बवानीखेड़ा में बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन:बड़ी संख्या में पहुंचे लोग; विधायक ने भी दिया आशीर्वाद, माता-पिता बोले- बेटा-बेटी में फर्क नहीं

बवानीखेड़ा में बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन:बड़ी संख्या में पहुंचे लोग; विधायक ने भी दिया आशीर्वाद, माता-पिता बोले- बेटा-बेटी में फर्क नहीं

हरियाणा के भिवानी में जिले में लड़कियों के जन्म पर भी अब उत्सव हो रहे हैं। बवानी खेड़ा में नगर पालिका पार्षद रितू देवी व लेखाकार ओमपाल नाहड़िया के घर कन्या के जन्म के बाद कुआं पूजन किया गया। आमतौर पर ये लड़कों के जन्म पर ही होता है। कुआं पूजन में विधायक कपूर वाल्मीकि भी पहुंचे और नवजात कन्या को आशीर्वाद दिया। भिवानी में कन्याओं के प्रति लोगों की सोच बदलने लगी है। जहां पहले कन्या के जन्म लेने पर परिवार में माहौल गमगीन दिखाई था, वहीं अब लोगों की मानसिकता में दिन-रात का अंतर देखने को मिला है। अब बेटी के पैदा होने पश्चात बेटों की भांति खुशी मनाई जाने लगी है। बवानी खेड़ा नगर पालिका पार्षद रितू देवी व लेखाकार ओमपाल नाहड़िया के घर कन्या पूर्वी के जन्म पश्चात कुआं पूजन का कार्यक्रम में हजारों लोगों ने पहुंचकर कन्या को आशीर्वाद दिया। विधायक कपूर वाल्मीकि ने कहा कि नाहड़िया परिवार से लोगों को सीख लेनी चाहिए। क्योंकि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है, वे भी बेटियों के पिता हैं। बेटियां बेटों से भी प्यारी होती हैं और हमें बेटियों को भी बेटों की तरह लालन पालन करना चाहिए। नगर पालिका पार्षद रितू देवी व लेखाकार ओमपाल नाहड़िया ने बताया कि उन्हें अपने परिवार में माता-पिता संतोष देवी-बनवारीलाल, भाई श्रीभगवान नाहड़िया सहित अन्य से संस्कार मिले हैं। वे इस परिपाटी को आगे बढ़ाकर लोगों को जागरूक करते हैं कि बेटा-बेटी में फर्क न करें। हरियाणा के भिवानी में जिले में लड़कियों के जन्म पर भी अब उत्सव हो रहे हैं। बवानी खेड़ा में नगर पालिका पार्षद रितू देवी व लेखाकार ओमपाल नाहड़िया के घर कन्या के जन्म के बाद कुआं पूजन किया गया। आमतौर पर ये लड़कों के जन्म पर ही होता है। कुआं पूजन में विधायक कपूर वाल्मीकि भी पहुंचे और नवजात कन्या को आशीर्वाद दिया। भिवानी में कन्याओं के प्रति लोगों की सोच बदलने लगी है। जहां पहले कन्या के जन्म लेने पर परिवार में माहौल गमगीन दिखाई था, वहीं अब लोगों की मानसिकता में दिन-रात का अंतर देखने को मिला है। अब बेटी के पैदा होने पश्चात बेटों की भांति खुशी मनाई जाने लगी है। बवानी खेड़ा नगर पालिका पार्षद रितू देवी व लेखाकार ओमपाल नाहड़िया के घर कन्या पूर्वी के जन्म पश्चात कुआं पूजन का कार्यक्रम में हजारों लोगों ने पहुंचकर कन्या को आशीर्वाद दिया। विधायक कपूर वाल्मीकि ने कहा कि नाहड़िया परिवार से लोगों को सीख लेनी चाहिए। क्योंकि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है, वे भी बेटियों के पिता हैं। बेटियां बेटों से भी प्यारी होती हैं और हमें बेटियों को भी बेटों की तरह लालन पालन करना चाहिए। नगर पालिका पार्षद रितू देवी व लेखाकार ओमपाल नाहड़िया ने बताया कि उन्हें अपने परिवार में माता-पिता संतोष देवी-बनवारीलाल, भाई श्रीभगवान नाहड़िया सहित अन्य से संस्कार मिले हैं। वे इस परिपाटी को आगे बढ़ाकर लोगों को जागरूक करते हैं कि बेटा-बेटी में फर्क न करें।   हरियाणा | दैनिक भास्कर