हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में सड़क किनारे खेत में लगा टयूबवेल का इंजन चोरी हो गया। किसान सुबह खेत में गया तो इंजन गायब था। खेत में चोरी की सूचना के बाद आसपास के किसानों की भीड़ लग गई। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। क्षेत्र में खेतों में बढ़ती चोरी की वारदातों से किसान दुखी हैं। बवानी खेड़ा के वार्ड 5 निवासी किसान मनफूल ने बताया कि उसने हांसी-भिवानी मुख्य रोड पर रामबाग के पास इंजन से चलने वाला ट्यूबवेल लगाया हुआ था। इससे वह डीजल से इंजन को चलाकर खेतों में पानी से अपनी फसलों को सिंचाई करता था। बीती रात बुधवार लगभग 12 बजे तक ये ट्यूबवेल का इंजन वहीं मौजूद था। लेकिन सुबह 4 बजे देखा तो ये इंजन गायब था। अज्ञात के द्वारा इसकी चोरी की गई है। किसान मनफूल ने बताया कि चोरी किए गए इंजन की कीमत लगभग 45 हजार रुपए है। इसके अलावा चोरी करने वाले ने पाइप भी काट दिया। ब्लेड व चोरी करने वाले की चप्पल मौके पर ही पड़ी मिली हैं। किसान ने पुलिस में शिकायत देकर चोर को गिरफ्तार करे उसके खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई। किसान ने पुलिस ने कहा कहा कि उसके इंजन की तलाश कर उसे दिलाएं ताकि वह फसलों की सिंचाई कर सके। हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में सड़क किनारे खेत में लगा टयूबवेल का इंजन चोरी हो गया। किसान सुबह खेत में गया तो इंजन गायब था। खेत में चोरी की सूचना के बाद आसपास के किसानों की भीड़ लग गई। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। क्षेत्र में खेतों में बढ़ती चोरी की वारदातों से किसान दुखी हैं। बवानी खेड़ा के वार्ड 5 निवासी किसान मनफूल ने बताया कि उसने हांसी-भिवानी मुख्य रोड पर रामबाग के पास इंजन से चलने वाला ट्यूबवेल लगाया हुआ था। इससे वह डीजल से इंजन को चलाकर खेतों में पानी से अपनी फसलों को सिंचाई करता था। बीती रात बुधवार लगभग 12 बजे तक ये ट्यूबवेल का इंजन वहीं मौजूद था। लेकिन सुबह 4 बजे देखा तो ये इंजन गायब था। अज्ञात के द्वारा इसकी चोरी की गई है। किसान मनफूल ने बताया कि चोरी किए गए इंजन की कीमत लगभग 45 हजार रुपए है। इसके अलावा चोरी करने वाले ने पाइप भी काट दिया। ब्लेड व चोरी करने वाले की चप्पल मौके पर ही पड़ी मिली हैं। किसान ने पुलिस में शिकायत देकर चोर को गिरफ्तार करे उसके खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई। किसान ने पुलिस ने कहा कहा कि उसके इंजन की तलाश कर उसे दिलाएं ताकि वह फसलों की सिंचाई कर सके। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
घरौंडा में कांग्रेस की वापसी पर संकट:भीतरघात का खतरा, मंच से गायब टिकट के प्रबल दावेदार, 3 दशक से नहीं बना पार्टी का विधायक
घरौंडा में कांग्रेस की वापसी पर संकट:भीतरघात का खतरा, मंच से गायब टिकट के प्रबल दावेदार, 3 दशक से नहीं बना पार्टी का विधायक हरियाणा में करनाल जिले की घरौंडा विधानसभा सीट पर 3 दशक से कांग्रेस पार्टी अपना विधायक नहीं बना पाई है। विधानसभा-2024 के चुनावी कैंपेन में भी घरौंडा के बड़े चेहरे कांग्रेस प्रत्याशी के मंच पर नजर नहीं आ रहे। टिकट के मजबूत दावेदारों में टिकट कटने की टीस अभी तक नजर आ रही है। सतीश रणा को छोड़कर कोई भी बड़ा कांग्रेस का नेता मंच पर नजर नहीं आ रहा है। टिकट के प्रबल दावेदार पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान और युवा नेता भूपिंद्र सिंह लाठर तो पहले ही घोषणा कर चुके है कि वे राठौर के साथ मंच सांझा नहीं करेंगे। सतपाल कश्यप भी इशारा कर चुके है कि वे कांग्रेस के साथ है। वीरेंद्र राठौर ने अनिल राणा, रघबीर संधू, सतीश राणा से मुलाकात की। नेताओं से गले मिलते हुए तस्वीरें भी सामने आई, लेकिन नेताओं के शायद दिल नहीं मिले। नतीजन, नरेंद्र सांगवान, भूप्पी लाठर, सतपाल कश्यप, वीरेंद्र लामरा, रघबीर संधू जैसे टिकट के प्रबल दावेदार मंच से गायब है। कांग्रेस का भीतर घात राठौर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। कांग्रेस में बीजेपी की सेंधमारी घरौंडा सीट से 40 नेताओं ने टिकट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन कांग्रेस ने 3 बार हारे हुए प्रत्याशी को टिकट दे दिया। सूत्रों की माने तो टिकट कटने से खफ़ा कांग्रेस नेताओं को बीजेपी अपने पक्ष में करने की जुगत में लगी है। गुप्त बैठकों का भी दौर जारी है। ऐसे में अगर बीजेपी नाराज कांग्रेसियों को अपने पक्ष में करने में कामयाब हो जाती है तो वीरेंद्र सिंह राठौर को मोटा नुकसान होगा। 1991 के बाद नहीं आई कांग्रेस 1991 के बाद कांग्रेस घरौंडा विधानसभा में कभी वापसी नहीं कर पाई। 32 साल के सूखे को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने कोशिशें की, लेकिन नाकाम रही। 1967 से आज तक कांग्रेस सिर्फ 3 बार ही घरौंडा में अपना विधायक बना पाई है। 1967 में मूलचंद जैन, 1982 में वेदपाल और 1991 में कंवर रामपाल कांग्रेस की टिकट पर विधायक बने। 1972 में लाला रूलिया राम इंडियन नेशनल कांग्रेस (ओ) से विधायक बने थे, क्योंकि 12 नवंबर 1969 में कांग्रेस अलग हो गई थी। जिसके मुख्य लीडर के. कामराजा और मोराजी देसाई थे। जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस (आर) की मेन लीडर इंदिरा गांधी थी। 2005 से रहा है त्रिकोणीय मुकाबला घरौंडा विधानसभा चुनाव में 2005 से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है। 2019 में आमने-सामने की टक्कर देखी गई थी, और 2024 में भी आमने सामने की टक्कर ही नजर आ रही है। आप पार्टी, इनेलो और जेजेपी तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही है। 2005 में इनेलो से रेखा राणा, आजाद उम्मीदवार जयपाल शर्मा और कांग्रेस से वीरेंद्र राठौर के बीच मुकाबला था, राठौर तीसरे नंबर पर रहे थे। 2009 में नरेंद्र सांगवान इनेलो, वीरेंद्र राठौर कांग्रेस और हरविंद्र कल्याण बीएसपी के बीच टक्कर थी। राठौर दूसरे नंबर पर रहे थे। 2014 में हरविंद्र कल्याण बीजेपी, नरेंद्र सांगवान इनेलो और वीरेंद्र राठौर कांग्रेस के बीच फाइट हुई, और राठौर फिर तीसरे नंबर पर आए। 2019 में बीजेपी को कांग्रेस के अनिल राणा ने टक्कर दी थी और हार गए थे। नरेंद्र सांगवान के प्रतिद्वंदी थे राठौर 2009 में नरेंद सांगवान इनेलो में थे और इन्होंने राठौर को 1660 वोट से हराया था। 2014 में भी सांगवान दूसरे स्थान पर रहे थे और राठौर तीसरे पर, तब भी सांगवान ने राठौर को 468 वोट से पछाड़ा था। विशेषज्ञों की माने तो राठौर, नरेंद्र सांगवान के प्रतिद्वंदी रहे है और उन्होंने राठौर को बार-बार हराया है।
कांग्रेस के बीच अंदरूनी तौर पर छिड़ी इस गहमागहमी के बीच कांग्रेस का घरौंडा में विधायक बनाने का सपना सिर्फ सपना ही रह सकता है। हालांकि नेता डेमेज कंट्रोल करने की कोशिश जरूर कर रहे है, लेकिन डैमेज कंट्रोल होता नजर नहीं आ रहा। वह देखना है कि आने वाले दिनों में बड़े नेताओं की एंट्री से कितना फर्क पड़ेगा। फिलहाल इतना जरूर है कि बीजेपी के प्रति एंटी इनकेंबेंसी जरूर है, लेकिन कांग्रेस इसका कितना फायदा ले सकती है, वह समय के घेरे में है।
सिरसा में लड़के के परिजनों पर किया हमला:लव मैरिज को लेकर थी रंजिश, भागकर बचाई जान, जांच शुरू
