प्रीमियम होम डेकोर और लग्जरी टेक्सटाइल्स के अग्रणी ब्रांड माईट्राइडेंट ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित रियलिटी शो “बिग बॉस” सीजन 18 के साथ होम डेकोर पार्टनर के रूप में अपने जुड़ाव की आधिकारिक घोषणा की है। इस बार बिग बॉस सीजन 18 में बिग बॉस के नए घर का पूरा लुक माईट्राइडेंट के प्रीमियम होम डेकोर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से लैस होगा। यह जानकारी देश के जाने-माने टेक्सटाइल ग्रुप ट्राइडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने मीडिया को दी। माई ट्राइडेंट बिग बॉस के घर की पूरी सजावट को बढ़ाएगा राजिंदर गुप्ता ने कहा कि अपनी तरह की इस पहली साझेदारी में माई ट्राइडेंट की लग्जरी बेडिंग और होम टेक्सटाइल की एक्सक्लूसिव रेंज बिग बॉस के घर की पूरी सजावट को बढ़ाएगी, जिससे दर्शकों को शानदार लग्जरी और स्टाइल का नया लुक मिलेगा। बिग बॉस ने पहली बार किसी होम टेक्सटाइल ब्रांड के साथ साझेदारी की है, जिससे माई ट्राइडेंट को बिग बॉस के घर की आंतरिक सजावट को बदलने में प्रमुख भूमिका निभाने का मौका मिला है। माय ट्राइडेंट लिए एक ऐतिहासिक क्षण रियलिटी टीवी डेकोर में एक नया मानक बनाना यह नई साझेदारी माय ट्राइडेंट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह भारत के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो के दौरान सुर्खियों में रहेगा। पॉप कल्चर और मनोरंजन के पावरहाउस, “बिग बॉस” के साथ जुड़कर, माय ट्राइडेंट इस त्यौहारी सीजन में लाखों परिवारों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है और उन्हें सही समय पर शामिल कर रहा है। माय ट्राइडेंट की चेयरपर्सन नेहा गुप्ता बेक्टर ने कहा, “हम पहली बार बिग बॉस के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। विलासिता और आराम से गहराई से जुड़े एक ब्रांड के रूप में, यह सहयोग हमें यह उजागर करने का अवसर देता है कि हमारा प्रीमियम होम डेकोर कलेक्शन किसी भी स्थान को कैसे बढ़ा सकता है। प्रीमियम होम डेकोर और लग्जरी टेक्सटाइल्स के अग्रणी ब्रांड माईट्राइडेंट ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित रियलिटी शो “बिग बॉस” सीजन 18 के साथ होम डेकोर पार्टनर के रूप में अपने जुड़ाव की आधिकारिक घोषणा की है। इस बार बिग बॉस सीजन 18 में बिग बॉस के नए घर का पूरा लुक माईट्राइडेंट के प्रीमियम होम डेकोर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से लैस होगा। यह जानकारी देश के जाने-माने टेक्सटाइल ग्रुप ट्राइडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने मीडिया को दी। माई ट्राइडेंट बिग बॉस के घर की पूरी सजावट को बढ़ाएगा राजिंदर गुप्ता ने कहा कि अपनी तरह की इस पहली साझेदारी में माई ट्राइडेंट की लग्जरी बेडिंग और होम टेक्सटाइल की एक्सक्लूसिव रेंज बिग बॉस के घर की पूरी सजावट को बढ़ाएगी, जिससे दर्शकों को शानदार लग्जरी और स्टाइल का नया लुक मिलेगा। बिग बॉस ने पहली बार किसी होम टेक्सटाइल ब्रांड के साथ साझेदारी की है, जिससे माई ट्राइडेंट को बिग बॉस के घर की आंतरिक सजावट को बदलने में प्रमुख भूमिका निभाने का मौका मिला है। माय ट्राइडेंट लिए एक ऐतिहासिक क्षण रियलिटी टीवी डेकोर में एक नया मानक बनाना यह नई साझेदारी माय ट्राइडेंट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह भारत के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो के दौरान सुर्खियों में रहेगा। पॉप कल्चर और मनोरंजन के पावरहाउस, “बिग बॉस” के साथ जुड़कर, माय ट्राइडेंट इस त्यौहारी सीजन में लाखों परिवारों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है और उन्हें सही समय पर शामिल कर रहा है। माय