बरेली में ठेकेदार की हत्या का VIDEO:पार्सल हाउस के अंदर घुसकर गोली मारी, चौकी से 100 मीटर दूर हुई वारदात

बरेली में ठेकेदार की हत्या का VIDEO:पार्सल हाउस के अंदर घुसकर गोली मारी, चौकी से 100 मीटर दूर हुई वारदात

बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड पर 11 फरवरी की सरेशाम पार्सल ठेकेदार अनुज पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दैनिक भास्कर को अब इस वारदात का CCTV मिला है, इसमें कुली नौबत यादव पार्सल ठेकेदार अनुज और उनके भाई पर गोली चलाता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पार्सल ठेके को लेकर कुलियों से पहले से ही विवाद चल रहा था। हमला भी हो चुका था। पुलिस ने FIR लिखकर 1 आरोपी को पकड़ा है, जबकि 6 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। अब सिलसिलेवार पूरी घटना पढ़िए… ठेकेदारों के कमीशन के विवाद में ठेकेदार भाई फंसे
प्रतापगढ़ के अंतू सदर इलाके के गांव जूड़ापुर में रहने वाले अनुज पांडे अपने छोटे भाई अतुल पांडे के साथ बरेली में व्यापार करने आए थे। सैटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल का टेंडर उन्होंने लिया। मगर बस स्टैंड पर कुली को मिलने वाले रुपए में ठेकेदारों के कमीशन पर विवाद हो गया। दरअसल, इसका एक हिस्सा ठेकेदार को भी जाता था। यही वजह थी कि कुछ कुली दोनों भाइयों को धमका रहे थे। उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अब पढ़िए कैसे गोली मारी…
CCTV में दिखा, पार्सल घर के अंदर आकर गोली मारी
11 फरवरी, 2025 को ठेकेदार अनुज पांडे बस स्टैंड के पार्सल रूम के अंदर सोए हुए थे। CCTV में उनके पास में काउंटर पर बैठी एक लड़की कर्मचारी भी दिख रही है। अचानक कुली नौबत यादव पार्सल घर के अंदर आता है। जबकि बाकी साथी बाहर ही खड़े रहते हैं। नौबत ने बेंच पर लेटे हुए अनुज को गोली मार दी। आरोप है कि बाहर निकलते वक्त अतुल पर भी गोली चला दी। अनुज गोली लगने के बाद उठने की कोशिश करते हैं, मगर बिस्तर पर गिर जाते हैं। एक और पार्सल घर के बाहर लगे CCTV में कर्मचारी लड़की भागते हुए दिखती है, वहीं गोली चलने के बाद यात्री भी डरकर इधर-उधर भागने लगते हैं। यह दोनों CCTV बारादरी थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लिए है। इन्हें चार्जशीट के साथ कोर्ट में सब्मिट किया जाएगा। अब परिवार की बात… 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
अनुज पांडे के रिश्ते के साले शुभम शुक्ला ने बताया- मेरी बहन इतनी कम उम्र में विधवा हो गई। उसके दो मासूम बच्चे हैं, 5 साल की बेटी पीहू और 2 साल का बेटा शिवा है, उनका क्या होगा? बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है। शुभम ने कहा- उनकी बहन की शादी 2018 में प्रतापगढ़ के अनुज पांडे से हुई थी। अभी सात साल भी पूरे नहीं हुए थे कि कुलियों ने हमारे जीजा को मार दिया। साले ने कहा- पुलिस चौकी से 100 कदम पर हत्या कैसे हो गई
शुभम ने कहा- पुलिस चौकी के सामने हमारे जीजा की हत्या कर दी गई। बस स्टैंड पर, जहां हमेशा भीड़-भाड़ रहती है, ऐसा लगता है कि कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ ही नहीं बची है। अगर लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी स्थिति बनी रही, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा? वह यूपी में व्यापार कैसे करेगा? कम से कम इतना डर तो होना चाहिए कि इतनी भीड़ में, पुलिस चौकी के सामने कोई किसी को गोली नहीं मार सके। पिता बोले- कुली धमके देते थे, नहीं पता था बच्चे को मार देंगे
अतुल के पिता संजय कुमार पांडे ने कहा- सैटेलाइट बस स्टैंड पर मेरे बेटे अनुज और अतुल ‘AVG लॉजिस्टिक्स माल पार्सल कोरियर’ का काम परिवहन निगम से अनुबंध के तहत कर रहे थे। लेकिन यहां के कुली लगातार धमकियां दे रहे थे कि बरेली छोड़ दो, वरना तुम्हें जान से मार देंगे। 5 महीने पहले ही तो टेंडर हुआ था। संजय ने इस मामले में बारादरी थाने में नौबत यादव, दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हे, इसरार और सुनील कश्यप के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। जानलेवा हमले से 7 दिन पहले हुई थी मारपीट
