बवानी खेड़ा में ट्यूबवेल से इंजन चोरी:हांसी-भिवानी रोड किनारे खेतों में लगा था; फसलों की सिंचाई प्रभावित, किसान दुखी

बवानी खेड़ा में ट्यूबवेल से इंजन चोरी:हांसी-भिवानी रोड किनारे खेतों में लगा था; फसलों की सिंचाई प्रभावित, किसान दुखी

हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में सड़क किनारे खेत में लगा टयूबवेल का इंजन चोरी हो गया। किसान सुबह खेत में गया तो इंजन गायब था। खेत में चोरी की सूचना के बाद आसपास के किसानों की भीड़ लग गई। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। क्षेत्र में खेतों में बढ़ती चोरी की वारदातों से किसान दुखी हैं। बवानी खेड़ा के वार्ड 5 निवासी किसान मनफूल ने बताया कि उसने हांसी-भिवानी मुख्य रोड पर रामबाग के पास इंजन से चलने वाला ट्यूबवेल लगाया हुआ था। इससे वह डीजल से इंजन को चलाकर खेतों में पानी से अपनी फसलों को सिंचाई करता था। बीती रात बुधवार लगभग 12 बजे तक ये ट्यूबवेल का इंजन वहीं मौजूद था। लेकिन सुबह 4 बजे देखा तो ये इंजन गायब था। अज्ञात के द्वारा इसकी चोरी की गई है। किसान मनफूल ने बताया कि चोरी किए गए इंजन की कीमत लगभग 45 हजार रुपए है। इसके अलावा चोरी करने वाले ने पाइप भी काट दिया। ब्लेड व चोरी करने वाले की चप्पल मौके पर ही पड़ी मिली हैं। किसान ने पुलिस में शिकायत देकर चोर को गिरफ्तार करे उसके खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई। किसान ने पुलिस ने कहा कहा कि उसके इंजन की तलाश कर उसे दिलाएं ताकि वह फसलों की सिंचाई कर सके। हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में सड़क किनारे खेत में लगा टयूबवेल का इंजन चोरी हो गया। किसान सुबह खेत में गया तो इंजन गायब था। खेत में चोरी की सूचना के बाद आसपास के किसानों की भीड़ लग गई। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। क्षेत्र में खेतों में बढ़ती चोरी की वारदातों से किसान दुखी हैं। बवानी खेड़ा के वार्ड 5 निवासी किसान मनफूल ने बताया कि उसने हांसी-भिवानी मुख्य रोड पर रामबाग के पास इंजन से चलने वाला ट्यूबवेल लगाया हुआ था। इससे वह डीजल से इंजन को चलाकर खेतों में पानी से अपनी फसलों को सिंचाई करता था। बीती रात बुधवार लगभग 12 बजे तक ये ट्यूबवेल का इंजन वहीं मौजूद था। लेकिन सुबह 4 बजे देखा तो ये इंजन गायब था। अज्ञात के द्वारा इसकी चोरी की गई है। किसान मनफूल ने बताया कि चोरी किए गए इंजन की कीमत लगभग 45 हजार रुपए है। इसके अलावा चोरी करने वाले ने पाइप भी काट दिया। ब्लेड व चोरी करने वाले की चप्पल मौके पर ही पड़ी मिली हैं। किसान ने पुलिस में शिकायत देकर चोर को गिरफ्तार करे उसके खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई। किसान ने पुलिस ने कहा कहा कि उसके इंजन की तलाश कर उसे दिलाएं ताकि वह फसलों की सिंचाई कर सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर