बसों की समस्या से जूझ रहे छात्रों ने लगाया जाम, रोडवेज विभाग के खिलाफ जताया रोष

बसों की समस्या से जूझ रहे छात्रों ने लगाया जाम, रोडवेज विभाग के खिलाफ जताया रोष

भास्कर न्यूज | जठलाना यमुनानगर-करनाल सड़क पर चल रही हरियाणा रोडवेज की बसें अपने निर्धारित समय पर क्षेत्र के बस स्टॉप पर नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं इस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक और बसों की संख्या कम है, जिस कारण बसों में काफी भीड़ रहती है। मंगलवार को बस की समस्या से जूझ रहे छात्रों ने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर गांव नागल बस स्टैंड के पास सड़क पर जाम लगा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रोष-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समस्या का समाधान कराने का भरोसा देकर वहां से हटाया। छात्रा निशा, संजना, शिवानी, ईशा, मनीषा, वंशिका, साहिब, तनु, आसमा, पायल, नुसरत, संगीता, भावना, काजल, मोनिका, नेहा, वर्षा, मनीषा, साहिब व अंजलि ने कहा कि वह पढ़ाई के लिए प्रतिदिन रोडवेज बस से यमुनानगर जाती हैं। लेकिन इस रूट पर निर्धारित समय पर बस नहीं पहुंचती। जिस कारण वह अपने स्कूल-कॉलेज जाने में लेट होती हैं। वहीं छुट्टी के समय भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। जो बसें इस रूट पर चल रहीं हैं, उनमें भीड़ काफी अधिक रहती है। उन्हें बस में चढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मामले को लेकर वह कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। अधिकारी समस्या का समाधान करने की बजाए उन्हें आश्वासन देकर टरका रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रूट पर दो बसें और लगाई जाएं जिनका समय सुबह आठ बजे और यमुनानगर से आने का समय दोपहर दो बजे का होना चाहिए, ताकि उन्हें स्कूल-कॉलेज आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से सड़क पर जाम लगाया जाएगा। मौके पर धर्मेंद्र, अमन नागल, सतीश पंडित, दानम सिंह, कर्मचंद, उन्हेड़ी व शैंटी मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जठलाना यमुनानगर-करनाल सड़क पर चल रही हरियाणा रोडवेज की बसें अपने निर्धारित समय पर क्षेत्र के बस स्टॉप पर नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं इस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक और बसों की संख्या कम है, जिस कारण बसों में काफी भीड़ रहती है। मंगलवार को बस की समस्या से जूझ रहे छात्रों ने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर गांव नागल बस स्टैंड के पास सड़क पर जाम लगा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रोष-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समस्या का समाधान कराने का भरोसा देकर वहां से हटाया। छात्रा निशा, संजना, शिवानी, ईशा, मनीषा, वंशिका, साहिब, तनु, आसमा, पायल, नुसरत, संगीता, भावना, काजल, मोनिका, नेहा, वर्षा, मनीषा, साहिब व अंजलि ने कहा कि वह पढ़ाई के लिए प्रतिदिन रोडवेज बस से यमुनानगर जाती हैं। लेकिन इस रूट पर निर्धारित समय पर बस नहीं पहुंचती। जिस कारण वह अपने स्कूल-कॉलेज जाने में लेट होती हैं। वहीं छुट्टी के समय भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। जो बसें इस रूट पर चल रहीं हैं, उनमें भीड़ काफी अधिक रहती है। उन्हें बस में चढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मामले को लेकर वह कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। अधिकारी समस्या का समाधान करने की बजाए उन्हें आश्वासन देकर टरका रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रूट पर दो बसें और लगाई जाएं जिनका समय सुबह आठ बजे और यमुनानगर से आने का समय दोपहर दो बजे का होना चाहिए, ताकि उन्हें स्कूल-कॉलेज आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से सड़क पर जाम लगाया जाएगा। मौके पर धर्मेंद्र, अमन नागल, सतीश पंडित, दानम सिंह, कर्मचंद, उन्हेड़ी व शैंटी मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर