बहबलकलां इंसाफ मोर्चा के नेता सुखराज सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी NIA ने तलब किया है। उन्हें 19 सितंबर को दिल्ली में बुलाया गया है। सुखराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में नोटिस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वह पूछताछ में शामिल होंगे। हालांकि उन्हें किस लिए बुलाया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह इस मामले को पहले की तरह उठाते रहेंगे। बहबलकलां इंसाफ मोर्चा के नेता सुखराज सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी NIA ने तलब किया है। उन्हें 19 सितंबर को दिल्ली में बुलाया गया है। सुखराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में नोटिस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वह पूछताछ में शामिल होंगे। हालांकि उन्हें किस लिए बुलाया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह इस मामले को पहले की तरह उठाते रहेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में 2 साल की बच्ची को कुत्ते ने नोचा:घर बाहर थी खेल रही, सिर,चेहरे और लात पर लगे टांके, इलाके में सहम
लुधियाना में 2 साल की बच्ची को कुत्ते ने नोचा:घर बाहर थी खेल रही, सिर,चेहरे और लात पर लगे टांके, इलाके में सहम पंजाब के लुधियाना में एक 2 साल की बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच खाया। बच्ची ही हालत काफी गंभीर है। प्राइवेट अस्पताल में उसके सिर, चेहरे और लात पर टांके लगवाए गए। बच्ची के सिर और चेहरे पर कुत्ते के दांत लगे है। बच्ची के उपचार पर परिवार का करीब डेढ़ लाख रुपया लग गया है। अवारा कुत्तों के डर के कारण पूरे इलाके में अब सहम है। घर के बाहर खेल रही थी जानवी जानकारी देते हुए राजगढ़ फ्यूजन के रहने वाले नरेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी जानवी अपने घर के बाहर ही खेल रही थी। इस दौरान गली के कुत्ते ने उनकी बेटी को घेर लिया और बुरी तरह से नोचा। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकले। उस समय बच्ची बेहोश गली में पड़ी हुई थी। गली में शोर मचाया और लोगों की मदद से खून से लथपथ बच्ची को फोर्टिस अस्पताल भर्ती करवाया। परिवार की है इकलौती बेटे नरेश मुताबिक जानवी उनकी इकलौती बेटी है। नरेश ने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करते है। कालोनी में अक्सर कुत्तों के झुंड घुमते है जो किसी न किसी को काट लेते है। नगर निगम से उनकी मांग है कि उनकी कालोनी में कुत्तों के आपरेशन करवाए जाए ताकि उनकी जनसंख्या न बढ़े। बच्चों में डर का माहौल
कालोनी के प्रधान गौरव ने बताया कि कुत्तों के हमले के बाद इलाका के बच्चों में भी डर का माहौल है। बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं इलाके के अन्य लोगों ने बताया कि कई बार पहले भी ये कुत्ते लोगों को काटने का प्रयास कर चुके हैं।
इस बाबत कई बार प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा। उन्होंने मांग की कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए। ताकि बिना किसी डर के बच्चे गली मोहल्ले में खेल सके। कुत्तों के नहीं हो रहे ऑपरेशन
इलाका निवासियों का कहना है कि आए दिन फीमेल डॉग बच्चों को जन्म दे रही हैं। इससे इलाके में कुत्तों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। इलाके में कुत्तों की नसबंदी नहीं हो रही। आने वाले समय में ये इलाके के लोगों के लिए बड़ी समस्या है। कुत्ते के काटने पर करवाना चाहिए टीकाकरण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि कुत्ता काट ले तो तुरंत टीकाकरण करवाना चाहिए अन्यथा रेबीज नाम के वायरस से बीमारी लग जाती है। रेबीज का वायरस इन्फेक्टेड जानवर की लार में रहता है। रेबीज कुत्ते, बिल्ली, बंदर या चमगादड़ से फैल सकता है, लेकिन रेबीज के 90 प्रतिशत से ज्यादा मामले कुत्ते के काटने से ही आते हैं। जब व्यक्ति इस वायरस से इन्फेक्टेड हो जाता है तो उसे रेबीज की बीमारी हो जाती है।
पटियाला की तानिया सोढ़ी कनाडा में विधायक बनी:पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराया, 49 सदस्यों में एकमात्र भारतीय
पटियाला की तानिया सोढ़ी कनाडा में विधायक बनी:पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराया, 49 सदस्यों में एकमात्र भारतीय पटियाला के कौरजीवाला गांव की रहने वाली तानिया सोढ़ी ने कनाडा के ब्रंसविक प्रांत की मॉन्कटन नॉर्थ वेस्ट विधानसभा सीट से कनाडा के पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है। लिबरल पार्टी से चुनाव लड़ रहीं तानिया सोढ़ी को करीब 47% और विपक्षी उम्मीदवार को करीब 43% वोट मिले हैं। वह 49 सदस्यीय विधानसभा में जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं। विधायक की जीत हासिल करने वाली तानिया ब्राह्मण कल्याण बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन और ब्राह्मण कल्याण मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष हरिंदरपाल शर्मा कौरजीवाला की बहू और भारती किसान यूनियन क्रांतिकारी के अध्यक्ष किसान नेता डॉ. दर्शन पाल की भतीजी हैं। तानिया के पति वकील तानिया सोढ़ी के पति नमन शर्मा पेशे से वकील हैं और कनाडा के रहने वाले हैं। पटियाला की इस बेटी की इस उपलब्धि पर उसके पैतृक गांव कौरजीवाला में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ड्राइवर और किसान को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया
ड्राइवर और किसान को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया भास्कर न्यूज | जालंधर क्यूरो मॉल के पास एसटीएफ द्वारा स्विफ्ट डिजायर से मिली 353 ग्राम हेरोइन के मामले में अरेस्ट किए गए ड्राइवर साहिल व किसान राजबीर सिंह राजा को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने यह कहकर रिमांड मांगा कि दोनों आरोपी कब से नशा बेच रहे हैं और वह नशा कहां से खरीद कर लाते थे, अब तक नशे से कितनी कमाई की है, पुलिस इन सबके बारे में लंबी पूछताछ करना चाहती है, ताकि पूरे नेटवर्क को ब्रेक किया जा सके। बता दें कि एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को उक्त मॉल के पास ट्रेप लगाकर ड्राइवर साहिल और किसान राजबीर सिंह दोनों वासी नीवा पासा जमशेर को गिरफ्तार किया था। इनसे 353 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। मोहाली स्थित थाना एसटीएफ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों ने जल्द अमीर बनने के चक्कर में हेरोइन बेचनी शुरू कर दी थी।