सिरसा में लड़के के परिजनों पर किया हमला:लव मैरिज को लेकर थी रंजिश, भागकर बचाई जान, जांच शुरू हरियाणा के सिरसा जिले में प्रेम विवाह करने की रंजिश को लेकर लड़की के घरवालों ने लड़के व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। उक्त घटना शहर की ग्रेवाल बस्ती की है। शहर थाना पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज करके सात नामजद व तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पड़ोस की लड़की से किया था प्रेम विवाह जानकारी के अनुसार ग्रेवाल बस्ती निवासी मुनीष कुमार की कपड़े की दुकान है। मुनीष कुमार का कहना है कि अगस्त 2023 में उसके बेटे आशीष ने पड़ोस में रहने वाले सतीश की बेटी जीविका से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से सतीश मेहता उसके परिवार से रंजिश रखने लगा। पुलिस को दिए बयान में मुनीष कुमार ने बताया है कि शादी के तीन माह बाद जीविका अपने माता-पिता के साथ रहने लगी। बात-बात पर देने लगे धमकी इसके बाद सतीश व उसके परिवार ने आशीष को देख लेने की धमकी देने लगे। मंगलवार रात 10 बजे मुनीष कुमार अपनी पत्नी उषा रानी, बेटे आशीष, बेटी प्रियंका व दामाद राजन के साथ घर में था। इसी दौरान सतीश व उसके परिवार के लोग हमारे घर के दरवाजे पर ईंट पत्थर मारने लगे। घरवाले गेट खोल कर बाहर निकले, तो सतीश व उसके परिवार के लोगों ने लाठी डंडों से हम पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर भागे हमलावर इसके बाद आशीष जान बचाकर भाग गया। शोर की आवाज सुनते ही मोहल्ले वासी घरों से बाहर निकले तो हमलावर भाग गए। इसके बाद घायल मुनीष व राजन उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस का कहना है कि घायलों का बयान दर्ज कर 7 नामजद व तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रेवाड़ी में हत्यारोपी पुत्रवधू गिरफ्तार:चाकू मार सास को उतारा था मौत के घाट, आए दिन दोनों में होती थी कहासुनी
रेवाड़ी में हत्यारोपी पुत्रवधू गिरफ्तार:चाकू मार सास को उतारा था मौत के घाट, आए दिन दोनों में होती थी कहासुनी रेवाड़ी में वीरवार को हुई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका की पुत्रवधू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई आरोपी महिला की पहचान मोहल्ला विजयनगर निवासी चंचल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मोहल्ला विजयनगर निवासी ओमप्रकाश ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन माया देवी मोहल्ला विजयनगर में ही रहती है और उसके जीजा नरेश कुमार बीएसएफ में नौकरी करते हैं। ओमप्रकाश ने बताया था कि 23/24 मई की रात को उसके भांजे का फोन आया और घर पर कोई घटना होने के बारे में बतलाया। जिसके बाद जब वह अपनी बहन के घर पर पहुंचा तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। सास करती थी झगड़ा, इसलिए चाकू मारा इसके बाद वह साइड के प्लॉट से दीवार कूदकर अंदर गया तो एक गेट वहां से खुला हुआ मिला। जब वह मकान के अंदर पहुंचा तो उसकी बहन की पुत्रवधू चंचल ने अपने आप को कमरे के अंदर से बंद किया हुआ था और साइड वाले कमरे में उसकी बहन का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। शरीर पर चाकू के निशान भी थे। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाउन, रेवाड़ी में हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मृतक महिला की पुत्रवधू चंचल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी सास उसके साथ आए दिन झगड़ा करती थी। घटना की शाम को खाने को लेकर उसकी अपनी सास माया देवी के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद के कारण गुस्से में आकर उसने अपनी सास की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। जो इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला चंचल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।