बिलासपुर में HRTC बस का प्रेशर-पाइप फटा:पीछे की ओर लुढ़की; दीवार से टकराने के बाद रुकी, यात्रियों में मची चीख-पुकार, 50 लोग  सवार

बिलासपुर में HRTC बस का प्रेशर-पाइप फटा:पीछे की ओर लुढ़की; दीवार से टकराने के बाद रुकी, यात्रियों में मची चीख-पुकार, 50 लोग  सवार

बिलासपुर में बीती शाम को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस का प्रेशर पाइप फट गया। इससे बस असंतुलित हो गई और सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 50 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह हादसा बंदला-ब्रह्मपुखर मार्ग पर सोमवार शाम के वक्त पेश आया। प्रेशर पाइप फटने के बाद बस पीछे की और लुढ़कने लगी। तब बस में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिए चीख-पुकार मची। चालक की सूझबूझ से बस दीवार से टकराने के बाद रुक गई और बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया और HRTC प्रबंधन ने दूसरी बस भेजकर यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाया। खराब बस की मौके पर मरम्मत की जा रही है। बिलासपुर में बीती शाम को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस का प्रेशर पाइप फट गया। इससे बस असंतुलित हो गई और सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 50 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह हादसा बंदला-ब्रह्मपुखर मार्ग पर सोमवार शाम के वक्त पेश आया। प्रेशर पाइप फटने के बाद बस पीछे की और लुढ़कने लगी। तब बस में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिए चीख-पुकार मची। चालक की सूझबूझ से बस दीवार से टकराने के बाद रुक गई और बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया और HRTC प्रबंधन ने दूसरी बस भेजकर यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाया। खराब बस की मौके पर मरम्मत की जा रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर