जालंधर में अकाली दल के बागी गुट का फैसला:SGPC चुनाव में जगीर कौर होंगी प्रधान पद की उम्मीदवार, बीबी बोलीं- कमेटी में सियासी दखलअंदाजी गलत

जालंधर में अकाली दल के बागी गुट का फैसला:SGPC चुनाव में जगीर कौर होंगी प्रधान पद की उम्मीदवार, बीबी बोलीं- कमेटी में सियासी दखलअंदाजी गलत

देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट द्वारा एसजीपीसी चुनाव और बीते दिन हुए श्री अकाल तख्त साहिब में फेरबदल की चर्चा को लेकर अहम मीटिंग की। बागी गुट ने आज एसजीपीसी चुनाव को लेकर अपना उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। बागी गुट ने बीबी जागीर कौर को अपनी उम्मीदवार घोषित किया है। सभी नेताओं ने मिलकर बीबी जागीर कौर का धन्यवाद किया। मीटिंग में बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरप्रताप सिंह वडाला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वडाला बोले- ज्ञानी हरप्रीत सिंह के इस्तीफे को लेकर हुई चर्चा पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि आज अकाली दल सुधार लहर की अहम मीटिंग थी। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मीटिंग का मुख्य मकसद श्री अकाल तख्त साहिब में हुए विवाद पर चर्चा थी। कई गलत इल्जाम लगाने की कोशिश की गई। इतनी मजदूरी आ गई कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इस्तीफा देना पड़ गया। मगर संस्थाएं जब साथ खड़ी हुई तो इस्तीफा मंजूर नहीं होने दिया गया। वडाला ने कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा बीते दिनों कई बातें की गई। कुछ दिनों में उक्त बातों के पीछे कौन था, ये बातें भी सामने आ जाएंगी। श्री अकाल तख्त साहिब का क्षति पहुंचाने का हक किसी को नहीं और परम्परा के आधार पर ही सभी फैसले लिए जाएंगे। वल्टोहा के कहने पर परम्परा बदली नहीं जा सकती। वडाला ने कहा कि एसजीपीसी इलेक्शन को लेकर भी मीटिंग में अहम चर्चा की गई। बागी गुट ने एसजीपीसी प्रधान की घोषणा की है। बीबी जागीर कौर को उन्होंने अपना उम्मीदवार ऐलान किया है। पूर्व मंत्री प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब में डर का माहौल बनाने की कोशिश की गई। मगर पंथ ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह का साथ दिया। चंदूमाजरा ने बीबी जागीर कौर को उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी। पूर्व SGPC प्रधान बीबी जागीर कौर होगीं बागी गुट की उम्मीदवार जानकारी के अनुसार आने वाले एसजीपीसी चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल बागी गुट की उम्मीदवार बीबी जागीर कौर होंगी। आज हुई मीटिंग के दौरान ये फैसला लिया गया है। बीबी जागीर कौर ने इस फैसला पर कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं कि मुझपर नेताओं ने यकीन जताया है। मुझे मुख्य सेवादार के उम्मीदवार के तौर पर ऐलाने जान पर मैं मान महसूस करती हूं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमारी कौम की संस्था है। कमेटी में सियासी तौर पर बीते दिनों कई बार दखलअंदाजी की गई। मगर मैं विश्वास दिलाती हूं कि मेरे प्रधान बनने पर ऐसा नहीं होगा। कमेटी सिर्फ सिख की ही बात करेगी। देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट द्वारा एसजीपीसी चुनाव और बीते दिन हुए श्री अकाल तख्त साहिब में फेरबदल की चर्चा को लेकर अहम मीटिंग की। बागी गुट ने आज एसजीपीसी चुनाव को लेकर अपना उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। बागी गुट ने बीबी जागीर कौर को अपनी उम्मीदवार घोषित किया है। सभी नेताओं ने मिलकर बीबी जागीर कौर का धन्यवाद किया। मीटिंग में बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरप्रताप सिंह वडाला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वडाला बोले- ज्ञानी हरप्रीत सिंह के इस्तीफे को लेकर हुई चर्चा पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि आज अकाली दल सुधार लहर की अहम मीटिंग थी। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मीटिंग का मुख्य मकसद श्री अकाल तख्त साहिब में हुए विवाद पर चर्चा थी। कई गलत इल्जाम लगाने की कोशिश की गई। इतनी मजदूरी आ गई कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इस्तीफा देना पड़ गया। मगर संस्थाएं जब साथ खड़ी हुई तो इस्तीफा मंजूर नहीं होने दिया गया। वडाला ने कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा बीते दिनों कई बातें की गई। कुछ दिनों में उक्त बातों के पीछे कौन था, ये बातें भी सामने आ जाएंगी। श्री अकाल तख्त साहिब का क्षति पहुंचाने का हक किसी को नहीं और परम्परा के आधार पर ही सभी फैसले लिए जाएंगे। वल्टोहा के कहने पर परम्परा बदली नहीं जा सकती। वडाला ने कहा कि एसजीपीसी इलेक्शन को लेकर भी मीटिंग में अहम चर्चा की गई। बागी गुट ने एसजीपीसी प्रधान की घोषणा की है। बीबी जागीर कौर को उन्होंने अपना उम्मीदवार ऐलान किया है। पूर्व मंत्री प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब में डर का माहौल बनाने की कोशिश की गई। मगर पंथ ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह का साथ दिया। चंदूमाजरा ने बीबी जागीर कौर को उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी। पूर्व SGPC प्रधान बीबी जागीर कौर होगीं बागी गुट की उम्मीदवार जानकारी के अनुसार आने वाले एसजीपीसी चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल बागी गुट की उम्मीदवार बीबी जागीर कौर होंगी। आज हुई मीटिंग के दौरान ये फैसला लिया गया है। बीबी जागीर कौर ने इस फैसला पर कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं कि मुझपर नेताओं ने यकीन जताया है। मुझे मुख्य सेवादार के उम्मीदवार के तौर पर ऐलाने जान पर मैं मान महसूस करती हूं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमारी कौम की संस्था है। कमेटी में सियासी तौर पर बीते दिनों कई बार दखलअंदाजी की गई। मगर मैं विश्वास दिलाती हूं कि मेरे प्रधान बनने पर ऐसा नहीं होगा। कमेटी सिर्फ सिख की ही बात करेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर