<p style=”text-align: justify;”><strong>Tabrez Rana on Bilawal Bhutto:</strong> पाकिस्तान में पीपल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल समझौता रद्द होने पर खून बहाने की धमकी दी, जिस पर मशहूर शायर रहे मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज मुनव्वर राणा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बिलावल भुट्टो पर हमला बोलते हुए कहा कि जितने बड़े इलाके में वो सियासत करते हैं उतना बड़ा इलाका तो हमारे यहां कुत्तों के पास होता है. यही नहीं उन्होंने साफ कहा कि सिंधु हिन्दुस्तान है और हमारे देश की पहचान है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>तबरेज राणा ने बिलावल भुट्टो की तुलना चूजे से कर दी और कहा कि उसकी इतनी हैसियत नहीं कि वो सिंधु में हमारा ख़ून बहाए.. तबरेज ने कहा- “उस चूजे के अंदर इतना गुरूर इतना घमंड है..जो कहीं स्टैंड नहीं करता..ये उस नदी में हमारा खून बहाएगा इसकी उतनी हैसियत नहीं. जितने बड़े इलाके का ये नेता है..उतना बड़ा इलाका हमारे शहर में कुत्तों के पास होता है. जितने बड़े इलाके में रहकर ये अपनी राजनीति करता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुनव्वर राणा की नज्म का किया जिक्र</strong><br />इस दौरान उन्होंने अपने पिता मुनव्वर राणा की नज्म का जिक्र करते हुए कहा कि “उनकी पुरानी नज्म है जिसे उन्होंने (मुनव्वर राणा) वहां जाकर पढ़ा था उसका मतलब था, सिंधु की सदियों से हमारे देश की पहचान है. ये नदी गुजरे जहां से समझो हिन्दुस्तान है…इस नदी को हरेक कहानी याद है. इसको बचपन याद है..इसको जवानी याद है..ये कहीं लिखती नहीं इसे मुंह जुबानी याद है. ऐ सियासत तेरी हरेक मेहरबानी याद है.. अब नदी को कौन बताए कि ये पाकिस्तान है..ये नदी गुजरे जहां से समझो हिन्दुस्तान है..” </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु समझौते को रद्द कर दिया था, जिसके बाद बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करते हुए सिंधु में भारतीयों का ख़ून बहाने की धमकी दी थी. उन्होंने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि “सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी. सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा या उनका ख़ून बहेगा.” हालांकि अपने इस बयान के एक दिन बाद ही उनके सुर नरम पड़ गए थे और कहा कि पाकिस्तान की ओर से बातचीत का आह्वान किया गया था लेकिन भारत ने उसके प्रयासों को अस्वीकार कर दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/neha-singh-rathore-released-another-video-after-fir-in-lucknow-2933641″><strong>FIR के बाद नेहा सिंह राठौर ने जारी किया एक और वीडियो, कहा- अरे दम है तो जाइये…</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tabrez Rana on Bilawal Bhutto:</strong> पाकिस्तान में पीपल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल समझौता रद्द होने पर खून बहाने की धमकी दी, जिस पर मशहूर शायर रहे मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज मुनव्वर राणा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बिलावल भुट्टो पर हमला बोलते हुए कहा कि जितने बड़े इलाके में वो सियासत करते हैं उतना बड़ा इलाका तो हमारे यहां कुत्तों के पास होता है. यही नहीं उन्होंने साफ कहा कि सिंधु हिन्दुस्तान है और हमारे देश की पहचान है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>तबरेज राणा ने बिलावल भुट्टो की तुलना चूजे से कर दी और कहा कि उसकी इतनी हैसियत नहीं कि वो सिंधु में हमारा ख़ून बहाए.. तबरेज ने कहा- “उस चूजे के अंदर इतना गुरूर इतना घमंड है..जो कहीं स्टैंड नहीं करता..ये उस नदी में हमारा खून बहाएगा इसकी उतनी हैसियत नहीं. जितने बड़े इलाके का ये नेता है..उतना बड़ा इलाका हमारे शहर में कुत्तों के पास होता है. जितने बड़े इलाके में रहकर ये अपनी राजनीति करता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुनव्वर राणा की नज्म का किया जिक्र</strong><br />इस दौरान उन्होंने अपने पिता मुनव्वर राणा की नज्म का जिक्र करते हुए कहा कि “उनकी पुरानी नज्म है जिसे उन्होंने (मुनव्वर राणा) वहां जाकर पढ़ा था उसका मतलब था, सिंधु की सदियों से हमारे देश की पहचान है. ये नदी गुजरे जहां से समझो हिन्दुस्तान है…इस नदी को हरेक कहानी याद है. इसको बचपन याद है..इसको जवानी याद है..ये कहीं लिखती नहीं इसे मुंह जुबानी याद है. ऐ सियासत तेरी हरेक मेहरबानी याद है.. अब नदी को कौन बताए कि ये पाकिस्तान है..ये नदी गुजरे जहां से समझो हिन्दुस्तान है..” </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु समझौते को रद्द कर दिया था, जिसके बाद बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करते हुए सिंधु में भारतीयों का ख़ून बहाने की धमकी दी थी. उन्होंने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि “सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी. सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा या उनका ख़ून बहेगा.” हालांकि अपने इस बयान के एक दिन बाद ही उनके सुर नरम पड़ गए थे और कहा कि पाकिस्तान की ओर से बातचीत का आह्वान किया गया था लेकिन भारत ने उसके प्रयासों को अस्वीकार कर दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/neha-singh-rathore-released-another-video-after-fir-in-lucknow-2933641″><strong>FIR के बाद नेहा सिंह राठौर ने जारी किया एक और वीडियो, कहा- अरे दम है तो जाइये…</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड JNUSU Election Result: जेएनयू में AISA-DSF गठबंधन ने फिर लहराया लाल झंडा, ABVP की 9 साल बाद बड़ी वापसी
बिलावल भुट्टो के बयान पर भड़के मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज, कहा- ‘जितने बड़े इलाके के नेता है उतना तो हमारे कुत्तों…’
