<p style=”text-align: justify;” data-mce-style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:</strong> दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और मंत्री इमरान हुसैन ने शुक्रवार (24 जनवरी) को बल्लीमारान के राम नगर वार्ड और फराश खाना में पदयात्रा निकाली. साथ ही नीम वाला चौक, गली रविदास, प्रधान चौक, हवेली हैदर कुली में डोर-टू-डोर कैंपेन कर स्थानीय जनता से मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इमरान हुसैन के साथ जुड़े. इमरान हुसैन ने पदयात्रा में शामिल सभी लोगों को उन्हें प्यार और सम्मान के देने लिए शुक्रिया अदा किया.</p><p style=”text-align: justify;” data-mce-style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, विधायक इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान चमेलियान रोड में जनसभा को संबोधित किया और विधानसभा के कुरेश नगर, नबी करीम, प्रेम नगर और कटरा हिद्दू में जनता से मुलाकात की. चमेलियान रोड में जनसभा में इमरान हुसैन ने कहा कि जनता का प्यार और समर्थन साफ-साफ बता रहा है कि जनता केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत बहुत खुश है. दिल्ली में एक बार फिर भारी बहुमत से चौथी बार केजरीवाल सरकार बन रही है.</p><p style=”text-align: justify;” data-mce-style=”text-align: justify;”><strong>अरविंद केजरीवाल देश के सबसे ईमानदार नेता- केजरीवाल</strong><br>इमरान हुसैन ने डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान जनता की बातों को सुना और कहा कि जनता की उम्मीदों को हकीकत में बदलना ही आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है. इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने अरविंद केजरीवाल को देश का सबसे ईमानदार नेता बताया और कहा कि दिल्ली के विकास की गारंटी सिर्फ अरविंद केजरीवाल दे सकते हैं. पिछले 10 साल के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों के लिए सड़कें, गलियां, ड्रेनेज, सीसीटीवी, सीवेज, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाकर उनको बहुत सहूलियत दी. </p><p style=”text-align: justify;” data-mce-style=”text-align: justify;”>इस दौरान माहिलाओं ने केजरीवाल सरकार के एजुकेशन मॉडल को लेकर कहा कि दिल्ली में शिक्षा के सुधार का कार्य काबिले तारीफ है. आज बल्लीमारान विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में खासकर लड़कियों की शिक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इमरान हुसैन ने विधान सभा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां अरविंद केजरीवाल को हराने के सपने देख रही हैं, लेकिन हकीकत यह है कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के दिल में बसते हैं.</p><div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “><p><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-welcome-area-couple-stabbed-during-robbery-attempt-near-jheel-park-mcd-office-2870019″ data-mce-href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-welcome-area-couple-stabbed-during-robbery-attempt-near-jheel-park-mcd-office-2870019″>दिल्ली में एक और वारदात, MCD ऑफिस के पास लूट का विरोध करने पर दंपती पर चाकू से हमला</a></strong></p></div> <p style=”text-align: justify;” data-mce-style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:</strong> दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और मंत्री इमरान हुसैन ने शुक्रवार (24 जनवरी) को बल्लीमारान के राम नगर वार्ड और फराश खाना में पदयात्रा निकाली. साथ ही नीम वाला चौक, गली रविदास, प्रधान चौक, हवेली हैदर कुली में डोर-टू-डोर कैंपेन कर स्थानीय जनता से मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इमरान हुसैन के साथ जुड़े. इमरान हुसैन ने पदयात्रा में शामिल सभी लोगों को उन्हें प्यार और सम्मान के देने लिए शुक्रिया अदा किया.</p><p style=”text-align: justify;” data-mce-style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, विधायक इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान चमेलियान रोड में जनसभा को संबोधित किया और विधानसभा के कुरेश नगर, नबी करीम, प्रेम नगर और कटरा हिद्दू में जनता से मुलाकात की. चमेलियान रोड में जनसभा में इमरान हुसैन ने कहा कि जनता का प्यार और समर्थन साफ-साफ बता रहा है कि जनता केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत बहुत खुश है. दिल्ली में एक बार फिर भारी बहुमत से चौथी बार केजरीवाल सरकार बन रही है.