<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Death Case: </strong>राजस्थान के डीग जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक तीन साल की लड़की की मौत हो गई. राजस्थान के डीग जिले में 3 साल की बच्ची बिल्ली से डरकर पास रखे गर्म दूध के बर्तन में गिर गई. बुरी तरह झुलसी बच्ची की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बच्ची सारिका को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था जहां बुधवार रात को उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. कामां की पुलिस ने यह बताया कि बच्ची के पिता जम्मू में सेना में तैनात हैं. और वह आज अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है. पुलिस ने यह बताया कि घटना 25 मार्च की शाम की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गर्म दूध के बर्तन से टकराकर गिरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सारिका के दादा हरिनारायण ने संवाददाताओं को यह भी बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन में चूल्हे के पास रख दिया था. तभी छत पर अचानक एक बिल्ली आ गई. उन्होंने यह भी बताया कि बिल्ली को देखकर सारिका पीछे मुड़ी और भागने लगी जिसकी वजह से वह गर्म दूध के बर्तन से टकराकर उसमें गिर गई थी. परिजनों ने उसे कामां के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने सार‍िका को प्राथम‍िक उपचार देकर जिला हॉस्पिटल रेफर कर द‍िया था. जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया था और फिर वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन उसका शरीर बहुत ज्यादा जल गया था, जिसके कारण इलाज के दौरान ही सार‍िका ने दम तोड़ दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढें</strong>-</p>
<p class=”abp-article-title” style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bhartiya-dharm-sansad-saint-sushil-goswami-attended-roja-iftar-in-ajmer-sharif-2913206″>अजमेर शरीफ दरगाह में इफ्तार, भारतीय धर्म संसद के अध्यक्ष सुशील गोस्वामी बोले, ‘हमारा DNA एक है'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Death Case: </strong>राजस्थान के डीग जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक तीन साल की लड़की की मौत हो गई. राजस्थान के डीग जिले में 3 साल की बच्ची बिल्ली से डरकर पास रखे गर्म दूध के बर्तन में गिर गई. बुरी तरह झुलसी बच्ची की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बच्ची सारिका को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था जहां बुधवार रात को उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. कामां की पुलिस ने यह बताया कि बच्ची के पिता जम्मू में सेना में तैनात हैं. और वह आज अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है. पुलिस ने यह बताया कि घटना 25 मार्च की शाम की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गर्म दूध के बर्तन से टकराकर गिरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सारिका के दादा हरिनारायण ने संवाददाताओं को यह भी बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन में चूल्हे के पास रख दिया था. तभी छत पर अचानक एक बिल्ली आ गई. उन्होंने यह भी बताया कि बिल्ली को देखकर सारिका पीछे मुड़ी और भागने लगी जिसकी वजह से वह गर्म दूध के बर्तन से टकराकर उसमें गिर गई थी. परिजनों ने उसे कामां के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने सार‍िका को प्राथम‍िक उपचार देकर जिला हॉस्पिटल रेफर कर द‍िया था. जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया था और फिर वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन उसका शरीर बहुत ज्यादा जल गया था, जिसके कारण इलाज के दौरान ही सार‍िका ने दम तोड़ दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढें</strong>-</p>
<p class=”abp-article-title” style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bhartiya-dharm-sansad-saint-sushil-goswami-attended-roja-iftar-in-ajmer-sharif-2913206″>अजमेर शरीफ दरगाह में इफ्तार, भारतीय धर्म संसद के अध्यक्ष सुशील गोस्वामी बोले, ‘हमारा DNA एक है'</a></strong></p> राजस्थान सपा सांसद के आवास पर हुए हमले के बाद आगरा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव, BJP को सुनाई खरी-खरी
बिल्ली से डरकर भागी, गर्म दूध में गिरी, राजस्थान में 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
