फरीदकोट | घर पर शराब पी रहे पति को मीट गर्म करके नहीं दिया तो उसने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। जैतों के बिशंनदी रोड पर पटवारियां वाली गली निवासी पिंकी ने बताया कि पति बलबीर कुमार कपड़ों की रंगाई और ड्राई क्लीन का काम करता है। 15 जून को पति रात को घर आया और शराब पीने लगा। उसने कई बार उससे मीट गर्म कर मंगवाया। देर रात तक वह शराब पीता और मीट खाता रहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब खाना गर्म करने से इनकार किया तो पति गुस्से में आया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घायल पिंकी को पहले जैतों सिविल अस्पताल, फिर बठिंडा निजी अस्पताल और अब फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में रेफर किया गया है। एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि पिंकी के पेट-छाती समेत 60% हिस्सा झुलसा है। पति फरार है। फरीदकोट | घर पर शराब पी रहे पति को मीट गर्म करके नहीं दिया तो उसने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। जैतों के बिशंनदी रोड पर पटवारियां वाली गली निवासी पिंकी ने बताया कि पति बलबीर कुमार कपड़ों की रंगाई और ड्राई क्लीन का काम करता है। 15 जून को पति रात को घर आया और शराब पीने लगा। उसने कई बार उससे मीट गर्म कर मंगवाया। देर रात तक वह शराब पीता और मीट खाता रहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब खाना गर्म करने से इनकार किया तो पति गुस्से में आया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घायल पिंकी को पहले जैतों सिविल अस्पताल, फिर बठिंडा निजी अस्पताल और अब फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में रेफर किया गया है। एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि पिंकी के पेट-छाती समेत 60% हिस्सा झुलसा है। पति फरार है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जम्मू में खन्ना का फर्जी DSP गिरफ्तार:इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी है आरोपी, स्वतंत्रता दिवस व अमरनाथ यात्रा को लेकर जांच में जुटी पुलिस
जम्मू में खन्ना का फर्जी DSP गिरफ्तार:इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी है आरोपी, स्वतंत्रता दिवस व अमरनाथ यात्रा को लेकर जांच में जुटी पुलिस खन्ना के थाना दोराहा अधीन आते गांव कद्दों के रहने वाले इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी करणवीर शर्मा को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया। करणवीर पंजाब पुलिस का फर्जी डीएसपी बनकर नेहरू पार्क में घूम रहा था। एक अन्य युवक उसके साथ था, जो फिरोजपुर जिले का बताया जा रहा है। श्रीनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर पुलिस आजादी दिवस और अमरनाथ यात्रा से जोड़कर जांच कर रही है कि आखिर वे यहां क्या करने आए थे। क्या किसी प्रकार की बड़ी साजिश तो नहीं थी। बता दें कि करणवीर कबड्डी के नामवर परिवार से है। 8 अगस्त को हुई गिरफ्तारी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर श्रीनगर में घूम रहे पंजाब के इन दोनों युवकों को श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी हो सकती हैं। बुधवार देर रात को डल झील के किनारे स्थित नेहरू पार्क के निकट तैनात पुलिसकर्मियों को दोनों आरोपियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। दोनों पुलिस की वर्दी में थे। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की। दोनों ने पहले खुद को पुलिस अधिकारी बताया, लेकिन जब उनसे पहचान पत्र व बाकी दस्तावेज मांगे गए तो वे उल्टे-सीधे बयान देने लगे। इसके बाद दोनों को नेहरू पार्क थाने ले जाया गया। गनमैन के लिए खुद को करवाई थी फर्जी कॉल खन्ना के दोराहा में भी करणवीर शर्मा का कारनामा सामने आया। इस खिलाड़ी ने गनमैन लेने के लिए खुद को फर्जी कॉल करवाते हुए फिरौती मंगवाई और धमकियां दिलाई थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि आरोपी करणवीर निवासी कद्दों जिम जाता था। जिम में ही उसके साथ लवप्रीत सिंह कसरत करता था। करणवीर सिंह ने लवप्रीत से व्हाट्सएप पर कॉल करवाई और खुद को धमकियां दिलाई थी। जिसके बाद करणवीर ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसकी जान को खतरा है। वह पुलिस विभाग से गनमैन लेना चाहता था। इस शिकायत की जांच सीआईए खन्ना की तरफ से की गई थी। जांच में सहयोग करेगी पंजाब पुलिस तकनीकी तौर पर जांच में सामने आया था कि जिस नंबर से धमकी आई वह विदेशी नंबर लवप्रीत सिंह के पास चलता था। लवप्रीत ने पुलिस के पास बयान दर्ज कराया था कि उसे करणवीर ने जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया था। इसके बाद जनवरी 2024 में करणवीर के खिलाफ दोराहा थाना में केस दर्ज किया गया था। उधर, पायल के डीएसपी निखिल गर्ग ने बताया कि फिलहाल जम्मू पुलिस से उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। जिस प्रकार की जानकारी उनसे मांगी जाएगी, वे अवश्य देंगे। जांच में पंजाब पुलिस पूरा सहयोग देगी।

लुधियाना के जच्चा-बच्चा अस्पताल में हंगामा, VIDEO:नशे में धुत व्यक्ति ने 4 घंटे तक मचाया उत्पात, मरीज के तीमारदारों ने की पिटाई
लुधियाना के जच्चा-बच्चा अस्पताल में हंगामा, VIDEO:नशे में धुत व्यक्ति ने 4 घंटे तक मचाया उत्पात, मरीज के तीमारदारों ने की पिटाई लुधियाना में 5 दिन पहले ही सिविल अस्पताल में अपग्रेडेशन कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया था। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने का दावा किया गया था। लेकिन बीती रात राज अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक शराबी घुस गया। उस शराबी की पत्नी भी प्रसूति वार्ड में भर्ती है। शराबी ने अस्पताल में खूब उत्पात मचाया। मरीजों के परिजनों ने उसकी पिटाई की और सुरक्षा गार्डों को सूचना दी। सुरक्षा गार्डों ने मामले की सूचना रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस कर्मियों ने शराबी को प्रसूति वार्ड से बाहर भी निकाला, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर दोबारा वार्डों में घुस गया। शराबी ने अस्पताल में 4 घंटे तक मचाया ड्रामा सनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी ने बड़े ऑपरेशन के बाद बच्चे को जन्म दिया है। यह व्यक्ति शराब पीकर करीब 4 घंटे से हंगामा कर रहा है। पहले तो उसे नीचे सुरक्षा गार्ड और पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन अब वह दोबारा वार्ड में आया और मेरी पत्नी के पेट पर टांके मारे। जिसके चलते आज लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। अस्पताल प्रशासन को ऐसे लोगों को अंदर नहीं घुसने देना चाहिए। शराबी की पत्नी बोली- पता नहीं किसने पिलाई पति को शराब उधर, हंगामा करने वाले व्यक्ति की पत्नी शिव दुलारी ने कहा कि उसकी भी डिलीवरी हुई है। उसके पति ने शराब पी हुई है। वह हंबड़ा रोड के रहने वाले है। उसे खुद नहीं पता उसके पति को किसने शराब पिला दी है। शराब के नशे में वह हंगामा कर रहा है।

खन्ना में बीएड कॉलेज का विवाद गर्माया:प्रोफेसर को टर्मिनेट करने पर यूनिवर्सिटी ने भेजा नोटिस, चेयरमैन बोले- बेवजह तूल दे रहे विरोधी
खन्ना में बीएड कॉलेज का विवाद गर्माया:प्रोफेसर को टर्मिनेट करने पर यूनिवर्सिटी ने भेजा नोटिस, चेयरमैन बोले- बेवजह तूल दे रहे विरोधी खन्ना की 100 साल से अधिक पुरानी एएस हाई स्कूल खन्ना ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे एएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बीएड) कॉलेज का विवाद गर्मा गया है। गत वर्ष कॉलेज के एक प्रोफेसर को टर्मिनेट करने का पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से सख्त नोटिस लिया गया है। कॉलेज को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। यहां तक कि कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर पीयू ने यह चेतावनी दी है कि क्यों न कॉलेज के दाखिले पर रोक लगा दी जाए। इसे लेकर सोसायटी के सदस्यों और विपक्ष की भूमिका निभाने वालों ने कालेज मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चहेतों को एडजस्ट कर रही मैनेजमेंट- राजेश डाली भाजपा समर्थित प्रोग्रेसिव पैनल ने इसकी निंदा की। पैनल के राजेश डाली ने कहा कि कॉलेजों में योग्य अध्यापकों को हटाकर अपने चहेते लोगों की नियुक्तियां की जा रही हैं। पीयू के नोटिस के बाद अब जो बीएड कॉलेज में बच्चे दाखिला लेंगे उनका भविष्य अधर में लटक सकता है। डाली ने कहा कि 1 सितंबर को मैनेजमेंट सोसायटी के चुनाव घोषित हो चुके हैं। मैनेजमेंट के संविधान मुताबिक कोई प्रधान या महासचिव नहीं है। फिर भी कांग्रेस समर्थित पैनल वाले संविधान की धज्जियां उड़ाकर शिक्षण संस्थानों को डुबाने में लगे हैं। बिना वजह तूल दे रहे विरोधी- चेयरमैन मिंटू सोसायटी के चेयरमैन शमिंदर सिंह मिंटू ने कहा कि प्रोफेसर के मामले में पीयू का नोटिस कोई बड़ा मामला नहीं है। इसे विरोधी जानबूझ कर तूल दे रहे हैं। संस्थानों की बदनामी करने की साजिश है। कानूनी तौर पर इसका जवाब सोमवार को दिया जाएगा। मिंटू ने कहा कि मैनेजमेंट ने प्रोफेसर को एडहॉक पर रखा था। उसकी कार्यशैली ठीक नहीं थी तो मैनेजमेंट ने हटा दिया, जोकि आधिकारिक है। यह है पूरा मामला एएस कॉलेज ऑफ एजूकेशन में प्रोफेसर नवप्रीत सिंह की नियुक्ति 31 मई 2022 को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर की गई थी। जिसे 31 मई 2023 को कॉलेज में गैरहाजिर रहने, कालेज में मोबाइल का प्रयोग करने और कालेज के आगे किसान यूनियन को साथ लेकर धरना देने का दोष लगाकर टर्मिनेट कर दिया गया था। इसके विरोध में प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी में शिकायत दर्ज की है। इसका संतोषजनक जवाब न देने पर अब 16 जुलाई को कालेज को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का आखिरी बार समय दिया गया है।