हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की पांगी घाटी में एक व्यक्ति की चिकन खाते समय गले में हड्डी फंसने से मौत हो गई। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। SP चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। सूचना के अनुसार, मृत व्यक्ति चुराह घाटी का रहने वाला था। वह पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में टेलर का काम करता था। मंगलवार दोपहर बाद वह खाना खाने अपने क्वार्टर आया। घर पर चिकन खाते वक्त उसके गले में हड्डी फंस गई। घर पर अकेले था भाग चंद उस दौरान वह घर पर अकेला था, इसलिए वह किसी की मदद भी नहीं ले पाया। इस घटना के करीब एक घंटे बाद जब परिवार के सदस्य क्वार्टर पहुंचे तो उन्होंने भीतर 43 वर्षीय भाग चंद पुत्र खेती राम निवासी किलवास थल्ली तहसील चुराह को अचेत अवस्था में देखा। परिवार सदस्यों ने उसी वक्त भाग चंद को किलाड़ अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुई हड्डी फंसने से मौत की पुष्टि पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम करवाया। इसमें पता चला कि चिकन खाते वक्त हड्डी गले में फंसने से भाग चंद की मौत हुई है। पुलिस थाना पांगी प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की पांगी घाटी में एक व्यक्ति की चिकन खाते समय गले में हड्डी फंसने से मौत हो गई। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। SP चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। सूचना के अनुसार, मृत व्यक्ति चुराह घाटी का रहने वाला था। वह पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में टेलर का काम करता था। मंगलवार दोपहर बाद वह खाना खाने अपने क्वार्टर आया। घर पर चिकन खाते वक्त उसके गले में हड्डी फंस गई। घर पर अकेले था भाग चंद उस दौरान वह घर पर अकेला था, इसलिए वह किसी की मदद भी नहीं ले पाया। इस घटना के करीब एक घंटे बाद जब परिवार के सदस्य क्वार्टर पहुंचे तो उन्होंने भीतर 43 वर्षीय भाग चंद पुत्र खेती राम निवासी किलवास थल्ली तहसील चुराह को अचेत अवस्था में देखा। परिवार सदस्यों ने उसी वक्त भाग चंद को किलाड़ अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुई हड्डी फंसने से मौत की पुष्टि पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम करवाया। इसमें पता चला कि चिकन खाते वक्त हड्डी गले में फंसने से भाग चंद की मौत हुई है। पुलिस थाना पांगी प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
प्रदेश की सहकारी सभाएं होंगी ऑनलाइन:प्रबंधक कमेटियां पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी मनमर्जी, जनता के पैसे की होगी सुरक्षा
प्रदेश की सहकारी सभाएं होंगी ऑनलाइन:प्रबंधक कमेटियां पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी मनमर्जी, जनता के पैसे की होगी सुरक्षा हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश में सहकारी विभाग में सहकारी सभाओं की मनमर्जी नहीं चलेगी। शीघ्र ही प्रदेश की सभी सहकारी सभाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे प्रबंधक कमेटियों की मनमर्जी बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं में रिक्त चल रहे पदों को अगर किसी विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए प्रबंधक कमेटियां हीं भर रही और विभाग को इसकी जानकारी है तो विभागीय अधिकारी तथा प्रबंधक कमेटी पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभा को होने वाले नुकसान का भी दायित्व तय किया जाएगा। रिटायरमेंट के बाद नहीं कर सकेगा कोई काम उप मुख्यमंत्री, सहकारिता, परिवहन मंत्री व जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया द्वारा सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों पर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि अब सहकारी समितियों की मनमर्जी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कुछ शिकायते मिल रही हैं कि सहकारी सभाओं के कुछ सचिव सेवानिवृत्त होने के बाद भी सभा में काम कर रहे हैं और वेतन ले रहे हैं। जिस पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच उपरांत उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभाओं को ऑनलाइन करने के लिए चार लाख रूपए दिए जा रहे हैं। इससे सभाओं में होने वाले घोटालों से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र को सुदृढ़ करना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आज सहकारी क्षेत्र ने बी एस सी नर्सिंग, लो कॉलेज भी खोले जा रहे हैं। इससे गरीब बच्चों को भी बी एस सी नर्सिंग तथा लो करने का भी मौका मिल रहा हैं।
6 दिन के किन्नौर प्रवास पर रहेंगे मंत्री जगत नेगी:जिला अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काफनू का करेंगे उद्घाटन
6 दिन के किन्नौर प्रवास पर रहेंगे मंत्री जगत नेगी:जिला अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काफनू का करेंगे उद्घाटन राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 24 से 30 दिसंबर तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान नेगी जन-समस्याओं को सुनेंगे व जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें। जगत नेगी 24 दिसंबर को शाम 4 बजे भावानगर पहुंचेंगे और रात्रि ठहराव फील्ड हॉस्टल भावानगर में करेंगे। 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे भावानगर फील्ड हॉस्टल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निचार की बैठक करेंगे, इसके बाद शाम 3 बजे जेल भवन रिकांगपिओ व राजकीय प्राथमिक पाठशाला कश्मीर (कल्पा) का उद्घाटन करेंगे। कैबिनेट मंत्री 26 दिसंबर को एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही उपायुक्त किन्नौर व जिला कल्याण अधिकारी के साथ कल्याण समिति की आतंरिक बैठक करेंगे। 27 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय रोगी कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 28 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में 20 सूत्रीय कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही लाडा के सदस्य सचिव के साथ आतंरिक बैठक करेंगे। 30 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काफनू का उद्घाटन करेंगे और कटगांव में आयोजित किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री जिला शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।
कुल्लू में पकड़ी गई 230 पेटी बीयर:पंजाब से तस्करी कर लाई गई, अलग-अलग जगह होनी थी सप्लाई, ट्रक चालक पकड़ा
कुल्लू में पकड़ी गई 230 पेटी बीयर:पंजाब से तस्करी कर लाई गई, अलग-अलग जगह होनी थी सप्लाई, ट्रक चालक पकड़ा हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू और मंडी की सीमा पर पुलिस ने अवैध रूप से लाई जा रही बीयर की बड़ी खेफ बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई नाकेबंदी के दौरान की है। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 230 से अधिक बीयर की पेटियां बरामद की है। पुलिस ने पंजाब के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा फॉरलेन में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के भीतर से 230 पेटी अवैध बीयर बरामद हुई। कुल 2760 बोतल बरामद पकड़ी गई बीयर की पेटियां पंजाब से तस्करी करके लाई जा रही थी। बरामद बीयर में 1800 बोतल थंडर बोल्ट और 960 बोतल टुबोर्ग मार्का है। उन्होंने बताया कि ट्रक से बीयर की कुल 2760 बोतल बरामद हुई है। इस बाबत आरोपी ट्रक चालक बलविंदर सिंह निवासी शालुवाल तहसील नाभा जिला पटियाला (पंजाब) के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।