फरीदकोट | घर पर शराब पी रहे पति को मीट गर्म करके नहीं दिया तो उसने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। जैतों के बिशंनदी रोड पर पटवारियां वाली गली निवासी पिंकी ने बताया कि पति बलबीर कुमार कपड़ों की रंगाई और ड्राई क्लीन का काम करता है। 15 जून को पति रात को घर आया और शराब पीने लगा। उसने कई बार उससे मीट गर्म कर मंगवाया। देर रात तक वह शराब पीता और मीट खाता रहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब खाना गर्म करने से इनकार किया तो पति गुस्से में आया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घायल पिंकी को पहले जैतों सिविल अस्पताल, फिर बठिंडा निजी अस्पताल और अब फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में रेफर किया गया है। एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि पिंकी के पेट-छाती समेत 60% हिस्सा झुलसा है। पति फरार है। फरीदकोट | घर पर शराब पी रहे पति को मीट गर्म करके नहीं दिया तो उसने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। जैतों के बिशंनदी रोड पर पटवारियां वाली गली निवासी पिंकी ने बताया कि पति बलबीर कुमार कपड़ों की रंगाई और ड्राई क्लीन का काम करता है। 15 जून को पति रात को घर आया और शराब पीने लगा। उसने कई बार उससे मीट गर्म कर मंगवाया। देर रात तक वह शराब पीता और मीट खाता रहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब खाना गर्म करने से इनकार किया तो पति गुस्से में आया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घायल पिंकी को पहले जैतों सिविल अस्पताल, फिर बठिंडा निजी अस्पताल और अब फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में रेफर किया गया है। एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि पिंकी के पेट-छाती समेत 60% हिस्सा झुलसा है। पति फरार है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

बच्चे बने पक्षी… ताकि आपको चाइना डोर का खतरा समझा सकें
बच्चे बने पक्षी… ताकि आपको चाइना डोर का खतरा समझा सकें अमृतसर | लॉरेंस रोड चौक पर चाइना डोर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से करवाए गए कार्यक्रम में छोटे बच्चे पक्षियों की वेशभूषा और डोर लपेटकर राहगीरों को चाइना डोर का इस्तेमाल न करने बारे जागरूक किया। इस अवसर पर ट्रैफिक सैल के इंचार्ज एसआई दलजीत सिंह ने कहा कि चाइना डोर बेजुबान पक्षियों के लिए घातक है और इससे मौतें भी हो रही हैं। इस दौरान बच्चों ने हाथों में से नो टू चाइना डोर के पोस्टर लिए हुए थे। -फोटो : हरविंदर संधू

पंजाब का सबसे मंहगा टोल प्लाजा कल से फ्री होगा: लाडोवाल टोल प्लाजा मुलाजिम एसोसिएशन का ऐलान, मांगे न मानने का विरोध
पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने आज से टोल प्लाजा फ्री करने की घोषणा स्थगित कर…

लुधियाना में हर रविवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप:कमीशन न बढ़ने से पीपीडीए में रोष; प्रधान गांधी बोले- 8 साल से नहीं हुई सुनवाई
लुधियाना में हर रविवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप:कमीशन न बढ़ने से पीपीडीए में रोष; प्रधान गांधी बोले- 8 साल से नहीं हुई सुनवाई लुधियाना में पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन (पीपीडीए) ने फैसला किया है कि हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। यह फैसला 18 अगस्त से लागू हो रहा है। सभी ने अपने खर्चों को कम करने के लिए हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है। केंद्र सरकार पिछले 8 सालों से उनका कमीशन नहीं बढ़ा रही है, जिसके चलते अब एसोसिएशन संघर्ष करेगी। फिलहाल 2 फीसदी कमीशन दिया जा रहा है जबकि मांग 5 फीसदी कमीशन की है। 25 अगस्त से पूरे पंजाब में हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पिछले 8 साल से नहीं बढ़ा कमीशन
प्रधान रणजीत सिंह गांधी ने कहा कि समस्त कारोबारी में लोगों की कमीशन बढ़ती है, लेकिन पिछले 8 साल से पेट्रोल पंप मालिकों की कमीशन नहीं बढ़ाई गई। आज 80 रुपए वाली वस्तु 120 रुपए तक पहुंच गई है, लेकिन सरकार तेल विक्रेताओं का कमीशन बढ़ाने पर चुप्पी साध लेती है। अभी फिलहाल खन्ना से लेकर फिल्लोर तक के पेट्रोल पंप रविवार को बंद होगे। कई शहरों से पेट्रोल पंप बंद रखने का समर्थन पत्र भी आ रहे है। पिछले 5 महीने पहले भी पेट्रोल पंप मालिकों ने तेल न खरीद कर हड़ताल की थी। उस समय केंद्र सरकार ने भरोसा दिया था कि चुनाव के बाद उनका कमीशन बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब सरकार फिर से उन्हें नजर अंदाज कर रही है। इमरजेंसी सर्विस रहेगी चालू
गांधी ने कहा कि साप्ताहिक छुट्टी वाले दिन सामाजिक तौर पर इमरजेंसी सर्विस चालू रहेगी। एम्बुलेंस या सरकारी वाहनों को पेट्रोल या डीजल मुहैया करवाया जाएगा। फिलहाल अभी जिला स्तर पर आज बैठक की गई है जल्द ही पंजाब लेवल और राज्य लेवल पर भी बैठकें होगी ताकि पेट्रोल पंप मालिकों का कमीशन बढ़ाया जा सके।