बहराइच में जहां एक तरफ वन विभाग आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहा है। वहीं दूसरी और भेड़ियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं। रविवार रात 1 बजे महसी इलाके में अलग-अलग गांवो में भेड़ियों के हमले में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं एक बुजुर्ग महिला घायल हुई हैं, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। महसी इलाके में नाउ वन गरेठी गांव में रविवार की रात 1 बजे घर में मां के साथ सो रही तीन साल की मासूम अंजलि को भेड़िया दबोच ले गया। चीख पर परिजन उसके पीछे भागे, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। ग्रामीणों की तलाश पर गांव से 1 किमी की दूरी पर मासूम का छत विक्षत शव मिला है। भेड़िया बच्ची के दोनों हाथ खा गया है। शव देखते ही बच्ची की मां बेहोश हो गई। पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है। एक महिला पर किया हमला
वहीं महसी के हरदी इलाके में स्थित बारा कोटिया गांव में सुबह 4 बजे घर के बरामदे में लेटी वृद्ध महिला अचला पर भी भेड़िए ने हमला कर दिया, परिजनों के शोर मचाने पर भेड़िया उन्हें छोड़ कर भाग गया। जिससे उनकी जान बच गई। घायल महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कल भी किया था हमला
वहीं कल शनिवार रात मां के बगल में सो रहे मासूम पर भेड़िए ने अटैक कर दिया। गर्दन पकड़कर खींचने लगा। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर मां जग गई। बेटे के बचाने के लिए भेड़िए से भिड़ गई। भेड़िए के मुंह से बेटे को खींच लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। लोगों को देखकर भेड़िया भाग गया। फिलहाल, बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल रात में एक और व्यक्ति को भी भेड़िए ने घायल कर दिया। मार्च से अब तक भेड़ियों का झुंड 9 बच्चों सहित 10 लोगों को मार चुका है। 38 से ज्यादा लोगों को घायल भी कर चुका है। 50 गांव के 80 हजार लोग खौफ में जी रहे
बहराइच के महसी तहसील के हरदी इलाके के 50 गांव की 80 हजार से ज्यादा की आबादी खौफ में जी रही है। इन गांवों में भेड़ियों के आतंक का आलम ये है कि वन विभाग के साथ ही गांव वालों ने भी खुद की सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है। वो रातभर जागकर गांव की रखवाली कर रहे हैं। 50 गांवों में एक-एक टीम बना दी गई है। टीम के सदस्यों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई जा रही है। ये लोग लाठी-डंडे और बंदूक लेकर दिन-रात पूरे गांव का चक्कर लगा रहे हैं। भेड़ियों का सॉफ्ट टारगेट बच्चे ही हैं। भेड़ियों की ड्रोन से निगरानी, 200 PAC के जवान तैनात
भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांवों में 6 कैमरे लगाए हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। PAC के 200 जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा राजस्व विभाग की 32 और वन विभाग की 25 टीमें लगाई गई हैं। गाड़ियों पर स्पीकर लगाकर प्रशासन लोगों को घरों के भीतर रहने और बच्चों को घरों से न निकलने देने और दरवाजा बंद कर सोने की हिदायतें दे रहा है। दो भेड़ियों को ट्रेस किया
बहराइच डिवीजन के वन विभाग के CO अभिषेक सिंह ने कहा- ड्रोन से टापू पर भेड़ियों को तलाशा जा रहा है। दो भेड़ियों को ट्रेस किया गया है। उम्मीद है कि आज से कल तक दोनों को पकड़ लिया जाएगा। अफसर बोले- ड्रोन में 4 झुंड दिखाई दिए, अब तक 4 को पकड़ा
भेड़ियों को पकड़ने में लगे अफसरों ने बताया कि आदमखोर भेड़ियों की कितनी संख्या है, इसका भी पता अब तक नहीं चल पाया है। ड्रोन में जिन चार झुंड को देखा गया, उसमें एक अकेला भेड़िया है। कुल 4 को पकड़ा गया है, लेकिन हमले बंद नहीं हुए हैं। सभी हमले रात में हुए हैं। ये भी पढ़ें.. बेटे को बचाने के लिए भेड़िए से भिड़ी मां:बहराइच में बगल में सो रहे बच्चे पर अटैक किया, गर्दन पकड़कर खींचा यूपी के बहराइच में शनिवार रात मां के बगल में सो रहे मासूम पर भेड़िए ने अटैक कर दिया। गर्दन पकड़कर खींचने लगा। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर मां जग गई। बेटे के बचाने के लिए भेड़िए से भिड़ गई। भेड़िए के मुंह से बेटे को खींच लिया और शोर मचा दिया। पढ़ें पूरी खबर… बहराइच में जहां एक तरफ वन विभाग आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहा है। वहीं दूसरी और भेड़ियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं। रविवार रात 1 बजे महसी इलाके में अलग-अलग गांवो में भेड़ियों के हमले में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं एक बुजुर्ग महिला घायल हुई हैं, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। महसी इलाके में नाउ वन गरेठी गांव में रविवार की रात 1 बजे घर में मां के साथ सो रही तीन साल की मासूम अंजलि को भेड़िया दबोच ले गया। चीख पर परिजन उसके पीछे भागे, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। ग्रामीणों की तलाश पर गांव से 1 किमी की दूरी पर मासूम का छत विक्षत शव मिला है। भेड़िया बच्ची के दोनों हाथ खा गया है। शव देखते ही बच्ची की मां बेहोश हो गई। पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है। एक महिला पर किया हमला
वहीं महसी के हरदी इलाके में स्थित बारा कोटिया गांव में सुबह 4 बजे घर के बरामदे में लेटी वृद्ध महिला अचला पर भी भेड़िए ने हमला कर दिया, परिजनों के शोर मचाने पर भेड़िया उन्हें छोड़ कर भाग गया। जिससे उनकी जान बच गई। घायल महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कल भी किया था हमला
वहीं कल शनिवार रात मां के बगल में सो रहे मासूम पर भेड़िए ने अटैक कर दिया। गर्दन पकड़कर खींचने लगा। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर मां जग गई। बेटे के बचाने के लिए भेड़िए से भिड़ गई। भेड़िए के मुंह से बेटे को खींच लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। लोगों को देखकर भेड़िया भाग गया। फिलहाल, बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल रात में एक और व्यक्ति को भी भेड़िए ने घायल कर दिया। मार्च से अब तक भेड़ियों का झुंड 9 बच्चों सहित 10 लोगों को मार चुका है। 38 से ज्यादा लोगों को घायल भी कर चुका है। 50 गांव के 80 हजार लोग खौफ में जी रहे
बहराइच के महसी तहसील के हरदी इलाके के 50 गांव की 80 हजार से ज्यादा की आबादी खौफ में जी रही है। इन गांवों में भेड़ियों के आतंक का आलम ये है कि वन विभाग के साथ ही गांव वालों ने भी खुद की सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है। वो रातभर जागकर गांव की रखवाली कर रहे हैं। 50 गांवों में एक-एक टीम बना दी गई है। टीम के सदस्यों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई जा रही है। ये लोग लाठी-डंडे और बंदूक लेकर दिन-रात पूरे गांव का चक्कर लगा रहे हैं। भेड़ियों का सॉफ्ट टारगेट बच्चे ही हैं। भेड़ियों की ड्रोन से निगरानी, 200 PAC के जवान तैनात
भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांवों में 6 कैमरे लगाए हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। PAC के 200 जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा राजस्व विभाग की 32 और वन विभाग की 25 टीमें लगाई गई हैं। गाड़ियों पर स्पीकर लगाकर प्रशासन लोगों को घरों के भीतर रहने और बच्चों को घरों से न निकलने देने और दरवाजा बंद कर सोने की हिदायतें दे रहा है। दो भेड़ियों को ट्रेस किया
बहराइच डिवीजन के वन विभाग के CO अभिषेक सिंह ने कहा- ड्रोन से टापू पर भेड़ियों को तलाशा जा रहा है। दो भेड़ियों को ट्रेस किया गया है। उम्मीद है कि आज से कल तक दोनों को पकड़ लिया जाएगा। अफसर बोले- ड्रोन में 4 झुंड दिखाई दिए, अब तक 4 को पकड़ा
भेड़ियों को पकड़ने में लगे अफसरों ने बताया कि आदमखोर भेड़ियों की कितनी संख्या है, इसका भी पता अब तक नहीं चल पाया है। ड्रोन में जिन चार झुंड को देखा गया, उसमें एक अकेला भेड़िया है। कुल 4 को पकड़ा गया है, लेकिन हमले बंद नहीं हुए हैं। सभी हमले रात में हुए हैं। ये भी पढ़ें.. बेटे को बचाने के लिए भेड़िए से भिड़ी मां:बहराइच में बगल में सो रहे बच्चे पर अटैक किया, गर्दन पकड़कर खींचा यूपी के बहराइच में शनिवार रात मां के बगल में सो रहे मासूम पर भेड़िए ने अटैक कर दिया। गर्दन पकड़कर खींचने लगा। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर मां जग गई। बेटे के बचाने के लिए भेड़िए से भिड़ गई। भेड़िए के मुंह से बेटे को खींच लिया और शोर मचा दिया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर