पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों से पैसे ऐंठता है। आरोपी को लेकर आज पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। आरोपी की पहचान कैंटोनमेंट मोहल्ला निवासी अनमोल सिद्धू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 25 जून को एएसआई जसपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। वंजाली होटल के बाहर उन्हें एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी अनमोल सिद्धू लोगों के बीच खुद को पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर बताता है। आरोपी के पास पुलिस विभाग का फर्जी आईकार्ड भी है। मेडिकल स्टोर, लॉटरी और गैस रिफिल करने वालों से करता था वसूली अनमोल शहर के अलग-अलग इलाकों में मेडिकल स्टोर, गैस सिलेंडर रिफिल की दुकान और लॉटरी की दुकान चलाने वालों से पुलिस के नाम पर वसूली करता था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक इनोवा कार PB07BW-8742 बरामद की। पुलिस ने आरोपी के पास से वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड और मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों से पैसे ऐंठता है। आरोपी को लेकर आज पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। आरोपी की पहचान कैंटोनमेंट मोहल्ला निवासी अनमोल सिद्धू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 25 जून को एएसआई जसपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। वंजाली होटल के बाहर उन्हें एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी अनमोल सिद्धू लोगों के बीच खुद को पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर बताता है। आरोपी के पास पुलिस विभाग का फर्जी आईकार्ड भी है। मेडिकल स्टोर, लॉटरी और गैस रिफिल करने वालों से करता था वसूली अनमोल शहर के अलग-अलग इलाकों में मेडिकल स्टोर, गैस सिलेंडर रिफिल की दुकान और लॉटरी की दुकान चलाने वालों से पुलिस के नाम पर वसूली करता था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक इनोवा कार PB07BW-8742 बरामद की। पुलिस ने आरोपी के पास से वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड और मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जीवन में जो समय की कीमत समझता है, वही इतिहास रचता है: शून्य प्रभु
जीवन में जो समय की कीमत समझता है, वही इतिहास रचता है: शून्य प्रभु सतलुज दरिया स्थित शनिगांव में शनिवार को शून्य प्रभु की अध्यक्षता में शनिदेव जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों की ओर से शनिदेव जी का तेलाभिषेक किया गया और साय के समय आयोजित हवन में यज्ञ में आहूतिया डाली। प्रवचन करते हुए शून्य प्रभु ने कहा कि समय कभी किसी के लिए रुकता नहीं है। हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। कभी किसी को लगता है कि उसका अच्छा समय चल रहा है तो किसी को लगता है कि समय बहुत खराब चल रहा है। लेकिन शून्य प्रभु ने बताया कि सफल आदमी वही होता है जिसे जीवन में हर समय का सदुपयोग करना आता है। खास बात यह है कि हर आदमी के जीवन में उतना ही समय होता है जितना आपके पास। इंसान को अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। अंत में शून्य प्रभु ने कहा कि जो समय को खराब करता है उसे समय खराब कर देता है। जबकि इसके विपरीत यदि आप समय का महत्व जानते है तो समझ लीजिए आपका जन्म जीवन में कुछ बढ़ा करने के लिए हुआ है और जीवन में समय की कीमत को समझने वाला ही इतिहास रचता है। इसलिए समय का सदुपयोग करना सीखिए और उसे व्यर्थ के कार्यों में न गवाएं।
पटियाला में कैंटर ने कार को मारी टक्कर:इंग्लैंड से लौटे युवक और उसके दोस्त की मौत, काम पर जा रहे थे दोनों
पटियाला में कैंटर ने कार को मारी टक्कर:इंग्लैंड से लौटे युवक और उसके दोस्त की मौत, काम पर जा रहे थे दोनों पटियाला के जुल्का थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अकबरपुर में एक तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बेकाबू कार पेड़ों से जा टकराई। इस सड़क हादसे में इंग्लैंड से लौटे 32 वर्षीय लखविंदर की मौत हो गई और कार में उसके साथ बैठे उसके दोस्त संदीप की भी मौत हो गई। सड़क हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद लोगों ने बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप सिंह के भाई जतिंदर के बयान के आधार पर कैंटर चालक ओम प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सड़क हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त जुल्का थाना एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दोनों अविवाहित थे। लखविंदर सिंह का रेस्टोरेंट है, जिसमें संदीप काम करता था। दोनों दोस्त हैं और कार में सवार होकर अकबरपुर गांव से गुजर रहे थे। सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ों से जा टकराई। कई पलटी खाने के बाद कार में बैठे दोनों दोस्त पेड़ों से टकरा गए और उनकी मौत हो गई।
फाजिल्का के होटल में पकड़े स्कूली लड़का-लड़की:AAP महिला नेता ने मौके पर दबोचा, खुद को बताया भाई-बहन, वीडियो आया सामने
फाजिल्का के होटल में पकड़े स्कूली लड़का-लड़की:AAP महिला नेता ने मौके पर दबोचा, खुद को बताया भाई-बहन, वीडियो आया सामने पंजाब में फाजिल्का के गांधी चौक के नजदीक एक होटल से आम आदमी पार्टी महिला विंग की पदाधिकारी आशा शर्मा ने संदिग्ध हालातों में एक स्कूल के लड़का-लड़की को पकड़ा है l जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l आरोप लगाए जा रहे है कि एक नहीं बल्कि कई लड़के- लड़की स्कूल बंक कर इस होटल में रोजाना आते है l जिसकी जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंची आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि वह रोजाना सुबह अपने घर के बाहर बैठकर एक्सरसाइज करती है l रोजाना स्कूली बच्चे यूनिफॉर्म में इस होटल में आते हैं l आज भी जब वह बाहर बैठी हुई थी तो एक लड़की, लड़के के साथ आई और होटल के अंदर चले गए l अंदर जाकर जब उक्त लड़के और लड़की को बुलाया तो पहले तो लड़के ने तर्क दिया कि वह उसकी बहन है l माता पिता को बुलाने पर मौके से भागे दोनों एक दूसरे को भाई-बहन बताने लगे तो उनसे माता-पिता से बात करने के लिए कहा गया l लेकिन वह इस बात पर राजी नहीं हुए और मौके से भाग गए l जिनकी पिटाई भी की गई l इसके बाद आप महिला नेता ने इलाके के लोगों को अपनी बच्चियों को संभालने की अपील की है l उन्होंने कहा कि कुछ नौजवान लड़कियों को बहला फुसलाकर होटल में ले जा रहे हैं l जिस पर माता-पिता को भी ध्यान देने की जरूरत है l वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को जहां विधायक के ध्यान में लाया जाएगा, वहीं पुलिस से भी शिकायत की जाएगी l