बहादुरगढ़ में ट्रॉले और बस में टक्कर:3 बसें जलीं, ट्रॉले का केबिन भी चपेट में, देर रात हुआ हादसा

बहादुरगढ़ में ट्रॉले और बस में टक्कर:3 बसें जलीं, ट्रॉले का केबिन भी चपेट में, देर रात हुआ हादसा

बहादुरगढ़ में बुधवार देर रात एक ट्रॉले और बस में टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 3 बसों में आग लग गई। ट्रॉले का केबिन पूरी तरह जल गया। हादसा सेक्टर 6 की पहली पुलिया के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रॉला बसों से टकरा गया। टक्कर में तीन बसें चपेट में आ गईं। आग लगने से पहले ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की आग सुबह तक जलती रही
बता दें कि बहादुरगढ़ के सेक्टर 6-7 की डिवाइडिंग रोड पर आमतौर पर बसें खड़ी रहती हैं। देर रात हुए हादसे के दौरान कई बसें खड़ी थीं। इसी बीच अचानक एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रॉला बसों से टकरा गया। इससे 3 बसें हादसे की चपेट में आ गईं। देर रात हुए हादसे की आग सुबह तक जलती रही। बहादुरगढ़ में बुधवार देर रात एक ट्रॉले और बस में टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 3 बसों में आग लग गई। ट्रॉले का केबिन पूरी तरह जल गया। हादसा सेक्टर 6 की पहली पुलिया के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रॉला बसों से टकरा गया। टक्कर में तीन बसें चपेट में आ गईं। आग लगने से पहले ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की आग सुबह तक जलती रही
बता दें कि बहादुरगढ़ के सेक्टर 6-7 की डिवाइडिंग रोड पर आमतौर पर बसें खड़ी रहती हैं। देर रात हुए हादसे के दौरान कई बसें खड़ी थीं। इसी बीच अचानक एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रॉला बसों से टकरा गया। इससे 3 बसें हादसे की चपेट में आ गईं। देर रात हुए हादसे की आग सुबह तक जलती रही।   हरियाणा | दैनिक भास्कर