<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Latest News:</strong> महाराष्ट्र के एक किसान का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह तेज बारिश में बहती मूंगफली को समेटने की कोशिश करता नजर आ रहा है. यह वीडियो देशभर में भावनात्मक प्रतिक्रिया का कारण बना. अब इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए किसान गौरव पंवार से फोन पर बात की और उन्हें उनके नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया. लोगों का कहना है कि उन्होंने एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते वे किसानों की पीड़ा को अनदेखा नहीं करने का फैसला किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर गौरव पंवार से कहा, “मैंने वो मूंगफली का वीडियो देखा, जो पानी गिरने के कारण खराब हो गई थी. मन में बहुत तकलीफ हुई. लेकिन, आप चिंता न करें, महाराष्ट्र सरकार भी बहुत संवेदनशील है. मेरी बात वहां के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कृषि मंत्री से हुई है. मैंने जिले के कलेक्टर से भी चर्चा की है, जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी ताकि आपके परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो.” उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की तकलीफ को समझना और उसे दूर करना उनकी पहली जिम्मेदारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैंने वीडियो देखा तो लगा कि सीधे बात करनी चाहिए- शिवराज सिंह चौहान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कृषि मंत्री ने आगे कहा, “मैंने सोमवार तक का समय तय किया है ताकि प्रशासन इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करे. जब मैंने वीडियो देखा तो लगा कि मुझे आपसे सीधे बात करनी चाहिए. आप बिल्कुल परेशान न हों, हम सब लोग आपके साथ हैं. भारत सरकार, महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय प्रशासन सभी आपके समर्थन में खड़े हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>किसान गौरव पंवार ने फोन पर हुई बातचीत के बाद कहा, “आपसे मुझे यही उम्मीद थी. आपने जो भरोसा दिलाया, उसके लिए धन्यवाद.” उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि उनके नुकसान की भरपाई जल्द होगी और परिवार को राहत मिलेगी. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Latest News:</strong> महाराष्ट्र के एक किसान का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह तेज बारिश में बहती मूंगफली को समेटने की कोशिश करता नजर आ रहा है. यह वीडियो देशभर में भावनात्मक प्रतिक्रिया का कारण बना. अब इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए किसान गौरव पंवार से फोन पर बात की और उन्हें उनके नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया. लोगों का कहना है कि उन्होंने एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते वे किसानों की पीड़ा को अनदेखा नहीं करने का फैसला किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर गौरव पंवार से कहा, “मैंने वो मूंगफली का वीडियो देखा, जो पानी गिरने के कारण खराब हो गई थी. मन में बहुत तकलीफ हुई. लेकिन, आप चिंता न करें, महाराष्ट्र सरकार भी बहुत संवेदनशील है. मेरी बात वहां के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कृषि मंत्री से हुई है. मैंने जिले के कलेक्टर से भी चर्चा की है, जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी ताकि आपके परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो.” उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की तकलीफ को समझना और उसे दूर करना उनकी पहली जिम्मेदारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैंने वीडियो देखा तो लगा कि सीधे बात करनी चाहिए- शिवराज सिंह चौहान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कृषि मंत्री ने आगे कहा, “मैंने सोमवार तक का समय तय किया है ताकि प्रशासन इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करे. जब मैंने वीडियो देखा तो लगा कि मुझे आपसे सीधे बात करनी चाहिए. आप बिल्कुल परेशान न हों, हम सब लोग आपके साथ हैं. भारत सरकार, महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय प्रशासन सभी आपके समर्थन में खड़े हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>किसान गौरव पंवार ने फोन पर हुई बातचीत के बाद कहा, “आपसे मुझे यही उम्मीद थी. आपने जो भरोसा दिलाया, उसके लिए धन्यवाद.” उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि उनके नुकसान की भरपाई जल्द होगी और परिवार को राहत मिलेगी. </p> महाराष्ट्र अमृत स्टेशन योजना के तहत बलरामपुर रेलवे स्टेशन की सूरत बदली, यात्रियों के लिए होंगी ये खास सुविधाएं
बारिश में बहते फसल का वीडियो देख कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया किसान को फोन, कहा- ‘मैंने मूंगफली का…’
