बिलासपुर के पहले पायलट बने पंजगाई के नितीश भारद्वाज:इंदौर में होगी ट्रेनिंग; अभी इंडिगो एयरलाइंस के फ्लाइंग ऑपरेशन में तैनात

बिलासपुर के पहले पायलट बने पंजगाई के नितीश भारद्वाज:इंदौर में होगी ट्रेनिंग; अभी इंडिगो एयरलाइंस के फ्लाइंग ऑपरेशन में तैनात

बिलासपुर के पंजगाई के नितीश भारद्वाज जिले के पहले विमान पायलट बन गए है। सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक के बेटे नितीश का चयन एयर इंडिया में बतौर पायलट सिलेक्शन हुआ है। नितीश ने अपनी 12 की पढ़ाई बरमाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है और टॉपर रहे। नितीश भारद्वाज के पिता बेली राम भारद्वाज सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक ने बताया कि 12वीं करने के बाद नितीश ने एयरोनॉटिकल इंजीनियर के लिए परीक्षा दी और सिलेक्ट हुआ। एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कॉलेज में भी टॉपर रहा था। नितीश भारद्वाज इंडिगो एयरलाइंस में फ्लाइंग ऑपरेशन में कार्यरत है। अब नितीश पाइलट की ट्रेनिंग के लिए एमपी के इंदौर जाएंगे। वहीं उनके पिता ने कहा कि मेहनत का फल मीठा कहा जाता है क्योंकि मेहनत करने से हमें जो परिणाम मिलते हैं, वे हमारे लिए सुखद और संतोषजनक होते हैं। बिलासपुर के पंजगाई के नितीश भारद्वाज जिले के पहले विमान पायलट बन गए है। सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक के बेटे नितीश का चयन एयर इंडिया में बतौर पायलट सिलेक्शन हुआ है। नितीश ने अपनी 12 की पढ़ाई बरमाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है और टॉपर रहे। नितीश भारद्वाज के पिता बेली राम भारद्वाज सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक ने बताया कि 12वीं करने के बाद नितीश ने एयरोनॉटिकल इंजीनियर के लिए परीक्षा दी और सिलेक्ट हुआ। एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कॉलेज में भी टॉपर रहा था। नितीश भारद्वाज इंडिगो एयरलाइंस में फ्लाइंग ऑपरेशन में कार्यरत है। अब नितीश पाइलट की ट्रेनिंग के लिए एमपी के इंदौर जाएंगे। वहीं उनके पिता ने कहा कि मेहनत का फल मीठा कहा जाता है क्योंकि मेहनत करने से हमें जो परिणाम मिलते हैं, वे हमारे लिए सुखद और संतोषजनक होते हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर