उन्होंने कहा कि आरोपी नौजवान की पिछले लंबे समय से दिमाग की दवा चल रही है। जब तक उसकी दवा चलती है, वह ठीक रहता है। कभी-कभी वह मानसिक तौर पर अपसेट हो जाता है। इसी के चलते यह घटना घटी है। थाना महल कलां के एसएचओ कमलजीत सिंह ने कहा कि आरोपी मेंटली तौर पर अपसेट रहता है, जिसकी लंबे समय से दवा भी चल रही है। इस मामले में मृतक के बेटे के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर