भास्कर न्यूज | बठिंडा उपभोक्ता की बिजली को लेकर दर्ज कराई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, कितने समय में शिकायत दूर होगी इसकी सटीक जानकारी मोबाइल फोन पर मिलेगी। इसके लिए पीएसपीसीएल की मोबाइल कंज्यूमर सर्विस एप डाउनलोड करनी होगी। पीएसपीसीएल बठिंडा जोन ने बिजली खपतकारों से कंज्यूमर सर्विस एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है। अपनी शिकायत दर्ज करवाने के अलावा कोई भी बड़े फाल्ट के दौरान बिजली की बंद सप्लाई के बारे में भी एप से जानकारी ली जा सकती है। सीनियर कार्यकारी इंजी. वितरण मंडल बठिंडा संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि उपभोक्ता कंज्यूमर सर्विस मोबाइल एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इन नंबरों पर करें शिकायत कंपलेंट सेंटर वितरण मंडल बठिंडा 96461-15200, 96461-15 202, 96461-15203 नोडल कंपलेंट सेंटर – 96461-16971 उप मंडल अफसर टैक्किनल-1, पावर हाउस रोड़ 96461-14541 उप मंडल अफसर, टैक्निकल-2, सिरकी बाजार 96461-14540 संगत- 96461-14543 गोनियाना- 96461-14561 भास्कर न्यूज | बठिंडा उपभोक्ता की बिजली को लेकर दर्ज कराई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, कितने समय में शिकायत दूर होगी इसकी सटीक जानकारी मोबाइल फोन पर मिलेगी। इसके लिए पीएसपीसीएल की मोबाइल कंज्यूमर सर्विस एप डाउनलोड करनी होगी। पीएसपीसीएल बठिंडा जोन ने बिजली खपतकारों से कंज्यूमर सर्विस एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है। अपनी शिकायत दर्ज करवाने के अलावा कोई भी बड़े फाल्ट के दौरान बिजली की बंद सप्लाई के बारे में भी एप से जानकारी ली जा सकती है। सीनियर कार्यकारी इंजी. वितरण मंडल बठिंडा संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि उपभोक्ता कंज्यूमर सर्विस मोबाइल एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इन नंबरों पर करें शिकायत कंपलेंट सेंटर वितरण मंडल बठिंडा 96461-15200, 96461-15 202, 96461-15203 नोडल कंपलेंट सेंटर – 96461-16971 उप मंडल अफसर टैक्किनल-1, पावर हाउस रोड़ 96461-14541 उप मंडल अफसर, टैक्निकल-2, सिरकी बाजार 96461-14540 संगत- 96461-14543 गोनियाना- 96461-14561 पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
50 किलो लाहन और अवैध शराब बरामद, महिला काबू, दूसरा फरार
50 किलो लाहन और अवैध शराब बरामद, महिला काबू, दूसरा फरार भास्कर न्यूज | अमृतसर अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो मामलों 50 किलो लाहन और 22.05 लीटर अवैध शराब बरामद की एक महिला को काबू किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार होने में सफल हो गया। थाना ब्यास की पुलिस ने बताया कि बुधवार को हसनपुर में रेड कर आरोपी महिला राजविंदर कौर को काबू करके 50 किलो लाहन बरामद की गई। इसी तरह, थाना मजीठा की पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी वसण सिंह के घर गांव भंगवां में रेड कर 22.05 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, लेकिन आरोपी घर से फरार होने में सफल हो गया। संबंधित थानों की पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरदासपुर में ढाबा मालिक गिरफ्तार:ट्रक चालकों को बेचता था डोडा पोस्त, ढाबे की आड़ में चला रहा था ड्रग्स कारोबार
गुरदासपुर में ढाबा मालिक गिरफ्तार:ट्रक चालकों को बेचता था डोडा पोस्त, ढाबे की आड़ में चला रहा था ड्रग्स कारोबार गुरदासपुर की धारीवाल पुलिस ने एक ढाबा मालिक को दो किलो डोडा चूरा पोस्त और दो हजार की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना धारीवाल पुलिस की थाना प्रभारी बलजीत कौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरदासपुर रोड पर कोमल नामक एक ढाबा है। जिसका मालिक धर्मिंदर सिंह डोडा चूरा पोस्त बेचने का काम करता है। वह ट्रक चालकों को चुरा पोस्त बेचता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने नारकोटिक्स सेल के सहयोग से आरोपी धर्मिंदर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लिए जाने पर दो किला डोडा पोस्त और दोह जार की ड्रग मनी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी और पूछताछ की जाएगी, ताकि पता चल सके यह कहां से चूरा पोस्त लेकर आता था और कहां-कहां बेचता था।
बरनाला में डिवाइडर से टकराई कार:एक महिला समेत दो की मौत, 2 अन्य घायल, गंगानगर से जा रहे थे चंडीगढ़
बरनाला में डिवाइडर से टकराई कार:एक महिला समेत दो की मौत, 2 अन्य घायल, गंगानगर से जा रहे थे चंडीगढ़ पंजाब में बरनाला में संतुलन बिगड़ने से एक कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से जा टकराई। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल अस्पताल तपा में उपचाराधीन सलविंदर कुमार निवासी गंगानगर ने बताया कि वह आज सुबह अपने भाई कुलविंदर कुमार, भाभी गीता रानी और मां गुरदेव कौर के साथ कार में सवार होकर गंगानगर से चंडीगढ़ जा रहे थे। जब वह बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर तपा के ओवरब्रिज पर पहुंचे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक कुलविंदर कुमार और गुरदेव कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को मिनी सहारा वेलफेयर क्लब और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल तपा में भर्ती कराया गया।