फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ सेक्टर-3 चौकी में महिला और एएसआई समय सिंह के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर शाम से वायरल हो रहा है। बहस उस समय हुई, जब एक छोटी सी टक्कर के बाद दोनों पक्षों को चौकी में बयान के लिए बुलाया गया था। दो कारों की आपस में टक्कर जानकारी के अनुसार सेक्टर-3 के पास बाईपास रोड पर एक महिला की कार और मोहन गांव के एक व्यक्ति की कार के बीच हल्की टक्कर हो गई। महिला की गाड़ी उसका ड्राइवर चला रहा था। टक्कर के बाद गाड़ी के ड्राइवर साइड के पिछले दरवाजे पर स्क्रैच और डेंट आ गया। महिला ने मौके पर ही दूसरे गाड़ी मालिक से मरम्मत का खर्चा मांगना शुरू कर दिया। जब दूसरे पक्ष ने ड्राइवर की गलती बताते हुए बहस की, तो पुलिस को बुलाना पड़ा। दोनों पक्षों को सेक्टर-3 पुलिस चौकी ले जाया गया। पुलिस चौकी में बढ़ा विवाद चौकी में पूछताछ के दौरान दूसरे पक्ष ने मरम्मत के लिए खर्च देने की सहमति जताई, लेकिन महिला ने कार को एजेंसी से ठीक करवाने की जिद करते हुए 20 हजार रुपए की मांग रख दी। एएसआई समय सिंह ने दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि मरम्मत का खर्च बहुत अधिक नहीं है, जो भी सही खर्च बनता है, वह ले लिया जाए, लेकिन महिला बात पर अड़ी रही और बहस बढ़ती चली गई। एएसआई समय सिंह ने देसी भाषा में ‘चटक’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिससे महिला नाराज हो गई। महिला ने बनाना शुरू किया वीडियो ‘चटक’ शब्द सुनते ही महिला आगबबूला हो गई और अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। वीडियो में महिला तो दिखाई नहीं दे रही, लेकिन एएसआई समय सिंह सिर्फ़ नजर आ रहे हैं। वीडियो में समय सिंह महिला से बार-बार कह रहे हैं कि,”जब आपकी शिकायत दर्ज हो चुकी है, तो फिर चौकी में बहस करने की जरूरत नहीं है। किसी शरीफ का नाजायज फायदा मत उठाइए। वहीं महिला एएसआई समय सिंह पर बदतमीजी का आरोप लगाते हुए बहस करती रही। एएसआई ने मांग ली थी माफी सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि एएसआई समय सिंह ने अपनी टिप्पणी के लिए महिला से माफी भी मांग ली थी। बावजूद इसके महिला ने वीडियो वायरल कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर मामला चर्चा में आ गया है। इंचार्ज के अनुसार महिला की गाड़ी से दूसरी गाड़ी की टक्कर में ड्राइवर की गलती पाई गई थी और नुकसान मामूली था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ सेक्टर-3 चौकी में महिला और एएसआई समय सिंह के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर शाम से वायरल हो रहा है। बहस उस समय हुई, जब एक छोटी सी टक्कर के बाद दोनों पक्षों को चौकी में बयान के लिए बुलाया गया था। दो कारों की आपस में टक्कर जानकारी के अनुसार सेक्टर-3 के पास बाईपास रोड पर एक महिला की कार और मोहन गांव के एक व्यक्ति की कार के बीच हल्की टक्कर हो गई। महिला की गाड़ी उसका ड्राइवर चला रहा था। टक्कर के बाद गाड़ी के ड्राइवर साइड के पिछले दरवाजे पर स्क्रैच और डेंट आ गया। महिला ने मौके पर ही दूसरे गाड़ी मालिक से मरम्मत का खर्चा मांगना शुरू कर दिया। जब दूसरे पक्ष ने ड्राइवर की गलती बताते हुए बहस की, तो पुलिस को बुलाना पड़ा। दोनों पक्षों को सेक्टर-3 पुलिस चौकी ले जाया गया। पुलिस चौकी में बढ़ा विवाद चौकी में पूछताछ के दौरान दूसरे पक्ष ने मरम्मत के लिए खर्च देने की सहमति जताई, लेकिन महिला ने कार को एजेंसी से ठीक करवाने की जिद करते हुए 20 हजार रुपए की मांग रख दी। एएसआई समय सिंह ने दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि मरम्मत का खर्च बहुत अधिक नहीं है, जो भी सही खर्च बनता है, वह ले लिया जाए, लेकिन महिला बात पर अड़ी रही और बहस बढ़ती चली गई। एएसआई समय सिंह ने देसी भाषा में ‘चटक’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिससे महिला नाराज हो गई। महिला ने बनाना शुरू किया वीडियो ‘चटक’ शब्द सुनते ही महिला आगबबूला हो गई और अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। वीडियो में महिला तो दिखाई नहीं दे रही, लेकिन एएसआई समय सिंह सिर्फ़ नजर आ रहे हैं। वीडियो में समय सिंह महिला से बार-बार कह रहे हैं कि,”जब आपकी शिकायत दर्ज हो चुकी है, तो फिर चौकी में बहस करने की जरूरत नहीं है। किसी शरीफ का नाजायज फायदा मत उठाइए। वहीं महिला एएसआई समय सिंह पर बदतमीजी का आरोप लगाते हुए बहस करती रही। एएसआई ने मांग ली थी माफी सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि एएसआई समय सिंह ने अपनी टिप्पणी के लिए महिला से माफी भी मांग ली थी। बावजूद इसके महिला ने वीडियो वायरल कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर मामला चर्चा में आ गया है। इंचार्ज के अनुसार महिला की गाड़ी से दूसरी गाड़ी की टक्कर में ड्राइवर की गलती पाई गई थी और नुकसान मामूली था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