इसकी शिकायत अनुज और अतुल ने आरएम और एआरएम से भी की थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। एक सप्ताह पहले कुलियों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया था। उन्हें बुरी तरह मारा, अनुज का सिर तक फोड़ दिया। यह सब पुलिस चौकी के सामने हुआ, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अतुल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ नौबत यादव का चालान कर दिया। अगर उस समय सख्त कार्रवाई हुई होती, तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। मुठभेड़ के बाद नौबत गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नौबत यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। 13 फरवरी को पुलिस आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद करने के लिए गई थी। तभी नौबत यादव ने तमंचा हाथ में लेते ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। पुलिस द्वारा आरोपी नौबत यादव के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया गया। SP सिटी बोले- 6 आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीमें बनाई
SP सिटी मानुष पारीक का कहना है कि पुलिस ने नौबत यादव को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के समय के सीसीटीवी भी लिए गए हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। ……………….. दिल्ली भगदड़-उन्नाव की बच्ची के सिर में रॉड घुसी, मौत:पिता बोले- भीड़ देखकर घर लौट रहे थे, सीढ़ियों पर बच्ची का हाथ छूट गया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में उन्नाव की 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। भगदड़ के दौरान बच्ची के सिर में लोहे की रॉड घुस गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पिता बेटी को ऑटो में लेकर कलावती अस्पताल भागे। अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा- काश आप थोड़ी देर पहले आए होते। पिता की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने टूटे मोबाइल पर अपनी बेटी रिया की तस्वीर दिखाई। कहा- सरकार के 10 लाख से क्या मेरी बेटी लौट आएगी। पढ़िए पूरी खबर… बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड पर 11 फरवरी की सरेशाम पार्सल ठेकेदार अनुज पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दैनिक भास्कर को अब इस वारदात का CCTV मिला है, इसमें कुली नौबत यादव पार्सल ठेकेदार अनुज और उनके भाई पर गोली चलाता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पार्सल ठेके को लेकर कुलियों से पहले से ही विवाद चल रहा था। हमला भी हो चुका था। पुलिस ने FIR लिखकर 1 आरोपी को पकड़ा है, जबकि 6 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। अब सिलसिलेवार पूरी घटना पढ़िए… ठेकेदारों के कमीशन के विवाद में ठेकेदार भाई फंसे
प्रतापगढ़ के अंतू सदर इलाके के गांव जूड़ापुर में रहने वाले अनुज पांडे अपने छोटे भाई अतुल पांडे के साथ बरेली में व्यापार करने आए थे। सैटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल का टेंडर उन्होंने लिया। मगर बस स्टैंड पर कुली को मिलने वाले रुपए में ठेकेदारों के कमीशन पर विवाद हो गया। दरअसल, इसका एक हिस्सा ठेकेदार को भी जाता था। यही वजह थी कि कुछ कुली दोनों भाइयों को धमका रहे थे। उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अब पढ़िए कैसे गोली मारी…
CCTV में दिखा, पार्सल घर के अंदर आकर गोली मारी
11 फरवरी, 2025 को ठेकेदार अनुज पांडे बस स्टैंड के पार्सल रूम के अंदर सोए हुए थे। CCTV में उनके पास में काउंटर पर बैठी एक लड़की कर्मचारी भी दिख रही है। अचानक कुली नौबत यादव पार्सल घर के अंदर आता है। जबकि बाकी साथी बाहर ही खड़े रहते हैं। नौबत ने बेंच पर लेटे हुए अनुज को गोली मार दी। आरोप है कि बाहर निकलते वक्त अतुल पर भी गोली चला दी। अनुज गोली लगने के बाद उठने की कोशिश करते हैं, मगर बिस्तर पर गिर जाते हैं। एक और पार्सल घर के बाहर लगे CCTV में कर्मचारी लड़की भागते हुए दिखती है, वहीं गोली चलने के बाद यात्री भी डरकर इधर-उधर भागने लगते हैं। यह दोनों CCTV बारादरी थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लिए है। इन्हें चार्जशीट के साथ कोर्ट में सब्मिट किया जाएगा। अब परिवार की बात… 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
अनुज पांडे के रिश्ते के साले शुभम शुक्ला ने बताया- मेरी बहन इतनी कम उम्र में विधवा हो गई। उसके दो मासूम बच्चे हैं, 5 साल की बेटी पीहू और 2 साल का बेटा शिवा है, उनका क्या होगा? बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है। शुभम ने कहा- उनकी बहन की शादी 2018 में प्रतापगढ़ के अनुज पांडे से हुई थी। अभी सात साल भी पूरे नहीं हुए थे कि कुलियों ने हमारे जीजा को मार दिया। साले ने कहा- पुलिस चौकी से 100 कदम पर हत्या कैसे हो गई
शुभम ने कहा- पुलिस चौकी के सामने हमारे जीजा की हत्या कर दी गई। बस स्टैंड पर, जहां हमेशा भीड़-भाड़ रहती है, ऐसा लगता है कि कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ ही नहीं बची है। अगर लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी स्थिति बनी रही, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा? वह यूपी में व्यापार कैसे करेगा? कम से कम इतना डर तो होना चाहिए कि इतनी भीड़ में, पुलिस चौकी के सामने कोई किसी को गोली नहीं मार सके। पिता बोले- कुली धमके देते थे, नहीं पता था बच्चे को मार देंगे
अतुल के पिता संजय कुमार पांडे ने कहा- सैटेलाइट बस स्टैंड पर मेरे बेटे अनुज और अतुल ‘AVG लॉजिस्टिक्स माल पार्सल कोरियर’ का काम परिवहन निगम से अनुबंध के तहत कर रहे थे। लेकिन यहां के कुली लगातार धमकियां दे रहे थे कि बरेली छोड़ दो, वरना तुम्हें जान से मार देंगे। 5 महीने पहले ही तो टेंडर हुआ था। संजय ने इस मामले में बारादरी थाने में नौबत यादव, दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हे, इसरार और सुनील कश्यप के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। जानलेवा हमले से 7 दिन पहले हुई थी मारपीट
इसकी शिकायत अनुज और अतुल ने आरएम और एआरएम से भी की थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। एक सप्ताह पहले कुलियों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया था। उन्हें बुरी तरह मारा, अनुज का सिर तक फोड़ दिया। यह सब पुलिस चौकी के सामने हुआ, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अतुल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ नौबत यादव का चालान कर दिया। अगर उस समय सख्त कार्रवाई हुई होती, तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। मुठभेड़ के बाद नौबत गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नौबत यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। 13 फरवरी को पुलिस आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद करने के लिए गई थी। तभी नौबत यादव ने तमंचा हाथ में लेते ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। पुलिस द्वारा आरोपी नौबत यादव के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया गया। SP सिटी बोले- 6 आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीमें बनाई
SP सिटी मानुष पारीक का कहना है कि पुलिस ने नौबत यादव को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के समय के सीसीटीवी भी लिए गए हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। ……………….. दिल्ली भगदड़-उन्नाव की बच्ची के सिर में रॉड घुसी, मौत:पिता बोले- भीड़ देखकर घर लौट रहे थे, सीढ़ियों पर बच्ची का हाथ छूट गया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में उन्नाव की 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। भगदड़ के दौरान बच्ची के सिर में लोहे की रॉड घुस गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पिता बेटी को ऑटो में लेकर कलावती अस्पताल भागे। अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा- काश आप थोड़ी देर पहले आए होते। पिता की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने टूटे मोबाइल पर अपनी बेटी रिया की तस्वीर दिखाई। कहा- सरकार के 10 लाख से क्या मेरी बेटी लौट आएगी। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर