बहादुरगढ़ में कैंटर और पिकअप की टक्कर, एक की मौत:ड्राइवर पीजीआई रेफर, केएमपी हाईवे पर हादसा, नालागढ़ जा रहा था

बहादुरगढ़ में कैंटर और पिकअप की टक्कर, एक की मौत:ड्राइवर पीजीआई रेफर, केएमपी हाईवे पर हादसा, नालागढ़ जा रहा था

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र में फरीदाबाद की ओर से नालागढ़ जा रही पिकअप गाड़ी का बादली के पास दरियापुर गांव के नजदीक भीषण हादसा हो गया। आगे चल रहे एक कैंटर ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी उससे टकरा गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार सोलन हिमाचल प्रदेश के दिनेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर ने अचानक लगाए ब्रेक पिकअप ड्राइवर देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह फरीदाबाद से नालागढ़ की ओर जा रहा था। दरियापुर के पास आगे चल रहे आयशर कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी गाड़ी पीछे से टकरा गई। हादसे में दिनेश शर्मा को गंभीर चोट आईं और उन्हें बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर देवेंद्र को भी गंभीर चोटें आईं और उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस बादली थाना प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार दुर्घटना के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कैंटर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शनिवार को उनके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र में फरीदाबाद की ओर से नालागढ़ जा रही पिकअप गाड़ी का बादली के पास दरियापुर गांव के नजदीक भीषण हादसा हो गया। आगे चल रहे एक कैंटर ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी उससे टकरा गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार सोलन हिमाचल प्रदेश के दिनेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर ने अचानक लगाए ब्रेक पिकअप ड्राइवर देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह फरीदाबाद से नालागढ़ की ओर जा रहा था। दरियापुर के पास आगे चल रहे आयशर कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी गाड़ी पीछे से टकरा गई। हादसे में दिनेश शर्मा को गंभीर चोट आईं और उन्हें बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर देवेंद्र को भी गंभीर चोटें आईं और उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस बादली थाना प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार दुर्घटना के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कैंटर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शनिवार को उनके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर