बरेली विस्फोट में मरने वालों की संख्या 7 हुई:मुख्य आरोपी नासिर की भाभी फातिमा की दिल्ली में मौत, अभी तक 5 आरोपी जा चुके हैं जेल

बरेली विस्फोट में मरने वालों की संख्या 7 हुई:मुख्य आरोपी नासिर की भाभी फातिमा की दिल्ली में मौत, अभी तक 5 आरोपी जा चुके हैं जेल

बरेली के कल्याणपुर गांव में बुधवार को हुए अवैध पटाखों के विस्फोट में मरने वालों की संख्या 7 हुई। सोमवार रात मुख्य आरोपी नासिर की भाभी फातिमा की भी मौत हो गई। इस हादसे में अभी तक 5 महिलाओं व 2 बच्चों की जान जा चुकी है। मकान मालिक रहमान शाह के दामाद नासिर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी ससुराल के घर में अवैध पटाखों व बारूद का स्टॉक किया किया था। कल्याणपुर गांव में मरने वालों की संख्या 7 हुई सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में 60 साल के रहमान शाह के मकान में 6 दिन पहले बुधवार शाम करीब पौने 4 बजे विस्फोट हुआ। घर में रहमान शाह के दामाद नासिर ने अवैध पटाखों का स्टॉक किया था। रहमान शाह व इनकी पत्नी छोटी बेगम भी गंभीर रूप से घायल हुईं। इस विस्फोट में रहमान शाह के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम की मौत हुई। वाहिद के दोनों बेटे 5 साल के बेटे शाहवान और 3 साल के छोटे बेटे हशान की भी मौत हुई है। चौथी महिला सितारा पुत्री रहमान शाह की मौत हुई है। सितारा का पति नासिर मुख्य आरोपी है, जो जेल जा चुका है। पांचवी मौत पड़ोसी रुकसार की पत्नी रुकसाना की हुई। छठी मौत सिरौली निवासी हसनैन की पत्नी निखत की हुई। निखत मुख्य आरोपी नासिर की भाभी थी। सातवीं मौत नाजिम की पत्नी फातिमा की हुई। परिवार की महिलाएं भी बनाती थी पटाखे सिरौली निवासी नासिर के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस रहा है। जो पिछले 15 साल से अपने भाई नाजिम के साथ मिलकर पटाखों का काम करता है। पिछले महीने सितंबर में बरेली पुलिस ने सीएएफओ की रिपोर्ट के आधार पर नासिर का लाइसेंस निरस्त कर दिया। पुलिस पिछले 10 दिन से नासिर की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर तलाश कर रही थी। एक सप्ताह पहले नासिर ने अपने भाई नाजिम के साथ मिलकर अवैध पटाखों के बड़े स्टॉक को नाजिम की ससुराल कल्याणपुर में रख दिया। यहां ऊपर के कमरे में बारूद भी था। इनके खिलाफ दर्ज हुआ था केस इंस्पेक्टर सिरौली रवि चौधरी ने रहमान शाह, वाहिद, नासिर, नाजिम, हसनैन, अहमद मियां और मोहम्मद मियां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। मुख्य आरोपी नासिर को जेल भेज दिया। इस घटना में इंस्पेक्टर सिरौली को लाइन हाजिर किया गया था, दो दरोगा व दो सिपाही सस्पेंड हो चुके हैं। नासिर व उसके तीन भाई जा चुके हैं जेल पुलिस ने रविवार दोपहर को मकान मालिक रहमान शाह को अरेस्ट कर लिया। इसके अलावा मुख्य आरोपी नासिर के तीन भाई नाजिम, मोहम्मद मियां, अहमद मियां पुत्र मुन्ने शाह निवासी कौआ टोला सिरौली को अरेस्ट कर लिया। सभी चाराें को जेल भेज दिया। इनके पास से एक बोरा पटाखे बरामद किए गए थे।मुख्य आरोपी नासिर को पुलिस जेल भेज चुकी है। बरेली के कल्याणपुर गांव में बुधवार को हुए अवैध पटाखों के विस्फोट में मरने वालों की संख्या 7 हुई। सोमवार रात मुख्य आरोपी नासिर की भाभी फातिमा की भी मौत हो गई। इस हादसे में अभी तक 5 महिलाओं व 2 बच्चों की जान जा चुकी है। मकान मालिक रहमान शाह के दामाद नासिर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी ससुराल के घर में अवैध पटाखों व बारूद का स्टॉक किया किया था। कल्याणपुर गांव में मरने वालों की संख्या 7 हुई सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में 60 साल के रहमान शाह के मकान में 6 दिन पहले बुधवार शाम करीब पौने 4 बजे विस्फोट हुआ। घर में रहमान शाह के दामाद नासिर ने अवैध पटाखों का स्टॉक किया था। रहमान शाह व इनकी पत्नी छोटी बेगम भी गंभीर रूप से घायल हुईं। इस विस्फोट में रहमान शाह के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम की मौत हुई। वाहिद के दोनों बेटे 5 साल के बेटे शाहवान और 3 साल के छोटे बेटे हशान की भी मौत हुई है। चौथी महिला सितारा पुत्री रहमान शाह की मौत हुई है। सितारा का पति नासिर मुख्य आरोपी है, जो जेल जा चुका है। पांचवी मौत पड़ोसी रुकसार की पत्नी रुकसाना की हुई। छठी मौत सिरौली निवासी हसनैन की पत्नी निखत की हुई। निखत मुख्य आरोपी नासिर की भाभी थी। सातवीं मौत नाजिम की पत्नी फातिमा की हुई। परिवार की महिलाएं भी बनाती थी पटाखे सिरौली निवासी नासिर के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस रहा है। जो पिछले 15 साल से अपने भाई नाजिम के साथ मिलकर पटाखों का काम करता है। पिछले महीने सितंबर में बरेली पुलिस ने सीएएफओ की रिपोर्ट के आधार पर नासिर का लाइसेंस निरस्त कर दिया। पुलिस पिछले 10 दिन से नासिर की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर तलाश कर रही थी। एक सप्ताह पहले नासिर ने अपने भाई नाजिम के साथ मिलकर अवैध पटाखों के बड़े स्टॉक को नाजिम की ससुराल कल्याणपुर में रख दिया। यहां ऊपर के कमरे में बारूद भी था। इनके खिलाफ दर्ज हुआ था केस इंस्पेक्टर सिरौली रवि चौधरी ने रहमान शाह, वाहिद, नासिर, नाजिम, हसनैन, अहमद मियां और मोहम्मद मियां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। मुख्य आरोपी नासिर को जेल भेज दिया। इस घटना में इंस्पेक्टर सिरौली को लाइन हाजिर किया गया था, दो दरोगा व दो सिपाही सस्पेंड हो चुके हैं। नासिर व उसके तीन भाई जा चुके हैं जेल पुलिस ने रविवार दोपहर को मकान मालिक रहमान शाह को अरेस्ट कर लिया। इसके अलावा मुख्य आरोपी नासिर के तीन भाई नाजिम, मोहम्मद मियां, अहमद मियां पुत्र मुन्ने शाह निवासी कौआ टोला सिरौली को अरेस्ट कर लिया। सभी चाराें को जेल भेज दिया। इनके पास से एक बोरा पटाखे बरामद किए गए थे।मुख्य आरोपी नासिर को पुलिस जेल भेज चुकी है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर