बिहार के राजगीर को नई सौगात, 14 टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप; जानें तारीख वेन्यू समेत सारी डिटेल्स

बिहार के राजगीर को नई सौगात, 14 टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप; जानें तारीख वेन्यू समेत सारी डिटेल्स

<p style=”text-align: justify;”><strong>Womens Kabaddi World Cup Bihar Rajgir:</strong> बिहार का राजगीर शहर भारत का नया ‘स्पोर्ट्स हब’ बनता जा रहा है. पिछले साल इसी शहर ने महिला एशियाई हॉकी <a title=”चैंपियंस ट्रॉफी” href=”https://www.abplive.com/topic/champions-trophy-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>चैंपियंस ट्रॉफी</a> का सफल आयोजन किया था. अब राजगीर में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है, जो 1-10 जून तक खेला जाएगा. इस विश्व कप टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एमेच्योर कबड्डी महासंघ और बिहार खेल राज्य प्राधिकरण के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इस दौरान भारत की महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु और उपकप्तान पुष्पा राणा भी मौजूद रहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह विश्व कप टूर्नामेंट राजगीर स्थित स्टेट स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 14 टीम भाग लेंगी. वर्ल्ड कप में दावेदारी पेश करने वाली 14 टीम भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या और यूगांडा हैं. बता दें कि इस समझौते पर एमेच्योर कबड्डी महासंघ के सचिव जीतेंद्र प्राण सिंह ठाकुर के अलावा बिहार खेल राज्य प्राधिकरण के सीईओ रवीन्द्रन शंकरन ने हस्ताक्षर किए.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>फ्री में मिलेंगे टिकट</h4>
<p style=”text-align: justify;”>रवीन्द्रन शंकरन ने उत्साह जताया कि राजगीर में महिला विश्व का आयोजन होना बिहार के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने यह भी बताया कि सभी दर्शक फ्री में मैदान में बैठकर लाइव मैचों का आनंद ले पाएंगे. हालांकि टिकटों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होगा. जो लोग टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे, उनके लिए मैदान के बाहर बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के डायरेक्टर तेजस्वी सिंह गहलोत ने खेलों के क्षेत्र में बिहार के बढ़ते हुए कद की सराहना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार के लोग कबड्डी के खेल के प्रति खूब सारा समर्थन दिखाएंगे. उन्होंने कहा, “बिहार की कबड्डी टीम जूनियर लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और ट्रेनिंग भी बढ़िया चल रही है. उम्मीद है कि सीनियर लेवल पर भी टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”रोबॉट वाला कुत्ता करेगा IPL में नौकरी! दो टांगों पर खड़ा होकर करता है इंसानों जैसा बर्ताव; मजेदार फीचरों से लैस” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/bcci-introduce-robot-dog-ipl-broadcast-team-hardik-pandya-axar-patel-shocked-ipl-2025-video-viral-2924277″ target=”_self”>रोबॉट वाला कुत्ता करेगा IPL में नौकरी! दो टांगों पर खड़ा होकर करता है इंसानों जैसा बर्ताव; मजेदार फीचरों से लैस</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Womens Kabaddi World Cup Bihar Rajgir:</strong> बिहार का राजगीर शहर भारत का नया ‘स्पोर्ट्स हब’ बनता जा रहा है. पिछले साल इसी शहर ने महिला एशियाई हॉकी <a title=”चैंपियंस ट्रॉफी” href=”https://www.abplive.com/topic/champions-trophy-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>चैंपियंस ट्रॉफी</a> का सफल आयोजन किया था. अब राजगीर में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है, जो 1-10 जून तक खेला जाएगा. इस विश्व कप टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एमेच्योर कबड्डी महासंघ और बिहार खेल राज्य प्राधिकरण के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इस दौरान भारत की महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु और उपकप्तान पुष्पा राणा भी मौजूद रहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह विश्व कप टूर्नामेंट राजगीर स्थित स्टेट स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 14 टीम भाग लेंगी. वर्ल्ड कप में दावेदारी पेश करने वाली 14 टीम भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या और यूगांडा हैं. बता दें कि इस समझौते पर एमेच्योर कबड्डी महासंघ के सचिव जीतेंद्र प्राण सिंह ठाकुर के अलावा बिहार खेल राज्य प्राधिकरण के सीईओ रवीन्द्रन शंकरन ने हस्ताक्षर किए.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>फ्री में मिलेंगे टिकट</h4>
<p style=”text-align: justify;”>रवीन्द्रन शंकरन ने उत्साह जताया कि राजगीर में महिला विश्व का आयोजन होना बिहार के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने यह भी बताया कि सभी दर्शक फ्री में मैदान में बैठकर लाइव मैचों का आनंद ले पाएंगे. हालांकि टिकटों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होगा. जो लोग टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे, उनके लिए मैदान के बाहर बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के डायरेक्टर तेजस्वी सिंह गहलोत ने खेलों के क्षेत्र में बिहार के बढ़ते हुए कद की सराहना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार के लोग कबड्डी के खेल के प्रति खूब सारा समर्थन दिखाएंगे. उन्होंने कहा, “बिहार की कबड्डी टीम जूनियर लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और ट्रेनिंग भी बढ़िया चल रही है. उम्मीद है कि सीनियर लेवल पर भी टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”रोबॉट वाला कुत्ता करेगा IPL में नौकरी! दो टांगों पर खड़ा होकर करता है इंसानों जैसा बर्ताव; मजेदार फीचरों से लैस” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/bcci-introduce-robot-dog-ipl-broadcast-team-hardik-pandya-axar-patel-shocked-ipl-2025-video-viral-2924277″ target=”_self”>रोबॉट वाला कुत्ता करेगा IPL में नौकरी! दो टांगों पर खड़ा होकर करता है इंसानों जैसा बर्ताव; मजेदार फीचरों से लैस</a></strong></p>  स्पोर्ट्स आकाश आनंद को फिर मिलेगा मायावती का आशीर्वाद? भतीजे ने भावुक अपील कर BSP चीफ से मांगी माफी