बाराबंकी में टीचर ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। 5वीं छात्रा की पिटाई की शिकायत करने शनिवार को भाई स्कूल में गया था। शिक्षक ने पहले गाली-गलौज शुरू कर दी, इसके चाकू से युवक पर हमला कर दिया। बचाव करते समय युवक के हाथ पर चाकू लग गया। मामला थाना सुबेहा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंवा का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शिक्षक चाकू से छात्रों के सामने युवक हमला करते हुए दिख रहा है। स्कूल में मारपीट होते देख बच्चे घबरा गए। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पर पहुंचे। चाकूबाज शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। हेड-मास्टर के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। पहले देखिए तस्वीरें… अब जानिए पूरा घटनाक्रम
टिकरहुंआ निवासी शकील की बहन गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ती है। छात्रा ने अपना होमवर्क नहीं किया था। जिससे शिक्षक अजय शर्मा ने छात्रा को जमकर पीट दिया। छात्रा ने यह बात अपने बड़े भाई को बताई। शकील इसकी शिकायत करने स्कूल पहुंचा। शिक्षक ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान एक अन्य शिक्षक उसके पास आया। उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। लगातार गाली देता रहा। इसी दौरान विरोध बढ़ने पर शिक्षक अजय शर्मा ने अपनी जेब से चाकू निकालकर शकील पर हमला बोल दिया। हमला होते देख बच्चे रोने लगे
घटना के दौरान स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे। मारपीट होते देख बच्चे दहशत में आ गए। दूसरे शिक्षक और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर युवक की जान बचाई। शकील ने सुबेहा थाने में शिकायत दी है। अब पढ़िए वीडियो में क्या है….. शकील- आप शिक्षक हैं तो इसका मतलब ये नहीं किसी छात्रा को इस तरीके से पीटेंगे। शिक्षक- होमवर्क नहीं करेंगे तो पिटाई करेंगे ही। शकील- बिना गलती के इस तरीके से पिटाई नहीं कर सकते। शिक्षक- कौन हैं आप, इस तरीके से मुझसे बात मत करिए। शकील- आपने मुझे गाली क्यों दी, आप किसी पेरेंट्स को गाली नहीं दे सकते। इसके बाद शिक्षक जेब से चाकू निकाल लेता है और हमला कर देता है। बच्चे यह देखकर रोने लगते हैं। बीच में हेड मास्टर रोक लेते हैं। होमवर्क नहीं करने पर जमकर पीटा
पीड़ित छात्रा ने कहा- हमने होमवर्क नहीं किया था। इस वजह से मुझे बेहरमी से पीटा। इसकी शिकायत मैंने अपने बड़े भाई से की। तो वह शिक्षक को समझाने पहुंचे थे कि इस तरीके बच्ची को क्यों मारा। इतने शिक्षक गुस्सा हो गए। गाली देने लगे। इसके बाद उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। हेड मास्टर साहब ने रोक लिया, मेरे भाई के हाथ में चाकू लगा है। सहायक अध्यापक अजय शर्मा ने बताया- पढ़ाई के दौरान छात्रा को डांट दिया था। गुस्साए परिजन ने पहले फोन पर गाली- गलौज की फिर विद्यालय पहुंचकर हाथापाई शुरू कर दी। बचाव में रसोई में रखा चाकू ले आया जो शकील के हाथ में लग गया। ———————————————————————— इस खबर को भी पढ़ें… छेड़छाड़ की तो महिला टीचर ने गिरा-गिराकर पीटा, VIDEO:बीच सड़क थप्पड़ ही थप्पड़ मारे; अमरोहा में 15 दिन से पीछा कर रहा था अमरोहा में महिला टीचर ने मनचले की बीच सड़क पिटाई कर दी। युवक 15 दिन से पीछा कर रहा था। टीचर कोचिंग में पढ़ाने जा रही थी। बाजार में मनचले ने कमेंट कर दिया। युवती रुकी और मनचले को उठाकर पटक दिया। फिर लात-घूंसे बरसाने लगी। बाजार में भीड़ खड़ी होकर तमाशा देख रही थी। पढे़ं पूरी खबर… बाराबंकी में टीचर ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। 