ट्राइडेंट की चेयरपर्सन नेहा गुप्ता बेक्टर ने कहा, “हम पहली बार बिग बॉस के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। विलासिता और आराम से गहराई से जुड़े एक ब्रांड के रूप में, यह सहयोग हमें यह उजागर करने का अवसर देता है कि हमारा प्रीमियम होम डेकोर कलेक्शन किसी भी स्थान को कैसे बढ़ा सकता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला की तानिया सोढ़ी कनाडा में विधायक बनी:पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराया, 49 सदस्यों में एकमात्र भारतीय
पटियाला की तानिया सोढ़ी कनाडा में विधायक बनी:पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराया, 49 सदस्यों में एकमात्र भारतीय पटियाला के कौरजीवाला गांव की रहने वाली तानिया सोढ़ी ने कनाडा के ब्रंसविक प्रांत की मॉन्कटन नॉर्थ वेस्ट विधानसभा सीट से कनाडा के पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है। लिबरल पार्टी से चुनाव लड़ रहीं तानिया सोढ़ी को करीब 47% और विपक्षी उम्मीदवार को करीब 43% वोट मिले हैं। वह 49 सदस्यीय विधानसभा में जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं। विधायक की जीत हासिल करने वाली तानिया ब्राह्मण कल्याण बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन और ब्राह्मण कल्याण मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष हरिंदरपाल शर्मा कौरजीवाला की बहू और भारती किसान यूनियन क्रांतिकारी के अध्यक्ष किसान नेता डॉ. दर्शन पाल की भतीजी हैं। तानिया के पति वकील तानिया सोढ़ी के पति नमन शर्मा पेशे से वकील हैं और कनाडा के रहने वाले हैं। पटियाला की इस बेटी की इस उपलब्धि पर उसके पैतृक गांव कौरजीवाला में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
गोल्डन टेंपल पहुंचे सर्वधर्म के गुरू:इंटरफेथ ग्लोबल समिट में लेंगे भाग, इजराइल से आ रहे शाही इमाम, सरबत के भले के लिए अरदास
गोल्डन टेंपल पहुंचे सर्वधर्म के गुरू:इंटरफेथ ग्लोबल समिट में लेंगे भाग, इजराइल से आ रहे शाही इमाम, सरबत के भले के लिए अरदास गुरु नानक साहिब की 555वीं जयंती को समर्पित श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा आयोजित किए जा रहे इंटरफेथ ग्लोबल समिट के अवसर पर विभिन्न धर्मों के नेता आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने गुरुघर में माथा टेककर सरबत के भले की अरदास की इस अवसर पर तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के साथ लिंग रिम पोचे बौद्ध धर्म गुरु (धर्मशाला), उमेर अहमद इलैसी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन, स्वामी चितानंद सरस्वती जी परमार्थ निकेतन ऋषिकेश] आचार्य लोकेश मुनि जैन प्रमुख, ब्रह्मकुमारी बहन हुसैन जी, डॉ. हरमन नोबर्ट ईसाई नेता अपने साथियों सहित श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। इस मौके पर विभिन्न धर्मों के नेताओं ने यह संदेश दिया कि धर्म एकता सिखाता है, धर्म अलगाव नहीं सिखाता। सभी साधु-संतों का एक ही कहना था कि युद्ध की जरूरत नहीं है बल्कि बातचीत से हर मसले का हल निकाला जा सकता है। इजराइल के शाही इमाम भी आ रहे इस मौके पर तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुलंदपुर जालंधर के पास एक जगह है, वहां एक इंटरफेथ काउंसिल है, जिसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधि, धार्मिक नेता आमंत्रित किए गए हैं। उनमें हिंदू धर्म के स्वामी आनंद जी को आ रहे हैं। इस्लाम धर्म के प्रतिनिधि, इजराइल से शाही इमाम और ब्रह्मा कुमारियों से और यहूदी धर्म से और ईसाई धर्म से आए हैं। वे इंटरफेथ सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे हैं। हमने उनसे सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करने का अनुरोध किया था। मंदिर-मस्जिदों पर हमला करना हमारी विरासत नहीं उन्होंने बताया कि वो जताना चाहते थे कि यह सचखंड श्री हरमंदिर साहिब सबके लिए साझी जगह है और यहीं से मानवता की शिक्षा मिलती है। हम शांति के पुजारी हैं। मंदिरों या मस्जिदों पर हमला करना हमारी विरासत नहीं है। हम आज यहां यह दिखाने के लिए लाए हैं कि हम किसी भी तरह से अंधराष्ट्रवाद या गुंडागर्दी में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नैरेटिव बनाया जा रहा है और हम उस नैरेटिव के खिलाफ हैं, इसी मकसद से आज हमने उन्हें सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन कराए हैं और उन्हें वहां की परंपराओं, रीति-रिवाजों, इतिहास और विरासत के बारे में जानकारी दी है। इस अवसर पर ईसाई धर्म के नेता फादर नॉर्बर्ट हरमन ने कहा कि गुरु नानक जी के 555वीं जयंती पर सभी को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हम एक ईश्वर में विश्वास करते हैं और यह ही सच है। सभी धर्मों के गुरु एक मंच पर इस अवसर पर जैन मुनि गुरु ने कहा कि आइए ऐसे समय में जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है और जिस समय यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है। हम पूरी मानवता तक शांति का संदेश पहुंचाएं। इजराइल और फिलीपींस के बीच युद्ध चल रहा है। ऐसे मौके पर अकाल तख्त ने कितनी बड़ी पहल की है और आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की पूर्व संध्या पर सभी धर्मों के धार्मिक गुरुओं की उपस्थिति में ग्लोबल इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन होने जा रहा है जिसमें हमारे अकाल तख्त सर्वोच्च प्रमुख है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, यहूदी सभी धर्म गुरु हमारे साथ हैं, लेकिन वे एक मंच पर आ गए हैं और उनके पास कहने के लिए केवल एक ही बात है। युद्ध, हिंसा और आतंक किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
कीर्तन दरबार की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की
कीर्तन दरबार की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की भास्कर न्यूज | जालंधर श्री गुरु रामदास सेवक जत्था की ओर से श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित 17वां अलौकिक कीर्तन दरबार श्रद्धापूर्वक करवाया जा रहा है। आयोजन 24 अक्टूबर को शाम 5 से रात 11:30 तक छोटी बारादरी, पिम्स मेडिकल कॉलेज की ग्राउंड में होगा। इस संबंध में वीरवार रात को मनजीत सिंह जॉली के निवास पर समीक्षा बैठक हुई। इससे पहले श्री सहज पाठ के भोग डाले गए, उसके बाद सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई शुभदीप सिंह ने गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को आनंद विभोर किया। मंच संचालन रछपाल सिंह ने किया। जॉली ने बताया कि 24 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप नगर कीर्तन के रूप में छोटी बारादरी से कीर्तन दरबार स्थल तक लाए जाएंगे। सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी जत्थे भाई मनिंदर सिंह, भाई हरजिंदर सिंह श्रीनगर वाले, भाई जगजीत सिंह बबीहा, भाई सरबजीत सिंह यूएसए वाले और श्री गुरु रामदास सेवक जत्थे के समूह सदस्य कीर्तन से हाजिरी लगाएंगे। सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी बलजीत सिंह, और अरदासिए भाई गुरचरण सिंह विशेष तौर पर शामिल होंगे। इस बैठक में जोगिंदर सिंह गुंबर, गुरमुख सिंह, रिपुदमन सिंह जॉली, जगमोहन सिंह, गुरदीप सिंह बावा, गगनदीप सिंह गुंबर, परमिंदर सिंह जॉली, जेपीएस अरोड़ा, महिंदर सिंह बेदी, मनजीत सिंह अरोड़ा, बजिंदर सिंह बिंदरा आदि मौजूद रहे।