</p><p style=”text-align: justify;” data-mce-style=”text-align: justify;”><strong>अरविंद केजरीवाल देश के सबसे ईमानदार नेता- केजरीवाल</strong><br>इमरान हुसैन ने डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान जनता की बातों को सुना और कहा कि जनता की उम्मीदों को हकीकत में बदलना ही आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है. इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने अरविंद केजरीवाल को देश का सबसे ईमानदार नेता बताया और कहा कि दिल्ली के विकास की गारंटी सिर्फ अरविंद केजरीवाल दे सकते हैं. पिछले 10 साल के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों के लिए सड़कें, गलियां, ड्रेनेज, सीसीटीवी, सीवेज, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाकर उनको बहुत सहूलियत दी. </p><p style=”text-align: justify;” data-mce-style=”text-align: justify;”>इस दौरान माहिलाओं ने केजरीवाल सरकार के एजुकेशन मॉडल को लेकर कहा कि दिल्ली में शिक्षा के सुधार का कार्य काबिले तारीफ है. आज बल्लीमारान विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में खासकर लड़कियों की शिक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इमरान हुसैन ने विधान सभा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां अरविंद केजरीवाल को हराने के सपने देख रही हैं, लेकिन हकीकत यह है कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के दिल में बसते हैं.</p><div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “><p><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-welcome-area-couple-stabbed-during-robbery-attempt-near-jheel-park-mcd-office-2870019″ data-mce-href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-welcome-area-couple-stabbed-during-robbery-attempt-near-jheel-park-mcd-office-2870019”>दिल्ली में एक और वारदात, MCD ऑफिस के पास लूट का विरोध करने पर दंपती पर चाकू से हमला</a></strong></p></div> दिल्ली NCR यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश, जानें क्या है मामला
Related Posts
राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल ने चौकी में फांसी लगाकर की खुदकुशी, मचा हड़कंप
राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल ने चौकी में फांसी लगाकर की खुदकुशी, मचा हड़कंप <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने चौकी में कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, यह घटना भांकरोटा थाने के अंतर्गत एक पुलिस चौकी में हुई. थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि हेड कांस्टेबल बाबू लाल ने गुरुवार को पुलिस चौकी में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के समय वह चौकी में अकेला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
सुमैया खान शालू शर्मा बनकर चला रही थी हनीट्रैप गैंग:रेप केस दर्ज करवाती, भाभी सिमरन कहती- पैसे दो, पीछा छुड़ा लो, 7 गिरफ्तार
सुमैया खान शालू शर्मा बनकर चला रही थी हनीट्रैप गैंग:रेप केस दर्ज करवाती, भाभी सिमरन कहती- पैसे दो, पीछा छुड़ा लो, 7 गिरफ्तार मेरठ पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा कर दो महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक महिला सुमैया खान शालू बनकर लोगों को फंसाती थी। गैंग ने मेरठ के अलावा, गाजियाबाद और दिल्ली तक के लड़कों को फंसाकर उनसे पैसे वसूले। पुलिस ने बुधावार को पूठा रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार को रुकवाया। कार में दो युवती और दो युवक बैठे हुए थे। तभी वहां पर एक बाइक आकर रुकी, बाइक सवार बचाव में खड़े हो गए। मामला संदिग्ध देख पुलिस सभी को थाने लेकर आई। पूछताछ में पता चला कि यह लोग हनीट्रैप में फरार चल रही गैंग के सदस्य हैं। ऐसे हुआ गैंग का खुलासा एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- हमें शालू शर्मा नाम की युवती ने तहरीर दी थी। उसने पतारपुर के रहने वाले एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था। केस की जांच में रेप की शिकायत फर्जी निकली। हमने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि शालू ने उससे कहा है- 10 लाख रुपए दे दो, केस वापस ले लूंगी। इसके बाद जांच में शालू के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे हुए। इसके साथ एक और महिला भी सामने आई, जो खुद को शालू की भाभी बता रही थी। युवक ने पूछताछ में बताया कि शालू ने पहले उससे दोस्ती की, फिर सहमति से संबंध बनाए और इसके बाद उसे धमकाने लगी। शुरुआत में उसने कुछ रुपए शालू को दिए, लेकिन शालू की डिमांड बढ़ती गई। शालू निकली सुमैया खान, भाभी सिमरन एसपी सिटी ने बताया- जांच में पता चला कि जिस शालू शर्मा ने हमें तहरीर दी थी, उसका असली नाम सुमैया खान है, उसकी भाभी का नाम सिमरन है। इन दोनों के अलावा फिरोज नाम का एक युवक भी है, जो पूरी स्क्रिप्ट लिखता है। फिरोज हनीट्रैप की गैंग का मास्टरमाइंड है। वो लड़कों को चिह्नित करता है, इसके बाद सुमैया और सिमरन को काम पर लगा देता है। पुलिस को गैंगे के बारे में जानकारी मिल गई है, यह बात सुमैया और सिमरन को पता चली तो दोनों फरार हो गईं। गैंग के निशाने पर होते थे हिंदू लड़के पुलिस ने गैंग के 7 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें से 6 मुस्लिम समुदाय से आते हैं। पूछताछ में इन्होंने दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ में ठगी की बात कबूल की है। आरोपियों ने जिन-जिन लोगों को ठगा है वह सभी हिंदू हैं। 5 युवक 2 महिलाएं अरेस्ट
पुलिस ने हनीटैप गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आसिफ (27) निवासी दिल्ली राजीव नगर, अनिकेत (27) कसेरुखेड़ा मेरठ, दीपक (28) निवासी भोजपुर गाजियाबाद, फिरोज (32) निवासी राजीव नगर बैंक कालोनी मंडौली थाना हर्ष विहार दिल्ली, फहीम (20) निवासी शहीद नगर साहिबाबाद गाजियाबाद। सिमरन उर्फ रुहीना खान (30) निवासी अशोक मोहल्ला मौजपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली, सुमैया खान (23) निवासी मधु विहार दिल्ली शामिल हैं। सोशल मीडिया पर करते थे दोस्ती सिमरन उर्फ रूहीना ने फिरोज के कहने पर सुमैया से दोस्ती की। इसके बाद फिरोज ने दोनों को पैसे कमाने का शॉर्ट कट बताया। उसने अपने चार और साथियों को गैंग में शामिल किया। एक युवक को फंसाने के बाद गैंग के सभी लोग अपना अलग-अलग रोल अदा करने लगते। कोई भाई बनता, तो कोई चाचा। इसके बाद ये लोग फंसाए गए युवक से पैसों की डिमांड करते। पैसे न देने पर रेप की झूठी तहरीर थाने में दे देते। फिर सुलह का दबाव बना, रुपए ऐंठते। सुमैया ने शालू नाम का बनवाया फर्जी आधार पकड़ी गई महिला शालू शर्मा अपनी पहचान बदलकर लोगों को फंसाती है। महिला के पास शालू शर्मा नाम का आधार कार्ड मिला, जो जांच में नकली निकला। जबकि इसके पैनकार्ड में सुमैया पुत्री अजर मुस्तफा लिखा मिला। मोबाइल, बाइक, फर्जी आधार कार्ड बरामद
इनके पास से मोबाइल, कार, बाइक, फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों में से दीपक पर गाजियाबाद के भोजपुर में 2 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बाकी सभी पर परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य घटनाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें ‘उसने 30 से ज्यादा लड़कों से कुकर्म किया’: मेरठ में एक ही गांव के सभी पीड़ित, बोले- मम्मी को मारने की धमकी दी, बचपन छीन लिया मेरे साथ अजीत ने गलत काम किया है। मैं ही नहीं, गांव के कई लड़कों की उसने लाइफ बर्बाद कर दी। वो वीडियो बना लेता, धमकी देता, फिर पैसा मांगता।- ऐसा कहते हुए 14 साल का लड़का रोने लगा। अजीत ने सिर्फ उसके साथ नहीं, बल्कि गांव के 30 से ज्यादा लड़कों के साथ गंदा काम किया है। मामला मेरठ के सरुरपुर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
‘दो की लड़ाई में तीसरे को फायदा’, जवाब में एमपी राजाराम सिंह ने पवन सिंह के लिए कह दी बड़ी बात
‘दो की लड़ाई में तीसरे को फायदा’, जवाब में एमपी राजाराम सिंह ने पवन सिंह के लिए कह दी बड़ी बात <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajaram Singh On Pawan Singh:</strong> बिहार की हॉट सीट कही जाने वाली काराकाट लोक सभा सीट पर सीपीआईएमएल से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा ने चुनाव जीता है, उनके चुनाव जीतने के बाद ये कहा जाने लगा कि दो की लड़ाई में तीसरे को फायदा हो गया. इस पर सीपीआईएमएल के नव निर्वाचित सांसद राजाराम सिंह ने पवन सिंह को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह के साथ मेरी शुभकामना हैं कि वह गायकी और एक्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ें, वैसे उनकी मर्जी वह क्या करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पिछले सांसद ने कोई काम नहीं किया था'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद राजाराम सिंह कुशवाहा ने कहा कि दो की लड़ाई में तीसरे की फायदे वाली बात बिल्कुल गलत है. ऐसी कोई बात नहीं है वहां की जनता इंडिया गठबंधन को लेकर उत्साहित थी, पिछले सांसद ने कोई काम नहीं किया था. इसलिए वहां की जनता ने इंडिया गठबंधन को चुना है. उन्होंने करीब 1 लाख वोट से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को चुनाव हराया है. इस चुनाव में पवन सिंह दूसरे नंबर पर और एनडीए उम्मीदवार आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रह गए. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी हार को स्वीकार किया है और कमियों की दूर करने की बात कही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सालों बाद संसद पहुंचेंगे वामदल के नेता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि काराकाट से सीपीआईएमएल की जीत काफी बड़ी मानी जा रही है. आरा और काराकाट सीट से सीपीआईएमएल के दो नेताओं का चुना जाना वामदलों में ऊर्जा भरने का काम करेगा. तकरीबन 25 साल बाद वाम दल के दो नेता बिहार से संसद में पहुंचे हैं, बिहार में विधानसभा 2020 में वाम दलों के 12 विधायकों की जीत के बाद लोकसभा में ये जीत काफी अहम है. हालांकि सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दिपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि हमें मौका नहीं मिला वरना नतीजे और अच्छे हो सकते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-leader-shyam-rajak-attack-on-kc-tyagi-statement-india-alliance-offer-to-cm-nitish-kumar-pm-post-ann-2710538″>Bihar News: ‘I.N.D.I.A ने नहीं दिया नीतीश कुमार को पीएम का ऑफर’, श्याम रजक बोले- केसी त्यागी का दर्द हम समझते हैं</a></strong></p>