5वीं छात्रा की पिटाई की शिकायत करने शनिवार को भाई स्कूल में गया था। शिक्षक ने पहले गाली-गलौज शुरू कर दी, इसके चाकू से युवक पर हमला कर दिया। बचाव करते समय युवक के हाथ पर चाकू लग गया। मामला थाना सुबेहा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंवा का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शिक्षक चाकू से छात्रों के सामने युवक हमला करते हुए दिख रहा है। स्कूल में मारपीट होते देख बच्चे घबरा गए। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पर पहुंचे। चाकूबाज शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। हेड-मास्टर के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। पहले देखिए तस्वीरें… अब जानिए पूरा घटनाक्रम
टिकरहुंआ निवासी शकील की बहन गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ती है। छात्रा ने अपना होमवर्क नहीं किया था। जिससे शिक्षक अजय शर्मा ने छात्रा को जमकर पीट दिया। छात्रा ने यह बात अपने बड़े भाई को बताई। शकील इसकी शिकायत करने स्कूल पहुंचा। शिक्षक ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान एक अन्य शिक्षक उसके पास आया। उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। लगातार गाली देता रहा। इसी दौरान विरोध बढ़ने पर शिक्षक अजय शर्मा ने अपनी जेब से चाकू निकालकर शकील पर हमला बोल दिया। हमला होते देख बच्चे रोने लगे
घटना के दौरान स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे। मारपीट होते देख बच्चे दहशत में आ गए। दूसरे शिक्षक और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर युवक की जान बचाई। शकील ने सुबेहा थाने में शिकायत दी है। अब पढ़िए वीडियो में क्या है….. शकील- आप शिक्षक हैं तो इसका मतलब ये नहीं किसी छात्रा को इस तरीके से पीटेंगे। शिक्षक- होमवर्क नहीं करेंगे तो पिटाई करेंगे ही। शकील- बिना गलती के इस तरीके से पिटाई नहीं कर सकते। शिक्षक- कौन हैं आप, इस तरीके से मुझसे बात मत करिए। शकील- आपने मुझे गाली क्यों दी, आप किसी पेरेंट्स को गाली नहीं दे सकते। इसके बाद शिक्षक जेब से चाकू निकाल लेता है और हमला कर देता है। बच्चे यह देखकर रोने लगते हैं। बीच में हेड मास्टर रोक लेते हैं। होमवर्क नहीं करने पर जमकर पीटा
पीड़ित छात्रा ने कहा- हमने होमवर्क नहीं किया था। इस वजह से मुझे बेहरमी से पीटा। इसकी शिकायत मैंने अपने बड़े भाई से की। तो वह शिक्षक को समझाने पहुंचे थे कि इस तरीके बच्ची को क्यों मारा। इतने शिक्षक गुस्सा हो गए। गाली देने लगे। इसके बाद उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। हेड मास्टर साहब ने रोक लिया, मेरे भाई के हाथ में चाकू लगा है। सहायक अध्यापक अजय शर्मा ने बताया- पढ़ाई के दौरान छात्रा को डांट दिया था। गुस्साए परिजन ने पहले फोन पर गाली- गलौज की फिर विद्यालय पहुंचकर हाथापाई शुरू कर दी। बचाव में रसोई में रखा चाकू ले आया जो शकील के हाथ में लग गया। ———————————————————————— इस खबर को भी पढ़ें… छेड़छाड़ की तो महिला टीचर ने गिरा-गिराकर पीटा, VIDEO:बीच सड़क थप्पड़ ही थप्पड़ मारे; अमरोहा में 15 दिन से पीछा कर रहा था अमरोहा में महिला टीचर ने मनचले की बीच सड़क पिटाई कर दी। युवक 15 दिन से पीछा कर रहा था। टीचर कोचिंग में पढ़ाने जा रही थी। बाजार में मनचले ने कमेंट कर दिया। युवती रुकी और मनचले को उठाकर पटक दिया। फिर लात-घूंसे बरसाने लगी। बाजार में भीड़ खड़ी होकर तमाशा देख रही थी। पढे़ं पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर